सेमलिया काजी में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन

केंद्र सरकार की योजनाओं की दी जानकारी, आमजन से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील
सेमलिया काजी (शाहरुख रज़ा)-विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज मल्हारगढ़ विधानसभा के ग्राम सेमलिया काजी में भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व लाभार्थियों के विभिन्न योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ,विकसित भारत संकल्प यात्रा का ध्येय हर उस व्यक्ति तक पहुंचने का है,जो किसी कारणवश भारत सरकार की योजनाओं से वंचित रहा है,आज भारत प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है। हमारे प्रमुख स्तंभ ‘युवा,महिला,किसान और गरीब’ को सशक्तिकरण और स्वावलंबन प्रदान करने को समर्पित यह संकल्प यात्रा जन-जन के नवजागरण का संदेश बनी है,विकसित भारत संकल्प यात्रा के इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा धुंधड़का मंडल अध्यक्ष जीवन शर्मा ने उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की व लाभार्थियों को अनेक योजनाओं के स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए,इस दौरान भाजपा धुंधड़का मंडल महामंत्री व यात्रा प्रभारी देवीलाल सिसोदिया,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष व यात्रा प्रभारी दशरथ जाट,मंडल उपाध्यक्ष रुघनाथ सिंह चंद्रावत,पुष्कर बैरागी,भेरूलाल सेन,राजेश धाकड़,जिला आईटी विभाग प्रभारी जितेंद्र शर्मा,किसान मोर्चा जिला मंत्री गोपाल गुजरिया,सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर परमार,जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रेमसिंह पवार,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह ,अंत्योदय प्रकोष्ठ मंडल संयोजक कैलाश मालवीय,मंडल सोशल मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र परिहार,सेमलिया काजी सरपंच पेमाबाई भारत दास बैरागी ,कुंचडोद सरपंच कारूलाल भील,उपसरपंच बिहारी गोयल एवं समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता ग्राम पंचायत सचिव प्रहलाद वर्मा, रोजगार सहायक रामनिवास परिहार, पुलिस व प्रशासन से समस्त अधिकारी उपस्थित रहे ।