खेजड़िया में पुलिस चौकी पुनः स्थापित करने की मांग हुई मुखर
==================
खेजड़िया- मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना अंतर्गत खेजड़िया में पुलिस चौकी यानी सुरक्षा की दृष्टि से स्थापित थी परन्तु मध्यप्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2023 में पुलिस बल की आवश्कता को देखते हुवे आचार सहिंता चुनाव के वक्त पुलिस बल को मंदसौर लगा दिया था जो अब विधान सभा निर्वाचन हुये परिणामों के लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी खेजड़िया में पुलिस चौकी पुनः स्थापित नही हुई
खेजड़िया गाँव और आसपास गांव के ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव से पहले हमारे यहाँ खेजड़िया में लगी पुलिस चौकी को हटाया गया जिसे दो माह से भी ऊपर हो गये है हम सबकी तरफ से लगातार प्रयास भी किये जा रहे अभी तक खेजड़िया स्थापित नही हुई आखिर क्या कारण है ग्रामवासी ने बताया कि कंजोरो का मूमेंट भी रहता है ऐसे में जिम्मेदार जनप्रतिनिधियो अधिकारियो का हमारी पुलिस चौकी की इस समस्या को लेकर ध्यान नही है बागेश्वर धाम वाले खेजड़िया गांव में बिना पुलिस बल के वीरान पड़ी पुलिस चौकी !