मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 28 दिसम्बर 2023

/////////////////////////////////////////

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 27 दिसम्बर 2023/ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा 28 दिसम्बर को जिले के जावरा आयेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार  श्री देवडा 28 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे जावरा आएंगे यहां स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दोपहर 11.30 बजे मंदसौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

=====================

उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित हुआ

रतलाम 27 दिसम्बर 2023/ लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल के तत्वावधान में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित 05 दिवसीय रसायन विषय का जिला स्तरीय प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में आयोजित किया गया।

विषय के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा रसायन विषय का सूचना प्रौद्योगिकी टीएलएम व रसायन प्रयोगशाला के माध्यम से गहन प्रशिक्षण दिया गया। रसायन विषय की कठिन अवधारणाओं को सरल व रोचक तरीके से पढ़ाना सिखाया गया। प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न मॉडलों व नवाचारों का भी प्रदर्शन किया गया। प्रशिक्षण की नोडल अधिकारी श्रीमती संध्या वोरा द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम को विशेष शैली से गरिमा प्रदान की गई। आयोजन के मार्गदर्शक एडीपीसी श्री अशोक लोढ़ा  रहे ।

जिले के 70 रसायन शिक्षकों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया। प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण की प्राप्ति पर अपने प्रतिसाद में हर्ष व्यक्त किया। श्री ब्रजेश पँवार, श्रीमती सीमा सोनी, श्री गिरीश इन्दौरकर, श्री राकेश डारिया, श्रीमती मिनाक्षी हरोड़ प्रशिक्षक रहे। श्री कमलेश बैरागी व प्रो. मनोज दोहरे व श्री मुकेश कुमावत अतिथि विद्वान रहे। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री के. सी. शर्माजी का  विशेष प्रोत्साहन रहा।

====================

रबी सीजन 2023-24 में बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर

रतलाम 27 दिसम्बर 2023/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2023-24 हेतु योजना के क्रियान्वयन के लिये शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेस कंपनी ऑफ इण्डिया का चयन किया गया है। फसल बीमा कराने हेतु रबी सीजन में भी आगामी समय में तापमान में गिरावट आने की संभावना को देखते हुए किसान भाई अधिसूचित हल्के में अधिसूचित फसलों का समय पर फसल बीमा कराकर ऋणी कृषक का बीमा प्रीमियम बैंक द्वारा सीधे कराकर बीमा कंपनी को भेजी जावेगी।

उपसंचालक कृषि नीलम सिंह चौहान ने बताया कि गेहूं फसल के लिये प्रीमीयम राशि रू. 810 रूपये, चना फसल के लिये 525 रूपये तथा सरसों फसल के लिये 346.50 बीमा प्रीमीयम दर निर्धारित की गई है। जो कृषक ऑव्हरड्यू या अल्पकालिक ऋण नहीं लेने वाले कृषक भाई अऋणी कृषक के तौर पर फसल बीमा करवा सकते हैं। फसल बीमा प्रीमियम कराने की अंतिम 31 दिसम्बर है। अतः समय रहते हुए फसल बीमा कराएं अऋणी कृषकों हेतु आवश्यक दस्तावेज, आधारकार्ड की कॉपी, नवीनतम भूमि खतोनी एवं ऋण पुस्तिका की छायाप्रति, फसल बुवाई प्रमाण पत्र (कृषि या राजस्व विभाग के कार्मिकों द्वारा जारी या सत्यापित) विधिवत भरा हुआ प्रस्ताव पत्र, प्रीमियम राशि रबी फसल हेतु 1.5 प्रतिशत आदि।

==================

रोशनी क्लीनिक की चिकित्सा सेवाओं से निःसंतान दंपत्ति घर में गूंजी खुशियों की किलकारी

डॉ. सोनल ओहरी एवं डॉ. सरिता खंडेलवाल ने किया उपचार

रतलाम 27 दिसम्बर 2023/ जिला चिकित्सालय में  प्रत्येक बुधवार को निसंतान दंपतियों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए रोशनी क्लीनिक का नियमित रूप से आयोजन किया जा रहा है । सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने बताया कि रोशनी क्लीनिक की उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाओं की बदौलत ग्राम नारेली तहसील खाचरोद जिला उज्जैन की दंपति रिंकू पति सावन उम्र 31 वर्ष के घर पर विवाह के 10 साल बाद खुशियों का आगमन हुआ है।  दंपति बताते हैं कि उनके विवाह को लगभग 10 साल पूरे होने के बाद जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है , बच्चों में एक लड़का एवं एक लड़की का स्वस्थ्य शिशु के रूप में जन्म हुआ है ।

उन्होंने बताया कि वह पिछले 10 साल से कई निजी अस्पतालों और क्लीनिक में टेस्ट ट्यूब बेबी के लिए चक्कर लगा रहे थे, लेकिन कहीं भी सफलता नहीं मिल सकी थी, ऐसे में उन्होंने सीएमएचओ ऑफिस में श्रीमती सरला वर्मा डीपीएचएनओ से संपर्क किया।  यहां से उनको एमसीएच अस्पताल भेजा गया। उनको रतलाम के जिला चिकित्सालय में आयोजित होने वाले रोशनी क्लीनिक की जानकारी मिली, रोशनी क्लीनिक में उन्होंने डॉक्टर सोनम ओहरी एवं डॉक्टर सरिता खंडेलवाल के पास आकर अपनी जांच कराई। अप्रैल माह में हुई जांच के दौरान चिकित्सकों ने बताया कि उनके उचित उपचार के माध्यम से उनका पूरा उपचार संभव है, चिकित्सा अधिकारियों द्वारा किए गए उपचार समय समय पर उचित परामर्श और स्वास्थ्य देखभाल के कारण उनको गर्भधारण हुआ। 

गर्भधारण के दौरान पता चला कि शिशु की स्थिति आड़े शिशु के रूप में है  तथा गर्भावस्था के दौरान गर्भवती माता का रक्तचाप भी सामान्य से अधिक था। इसके चलते मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टर सुनील ओहरी एवं डॉ. सरिता खंडेलवाल द्वारा उनका सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा प्रसव कराया गया। प्रसव पश्चात उन्होंने स्वस्थ शिशुओं को जन्म दिया है, शिशु का वजन भी सामान्य होना पाया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर एम एस सागर ने चिकित्सकों द्वारा दी जा रही उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशंसा व्यक्त की है। जिला चिकित्सालय रतलाम की उत्कृष्ट सेवाओं के कारण रिंकू पति सावन जिला चिकित्सालय रतलाम के चिकित्सकोंमध्यप्रदेश शासन और भारत सरकार की सेवाओं के लिए उनको धन्यवाद व्यक्त करके अति प्रसन्न है। हितग्राही का मोबाइल नंबर 8463813521 है।

======================

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैंप

रतलाम 27 दिसम्बर 2023/ जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 28 दिसंबर को जिले के विकासखंड आलोट के ग्राम कलस्या तथा गोयल, विकासखंड बाजना के ग्राम चिकनी तथा बिन्टी, विकासखंड जावरा के गोंदीशंकर तथा गोंदीधर्मसी, विकासखंड पिपलोदा के ग्राम अयाना तथा नवलक्खा, विकासखंड रतलाम के ग्राम बंजली तथा सेजावता एवं विकासखंड सैलाना के ग्राम नयापाडा नारायणगढ तथा साकरवाडा में केम्प आयोजित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}