घटनाचित्तौड़गढ़राजस्थान
चित्तौड़गढ़ दुर्ग की तलहटी के पास जंगल में मिली दलौदा के दिलीप पाटीदार की लाश
वोटर कार्ड से हुई पहचान
चित्तौड़ दुर्ग की तलहटी के पास पहाड़ी इलाके में एक युवक की लाश मिली है। युवक मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का निवासी है। उसके सिर पर हल्की चोट का भी निशान है। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को जिला हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान करने के बाद पुलिस ने परिजनों को भी सूचना दी। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
युवक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला जिससे उसकी पहचान गौतम नगर, दलौदा चौपाटी, दलोदरेल, मंदसौर निवासी दिलीप (35) पुत्र छगनलाल पाटीदार के रूप में हुई।