नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 दिसम्बर 2023

/////////////////////////////////////

 

केंद्र व राज्‍य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का  लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे-विधायक श्री सखलेचा

डीकेन व मोरवन में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित

नीमच 29 दिसम्‍बर 2023,  केंद्र व राज्‍य सरकार व्‍दारा संचालित सभी जनकल्‍याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्‍यक्ति को मिले। लोग जागरूक होकर योजनाओं कालाभ उठाये। इसी उद्देश्‍य को लेकर विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है।यात्रा के दौरान गांव-गांव, शहर- शहर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है। योजनाओं के लाभसे वंचित हितग्राही शासन की योजनाओं का लाभ उठाए। यह बात विकसित भारत संकल्‍प यात्राके शिविर में डीकेन में विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कही। कार्यक्रम की अध्‍यक्षता नगरपरिषद अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार पाटीदार ने की। द्वारकापुरी  धर्मशाला डीकेन में आयोजित इसशिविर में एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर एवं विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीउपस्थित थे। शिविर में विधायक श्री सखलेचा ने उपस्थितजनों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरणकरने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर उज्‍जवला योजना केहितग्राहियों को घरेलु गैस सिलेण्‍डर भी वितरित किए गए तथा विभिन्‍न योजनाओं के पात्रहितग्राहियों को लाभ पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन पार्षद श्री दिनेश पाटीदार नेकिया।
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती कर्माबाई मकोडिया एवं पार्षदगण अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के साथ सेल्फी पाइंट पर उपस्थित जनों व्‍दारा सेल्‍फी भी ली गई। कार्यक्रम  में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्‍तुत किए गए। आईईसीवेन व्‍दारा केंद्र सरकार की योजनाओं परआधारित फिल्‍मों का प्रदर्शन भी किया गया। साथ ही ड्रोन का प्रदर्शन भी किसानों और ग्रामीणोंके समक्ष किया गया।
जावद क्षेत्र के मोरवन में भी शुक्रवार को विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की गई। इस मौके पर विधायक श्री सखलेचा व्‍दारा लाडली लक्ष्‍मी योजना के लाभ पत्र एवं स्‍वस्‍थ बालक, बालिका स्‍पर्धा के हितग्राहियों कोपुरस्‍कार भी वितरित किए गए।

==========

नशा मुक्ति अभियान पर जागरूकता चर्चा संपन्न

नीमच 29 दिसम्‍बर 2023, नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत गत दिवस रेडक्रॉस नशामुक्ति केंद्र द्वारा रेडक्रॉस प्रशासक एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना केनिर्देशन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिरदोडा के विद्यार्थियों को और ग्राम वासियों के लिएनशामुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता चर्चा का आयोजित की गई। जिसमें नशामुक्ति केंद्रके परियोजना अधिकारी श्री सुनील तिवारी, मनोवैज्ञानिक श्री जीवन तिवारी के ने नशे के दुष्परिणामोंऔर नशामुक्ति केंद्र की भर्ती प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से बताया और सभी को नशा नहींकरने की शपथ दिलाई। साथ ही नशा मुक्ति से संबंधित स्टीकर भी चिपकाए। उक्त कार्यक्रम मेंविद्यालय के प्राचार्य और स्टाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका उपस्थित थी। कार्यक्रम में जनअभियान परिषद द्वारा संचालित एमएसडब्ल्यू की छात्रा प्रतिभा रावल का विशेष सहयोग रहा।

