गरोठ में अखिल भारतीय टेनिस बॉल प्रतियोगिता का महाकुंभ
///////////////////////////////
उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री श्री ड़ग विधायक श्री सिसोदिया होगें अतिथि
गरोठ- 12 वी अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 दिसम्बर बुधवार को प्रात:10.30 बजे दशहरा मैदान गरोठ पर पूर्व मंत्री एवं सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री चंदरसिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में संपन्न होगा।उक्त जानकारी आयोजन संस्था गरोठ क्रिकेट क्लब के संरक्षक पत्रकार जगदीश अग्रवाल एवं अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार राशि 01 लाख 01 हजार रुपये नगद एवं विजेता ट्रॉफी द्वितीय पुरुस्कार राशि 51000/-हजार रुपये एवं ट्रॉफी प्रदान किये जाने के साथ ही प्रतियोगिता में प्लेयर आफ द टुर्नामेंट राशि 5100/ रुपये नगद एवं शील्ड़ बेस्ट बल्लेबाज राशि 2100/-रुपये नगद एवं शील्ड़ बेस्ट गेंदबाद राशि 2100/-रुपये नगद एवं शील्ड़ बेस्ट फील्ड़र राशि 2100/-रुपये नगद एवं शील्ड प्रदान किये जायेगें। 12 वी अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के इस आठ दिवसीय आयोजन में मध्यप्रदेश, राजस्थान उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि प्रदेश से क्रिकेट टीम भाग लेने के लिये गरोठ पहुंच रही है।