मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्वाचन संपन्न

मंदसौर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मार्गदर्शन में शासन से मान्यता प्राप्त संगठन मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के त्रैवार्षिक निर्वाचन विगत दिवस 27 एवं 28 जनवरी 2024 को संपन्न हुए, सरस्वती शिशु मंदिर शिवाजी नगर भोपाल में प्रांतीय महासभा के उपवेशन में निर्वाचन अधिकारी हिम्मतसिंह जैन ने सर्वसम्मति से डा. क्षत्रवीर सिंह राठौड़ भोपाल को प्रांतीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता सागर को प्रांतिय महामंत्री ,विनोद कुमार पुनी नीमच को प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं 6 उपाध्यक्ष व 6 सचिव कुल 15 पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किया। नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष ने अपनी कार्यसमिति का विस्तार करते हुए,रामचंद्र मालवीय मंदसौर को सह प्रांतीय मिडिया प्रमुख कुसुम शर्मा को सह प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ प्रमुख सहित लगभग 15 पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की गई। अखिल भारतीय संगठन मंत्री महेंद्र कपुर द्वारा हिम्मतसिंह जैन, नीमच को प्रांतिय संगठन मंत्री सहित तीन सह संगठन मंत्रीयों की घोषणा की गई। उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उपरोक्त सभी को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।