मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक 3 तारीख को जबलपुर में
===================
वीरांगना रानी को करेगे नमन, समीक्षा बैठक, जन आभार यात्रा के साथ विकास कार्यों की देंगे सौगातें
पुलिस-प्रशासनिक हुआ अलर्ट, तैयारियां तेज
जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का तीन जनवरी को जबलपुर दौरा प्रस्तावित है। श्री यादव की जबलपुर में पहली कैबिनेट मीटिंग शक्ति भवन रामपुर में होने वाली है। सीएम मोहन भंवरताल उद्यान में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करनेते हुए नमन करने के बाद प्रशासनिक समीक्षा के साथ जन आभार यात्रा निकलने के साथ गैरीसन ग्राउंड मेंं मुख्यमंत्री विकास कार्यों की सौगातें देंगे। इसके साथ कार्यकर्ताओं से भी भेंट करेंगे। श्री यादव के साथ दिग्गज नेताओं का भी शहर में डेरा होगा। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे है। सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की तैयारियों में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए है।
कब कहां पहुंचेंगेे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार सुबह 10.30 बजे भोपाल से डुमना एयरपोर्ट आगमन होगा। सुबह 10.50 बजे भंवरताल उद्यान में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचेंगे। होटल कलचुरी में दोपहर 11.15 बजे से दोपहर 12 तक कानून व्यवस्था की संभागीय समीक्षा बैठक एवं दोपहर 12 बजे से 1.45 बजे तक विकास कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक करेगे। दोपहर 2.45 बजे से जन आभार यात्रा निकालेगी। दोपहर 3.15 बजे से गैरिसन ग्राउंड में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। शाम 4.15 बजे से गैरिसन ग्राउंड में स्थानीय कार्यकत्र्ताओं से चर्चा करेंगे। शाम पाँच बजे शक्ति भवन बोर्ड रूम में कैबिनेट की बैठक होगी।
व्यवस्थाएं देखी, जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी 3 जनवरी को प्रस्तावित जबलपुर प्रवास को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर सभागार में उनके कार्यक्रमों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कार्यक्रमों के स्वरूप तथा विभागीय एजेंडे पर चर्चा की गई। इस दौरान विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, संतोष बरकड़े के साथ प्रभात साहू, रानू तिवारी, आशीष दुबे सहित प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इसी प्रकार प्रशासनिक अमले ने कार्यक्रम स्थल में जाकर व्यवस्थाएं देखी।
2019 में कमलनाथ सरकार ने की थी मीटिंग
विदित हो कि कमलनाथ सरकार ने फरवरी 2019 में पहली कैबिनेट मीटिंग जबलपुर में की थी। अब मोहन सरकार भी पहली कैबिनेट मीटिंग जबलपुर में करने जा रही है। जिसको लेकर तैयारियां जोरो से चल रही है।
कार्यक्रम स्थलों में होगा पुलिस पहरा
मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगम के चलते डुमना एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पुलिस का सख्त पहरा होगा। चप्पे-चप्पे पर पैनी नजरें रखी जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवानों की तैनाती सादे कपड़ों में भी होगी ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा ऊंची बिल्डिंगों पर भी जवानों का पहरा होगा। इसी प्रकार ड्रोन और सीसीटीव्ही कैमरों से भी पैनी निगरानी की जाएगी।
जिनके सूची में नाम केवल उन्हेें मिलेगा प्रवेश
सीएम से मिलने वाले वालों की सूची बना ली गई है। बताया जाता है कि सूची में जिनके नाम होगेे केवल उन्हें ही सीएम से मिलने की अनुुमति होगी। वहीं पुलिस प्रशासन यातायात, सुरक्षा एवं व्यवस्था चाक चौबंध बनाने की तैयारियों में जुट हुआ है।