==================

आज इन गांवों में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का आयोजन

नीमच 29 दिसम्बर 2023, जिले में आयोजित की जा रही विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के क्रम में आज 30 दिसम्‍बर 2023 को मनासा विधानसभा क्षेत्र के गांव जन्‍नौद, दुधलई एवं खेतपालिया मेंविकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। जावद विधानसभा क्षेत्र के खोर, दामोदरपुराएवं केशरपुरा में आज 30 दिसम्‍बर को विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित होगी। नीमचविधानसभा क्षेत्र के गांव चीताखेडा एवं दलपतपुरा में शनिवार को विकसित भारत संकल्‍प यात्राआयोजित की जा रही है। यात्रा के नोडल अधिकारी श्री भगवान सिह अर्गल ने अधिकाधिक ग्रामीणोंसे उक्‍त गांवों में आयोजित यात्रा एवं शिविर उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाने का आगृहकिया है।
नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा:-जिले में आयोजित की जा रही विकसित भारतसंकल्प यात्रा के क्रम में जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी विकसित भारत संकल्‍प यात्राएंआयोजित की जा रही है। इस मौके पर आयोजित शिविर में आईईसी वेन के माध्‍यम से केन्‍द्रसरकार की विभिन्‍न योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित फिल्‍मों का प्रदर्शन भी किया जा रहाहै। इसी क्रम में नगरीय क्षेत्र नीमच के इन्दिरा नगर मांगलिक भवन में 30 दिसम्‍बर को,अम्‍बेडकर कालोनी में 30 दिसम्‍बर को मूलचंद हाईस्‍कूल बघाना में 31 दिसम्‍बर 2023, बंगलानम्‍बर-60 शिवमंदिर क्षेत्र में 31 दिसम्‍बर को, विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजत की जा रहीहै। नगर परिषद जीरन में एक जनवरी 2024 को, रामपुरा में एक जनवरी 2024 मनासा में 2जनवरी को, कुकडेश्‍वर में 2 जनवरी को, अठाना में 3 जनवरी को नगर परिषद नयागॉव में 3जनवरी 2024 व सरवानिया महाराज में 4 जनवरी 2024 को विकसित भारत संकल्प यात्रा काआयोजन किया जा रहा है।

=====================

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प पूरा करेंगे- सांसद श्री गुप्‍ता
कुचडौद एवं रावणरूण्‍डी में विकसित भारत संकल्‍प यात्रा सम्‍पन्‍न

नीमच 29 दिसम्बर 2023, प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में महिलाओं, किसानों,युवाओं और गरीबों के कल्‍याण का संकल्‍प पूरा किया जावेगा। इसी उद्देश्‍य को ध्‍यान मेंरखकर विकसित भारत संकल्‍प यात्रा आयोजित की जा रही है। यह बात सांसद श्री सुधीरगुप्‍ता ने शुक्रवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुचडौद एवं नीमच नगरीय क्षेत्र केरावणरूण्‍डी में आयोजित विकसित भारत संकल्‍प यात्रा को मुख्‍य अतिथि के रूप में संबोधितकरते हुए कही।
इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, नीमच नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वातिचौपडा, यात्रा प्रभारी श्री सुनील कटारिया, श्री हेमंत हरित, श्री मोहनसिह राणावत, श्री मधुसुदनराजौरा एवं पार्षदगण तथा अन्‍य जनप्रतिनिधि, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, व अन्‍य अधिकारीउपस्थित थे।
सांसद श्री गुप्‍ता ने एक-एक कर उपस्थितजनों से संवाद करते हुए कहा कि केंद्र व राज्‍यसरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहे, हितग्राहियों को यात्रा के दौरान लाभांवित किया जारहा है। सांसद श्री गुप्‍ता ने क्‍वीज प्रतियोगिता में उपस्थितजनों से प्रश्‍न भी पूंछे और उनकासही उत्‍तर देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्‍कार भी वितरित किए। कार्यक्रम को विधायक श्रीदिलीप सिह परिहार, नगरपालिका अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन श्री विजय बाफना ने किया। प्रारंभ में सांसद श्री गुप्‍ता व अतिथियों नेमॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पार्षद श्री दारासिहयादव,श्री दुर्गेश शर्मा, श्री रामचंद्र धनगर, श्री मनोज मोटवानी, श्री धर्मेश पुरोहित, श्री राकेशकिलोरिया, श्री दुर्गाशंकर भील, सीएमओ श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ एवं अधीक्षक श्री जमनालालपाटीदार ने अतिथियों का पुष्‍पहारों से स्‍वागत किया। छात्राओं ने सरस्‍वती वंदना एवंसांस्‍कृति कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए। एनएसएस के विद्यार्थियों ने स्‍वागत गीत प्रस्‍तुत किया।इस मौके सांसद श्री गुप्‍ता व विधायक श्री परिहार ने विभिन्‍न योजनाओं के लाभार्थियों कोलाभपत्र वितरित किए। सांसद श्री गुप्‍ता ने वीर बाल दिवस की विस्‍तृत रूप रेखा प्रस्‍तुतकरते हुए वीर जौरावर सिह एवं फतेहसिह का पुण्‍य स्‍मरण किया। इस अवसर परजनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्‍य नागरिक, पत्रकारगण, विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीएवं बडी संख्‍या में विभिन्‍न वार्डवासी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

=========================

परिवहन व पुलिस की टीम ने वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा की जांच के लिए अभियान चलाया

11 वाहनों के विरूद्ध की गई चालानी कार्यवाही

नीमच 29 दिसम्बर 2023, म.प्र.शासन परिवहन विभाग के आदेशानुसार एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं एसपी श्री अमित कुमार तोलानी के निर्देशानुसार जिले में संचालित समस्त यात्री वाहनों के परमिट,फिटनेस, विमा, पीयूसी आदि की जांच का अभियान के तहत जिला परिवहन अधिकारी श्री नन्दलालगामड एवं यातायात थाना प्रभारी सुश्री सोनु बडगुर्जर द्वारा 28 एवं 29 दिसम्‍बर 2023 को संयुक्तचैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 35 से 40 यात्री वाहनों को चैक किया गया। संयुक्‍त टीम व्‍दारा जिलेमें संचालित ज्ञानोदय विद्यालय, स्प्रींगवुड विद्यालय, क्रिएटीव माईंड विद्यालय में जाकर वाहनों को चैककिया, जिसमें से कुछ स्कूल वाहनों में अग्निश्मन यंत्र, चिकित्सा किट एवं वाहनों के प्रवेश एवं निर्गमद्वार की जांच की गई। कुछ वाहनों में कमी पाई गई उसको पूर्ण करने हेतु स्कूल संचालकों को पाबंदकिया गया और उक्त कमि‍यों के साथ वाहन का संचालन नहीं करने की हिदायत दी गई।जिला परिवहन अधिकारी श्री नंदलाल गामड ने उक्‍त जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन एवंपुलिस की संयुक्‍त टीम व्‍दारा उक्त दो दिवस में चालानी कार्यवाही भी की गई। वाहन तेज गति सेसंचालन करने पर 3 हजार रूपये, 4 वाहन चालको द्वारा बिना वर्दी के पाए जाने पर 2 हजार रूपये एवं03 वाहन बिना परमिट के संचालन करने पर 15 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूल किया गया।आरटीओ ने बताया कि टीम व्‍दारा कुछ वाहनों का जप्त कर कार्यालय परिसर में खडा किया गया है,जिसमें दस्तावेजों में कमी का निराकरण करवाकर, शास्ति आरोपीत करने की कार्यवाही जारी है। चैकिंगके दौरान वाहनों के चालक एवं परिचालक को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन का संचालनकरने के निर्देश दिए गए तथा यात्री वाहन स्वामि‍यों को अवगत कराया गया है, कि वाहन चैकिंग कीकार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। वाहन से संबंधित समस्त वैध दस्तावेज लेकर वाहन का संचालन करें। यदिवाहन के संचालन में कोई अनिमितता पाई जाती हैं, तो नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी।

====================

खनिज विभाग की कार्यवाही- तीन वाहन जप्‍त

नीमच 29 दिसम्बर 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार सहा.खनि अधिकारी श्री गजेन्‍द्रसिह डावर व्‍दारा अवैध परिवहन, भण्‍डारण, उत्‍खनन के विरूद्ध जावद क्षेत्र में कार्यवाही की गई है। खनिजखण्‍डा पत्‍थर, फर्शी, ब्‍लाक्‍स के अवैध परिवहन में संलिप्‍त 3 वाहनों को मध्‍यप्रदेश गौण खनिजनियमावली के तहत जप्‍त किया गया है। इन वाहनों को पुलिस थाना नयागॉव की अभिरक्षा में आगामीआदेश तक सुरक्षार्थ खडा किया गया है। अवैध परिवहन, भण्‍डारण, उत्‍खनन में संलिप्‍त वाहनों कापंजीयन क्रमांक ट्रेक्‍टर MP44AA0867, MAHINDRA275, SONALIKA DI 42, सभी तीन वाहन ट्रेक्‍टर मयखनिज के जप्‍त किये गये है।

=======================

संासद सुधीर गुप्ता ने नीमच विधानसभा के ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज नीमच विधानसभा के ग्राम कुचडोद एवं नीमच नगर के रावण रुंडी में वार्ड क्रमांक 1 से 6 के वार्डवासियों के बीच विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। सांसद सुधीर गुप्ता ने यात्रा में पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया ।  इस दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के उद्बोधन का श्रवण किया और ग्रामावासियो को विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारी दी। संासद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में आर्थिक सम्पन्नता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड जिसके तहत 5 लाख का निःशुल्क उपचार की पात्रता है इसके साथ जी आधार कार्ड भी बनाए जा रहे है जिसमे किसी भी व्यक्ति के पुराने उपचार का पूरी जानकारी संकलित की जाती है, प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत प्रथम व द्वितीय प्रसव के दौरान 14हजार की राशि किस्तों के माध्यम से प्रदान की जाती है। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कृषि व सिंचाई उपकरण को लॉटरी में चयनित किसान भाइयों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जाते है, और नेनो यूरिया और डीएपी का भी उपयोग किया रहा है, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को बीमा राशि में अनुदान प्रदान किया जा रहा है और साथ ही किसानों को पशुओं पर केसीसी प्रदान की जायेगी जिसमे प्रत्येक भैंस पर 18  हजार और गाय पर 15 हजार की राशि लोन के माध्यम से प्रदान की जावेगी।  खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत प्रत्येक परिवार को गैस चूल्हा वितरित किए गए । इसके साथ उज्जवला 2.0 के दौरान जो परिवार जो किसी कारण से चूक गए उनके नाम लिखकर उन्हे भी योजना से जोड़ा गया, और प्रधानमंत्री अन्य योजना अंतर्गत ग्राम के 380 परिवार को मुफ्त में अनाज प्राप्त हो रहा है, इसके साथ जिला सहकारी बैंक, महिला बाल विकास,  राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सहित अन्य विभाग द्वारा सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को बताई गई । और जो पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित रह गए है उन्हे भी कैंप के माध्यम से योजनाओं में जोड़ा गया।  मोदी के ड्रीम को साकार करते हुए ग्रामवासियों के बीच ड्रोन के माध्यम से खेती करने का परीक्षण किया । नीमच नगर स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री  उज्जवला योजना, और स्वरोजगार योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया।
इस अवसर विधायक दिलीप सिंह परिहार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष  सुनील कटारिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, , जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि  मदन धनगर,  मंडल अध्यक्ष मधुसुदन राजोरा, पूर्व जिलाध्यक्ष  हेमंत हरित, मंडल अध्यक्ष  मोहन राणावत, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नवल गोस्वामी, भाजपा नेता  मेहरसिंह जाट, मंडल महामंत्री श्री शुभम शर्मा, किशन अहिरवार, सहित पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}