सामाजिकमंदसौर जिलासीतामऊ

श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज कि बैठक भादवा माता में संपन्न, बैठक में कई निर्णय लिए गए, वहीं विवाह सम्मेलन के पंजीयन भी शुरू 

श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज कि बैठक भादवा माता में संपन्न, बैठक में कई निर्णय लिए गए, वहीं विवाह सम्मेलन के पंजीयन भी शुरू 

सीतामऊ । मदन 31/08/2025 को श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज धर्मशाला भादवामाता समिति की मीटिंग का आयोजन रखा गया। जिसमें सामूहिक विवाह सम्मेलन  30/11/ 2025 को तय किया गया है। श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज के होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के पंजीयन भी शुरू कर दिए हैं,  सामूहिक विवाह सम्मेलन के निम्नानुसार समिति पदाधिकारी मनोनीत किए गए हैं।, संरक्षक गण श्री रघुवीर पिता श्री भंवरलाल शर्मा बरडिया जागीर2 श्री भेरुलाल पिताश्री सुखराम दधीचि सावन, श्री जगदीश पिताश्री मोहनलाल शर्मा सावन, श्री किशनलाल पिताश्री भंवरलाल शर्मा गिरदोड़ाअध्यक्ष श्री मांगीलाल पिताश्री बापू लाल शर्मा डांगडी कोषाध्यक्ष, 6 श्री रामचंद्र पिताश्री ओंकारलाल शर्मा नलखेड़ा, उपाध्यक्ष, 7 श्री ओमप्रकाश पिताश्री गोविंद राम शर्मा सिद्धपुरा0 श्री मनोज कुमार पिताश्री मांगीलाल शर्मा मनासा, श्री राजेंद्र कुमार पिता श्री रामचंद्र शर्मा सावन, श्री श्याम पिताश्री हीरालाल शर्मा मऊखेड़ा, सचिव , श्री चैनराम पिताश्री मोडीराम शर्मा विसलवास, श्री सावनकुमार पिताश्री राधेश्याम शर्मा नीमच मीडिया प्रभारी13 श्री संजय पिताश्री विनोदकुमार शर्मा भाटखेड़ी 14 श्री बंटी पिताश्री रमेशचंद्र शर्मा नलखेड़ा सदस्य15 श्री बलवंत पिता श्री केशूराम शर्मा सावन।4 सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए इच्छुक . विवाह के जोड़े आदि का पंजीयन करने हेतु निम्नलिखित महानुभावों से संपर्क किया जा सकता हैं। श्री गोविंदप्रसाद पिता श्री बिहारी लाल शर्मा आंतरी मो..9575827445– श्री रघुवीर पिताश्री भंवरलाल शर्मा बर्डीया जागीर मो…8319631484—श्री रामेश्वर पिताश्री नागुलाल शर्मा मऊखेड़ा मो… 99076991704 श्री अर्जुन कुमार पिताश्री राधेश्याम शर्मा बरुखेड़ा मो… 9826788865,- -श्री किशनलाल पिताश्री भंवर लाल शर्मा गिरदौड़ा मो… 9926052805,  सामूहिक विवाह सम्मेलन में श्री विनोद कुमार पिताश्री मदनलाल शर्मा दलोदा द्वारा भोजन की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी।

1 भोजन में पुड़ी , दाल , सेव , नुकती।, 2 सुबह पोहा नाश्ता की व्यवस्था रहेगी।, 3 पूजन व हवन सामग्री की व्यवस्था रहेगी।, 4 गैस व लकड़ी आदि की व्यवस्था रहेगी।रसोई बनाने व परोसने आदि की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।, अन्य व्यवस्था जैसे टेंट , लाइट , बैंड बाजा , आदि की व्यवस्था समिति द्वारा रहेगी।,  श्री विनोद कुमार पिताश्री मदन लाल शर्मा दलोदा द्वारा श्री मारू औदिच्य जोधपुरा ब्राह्मण समाज के व्यस्क युवक युवती परिचय सम्मेलन 15 जनवरी 2026 को दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाना भी तय किया गया है इसके उपरोक्त भोजन व्यवस्था भी श्री विनोद कुमार शर्मा की ओर से होगी।मंच व टेंट की व्यवस्था भी उनकी रहेगी।

अध्यक्ष द्वारा द्वारा अन्य प्रस्ताव नहीं होने से समिति द्वारा मीटिंग का समापन किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}