अभिनन्दन ट्रॉफी विजेता राजनगर इलेवन व उपविजेता मानपुरा टीम रही

सीतामऊ अभिनन्दन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन हुआ
सीतामऊ – अभिनंदन खेल क्लब के तत्वाधान में आयोजित भव्य 9 दिवसीय अभिनंदन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमे मुख्य आतिथ्य सांसद सुधीर गुप्ता,विधायक हरदीप सिंह डग,जिला योजना समिति सदस्य अनिल पांडे, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रमसिंह महुवा,भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ ,नप.अध्यक्ष मनोज शुक्ला,उपाध्यक्ष सुमित रावत, जनपद सभापति कन्हैया राठौर,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष छोटूसिंह राठौर, नप पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गिरोठिया,भाजपा कोषाध्यक्ष सोनू जैन,विधायक प्रतिनिधि द्वय दिलीपसिंह लोगनी पुरनदास बैरागी,महामंत्रीद्वय जितेंद्र बामनिया जितेंद्रसिंह तोमर,अजा मंडल अध्यक्ष रमेश परमार, युवा मंडल अध्यक्ष सुनील बड़ोदिया,नप.समस्त वर्तमान व पूर्व पार्षदगण व प्रतिनिधिगण महेश सोनी,राजेन्द्र राठौड़, दिनेश वर्मा, मुकेश चौरड़िया, मांगीलाल चावड़ा, अरूण जैन,रामनिवास केरवा,राजेश पालीवाल नवीन द्विवेदी, गुरुकृपा संचालक नरेंद्र जैन, युवा समाजसेवी उत्सव जैन,भाजपा समस्त मोर्चा मंडल प्रकोष्ठ वरिष्ठ युवा पदाधिकारीगण रोहित गुप्ता,ऋतुराज सिंह पतलासी,रोहित सोनी,रोहित द्विवेदी, जनप्रतिनिधियों,सीतामऊ समस्त वरिष्ठ,युवा,खेल खिलाड़ियों, समाज प्रमुखों,की उपस्थिति में भव्य समापन हुआ ,अभिनंदन ट्रॉफी विजेता राजनगर इलेवन बनी व उपविजेता मानपुरा इलेवन रही,मेन ऑफ द सीरीज संस्कार बने,अभिनन्दन खेल क्लब अध्यक्ष विवेक सोनगरा द्वारा जानकारी दी गई कि टूर्नामेंट 9 दिवसीय चला जिसमे 16 मुख्य टीमो ने भाग लिया,व मैत्रिक मुकाबले भी स्वास्थ विभाग,जनपद पंचायत, पत्रकार पुलिस इलेवन, नप. इलेवन,जनसेवा मित्र इलेवन, सीतामऊ महाविद्यालय इलेवन,मंडल इलेवन,विकासखण्ड इलेवन, टीमो के मध्य मैच खेले गए,एवं समिति द्वारा टीमो व खिलाड़ियों को पुरुस्कृत भी किया,खेल आयोजन में प्रशानिक अधिकारीयों मुख्यनप.जीवनराय माथुर,बीएमओ सूरा,थानाप्रभारी किशोर पाटन,बीईओ नागूलाल मालवीय, श्रीराम विद्यालय प्राचार्य रंजन पांडे, सहभागिता रही, अभिनंदन ट्रॉफी समापन अवसर पर आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खेल खिलाड़ियों को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया,टूर्नामेंट आयोजन अभिनंदन समिति अध्यक्ष विवेक सोनगरा ने टूर्नामेंट खेल प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सम्माननीय समस्त वरिष्ठजन, नागरिकों सभी सीनियर व जूनियर खेल खिलाड़ियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगर परिषद प्रशानिक व स्वछता टीम, खेल मैदान पर प्रतिदिन पधारे सम्माननीय खेलप्रेमियों दर्शकगणों ,समस्त पत्रकार गणों,पुलिस प्रशासन, नगर नागरिक जनों,खेल आयोजन को सफल एवं ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी का आत्मीय आभार व्यक्त किया गया एवं भविष्य में भी अभिनंदन खेल क्लब सीतामऊ के तत्वाधान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहेंगे।