पोरवाल कुटुम सहायक संस्था की 50 वीं साधरण सभा की बैठक 31 दिसंबर को पोरवाल छात्रावास मंदसौर में
========================
नीमच -पोरवाल कुटुम सहायक संस्था मंदसौर की 50वीं साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक 31 दिसंबर 2023 रविवार को दोपहर 1:00 बजे पोरवाल छात्रावास राम टेकरी मंदसौर पर आयोजित की जा रही है जिसमें संस्था के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है संस्था के अध्यक्ष सौरभ रतनावत ने बताया कि 50वीं साधारण सभा की महत्वपूर्ण बैठक में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा बैठक में 2023 /24 का वार्षिक बजट प्रस्तुत होगा वर्ष 2022-/23 का वार्षिक प्रतिवेदन एवं अंकेक्षण पत्रक की ओर स्वीकृति प्रदान की जाएगी 31 मार्च 2023 /24का अतीत विवरण पत्र को स्वीकृति प्रदान करना 31 मार्च 2022 /23 की आय व्यय हुए को स्वीकृति प्रदान करना ऐसे अनेक कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श होगा साधारण सभा की बैठक में आपकी उपस्थिति ही समाज एवं संगठन को एक नई दिशा देगी।