मध्यप्रदेश में 30 से 4 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार..
===================
29 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। यह काफी स्ट्रांग होगा। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश और ओलावृष्टि गिरने के आसार है। यानी नए साल की शुरुआत बादल और बारिश से होगी।
मौसम विभाग, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रदेश मे दक्षिणी-पूर्वी हवाओ एक्टिव है। ग्वालियर चंबल में उत्तरी-पूर्वी हवाओं का टकराव है। इस कारण धना कोहरा छा रहा है अगले दो दिन तक धना कोहरे के आसार रहेगा।
6 संभाग में ओले-बारिश, 4 बूंदाबांदी के आसार
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सिंह बताया कि ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, भोपाल सागर, रीवा संभाग में ओलावृष्टि और बारिश के आसार हैं। इंदौर, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल में बूंदाबांदी हो सकती है।