समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 मार्च 2025 गुरुवार

//////////////////////////////////////////////

दिशा समिति की बैठक में राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर हुए सम्मिलित, जनहित के कई सुझाव रखे
मन्दसौर। जिला कलेक्ट्रेट सभागृह मंदसौर में मंगलवार को दिशा समिति की बैठक में सम्मिलित राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर सम्मिलित हुए। बैठक में जिले के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की गई। श्री गुर्जर ने जनहित के सुझाव रखे।
श्री गुर्जर ने शिवना दाबयुक्त परियोजना से मंदसौर नगर को पानी मिले इस हेतु अधिकारियों को सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मंदसौर जिले के औद्योगिक विकास हेतु भी इस योजना के माध्यम से पर्याप्त पानी की व्यवस्था की जाए। पानी की कमी के कारण औद्योगिक विकास प्रभावित न हो। योजना बनाकर उद्योगों को पानी सप्लाई की व्यवस्था की जाए।
बैठक में शिवना शुद्धिकरण की योजना पर भी चर्चा की गई, प्रोजेक्ट का कार्य उपयुक्त तरीके से पूर्ण हो जाए इसे हेतु विभाग को सुझाव दिया। खिलचीपुरा से आने वाले पाइप छोटे हैं वहां ठीक डिजाइन के पाइप डाले जाए इस हेतु कहा गया। इस प्रोजेक्ट से जो गंदा पानी निष्कासित होने वाला है उसके लिए एसटीपी या उसके विकल्पों के बारे में योजना बनाकर व्यवस्था की जाए।
बैठक में मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर खुले इसे हेतु चर्चा की गई। आपने कहा कि मेडिकल कॉलेज को सुचारू रूप से चलाने के लिये वातावरण को बेहतर बनाना आवश्यक है। श्री गुर्जर ने ट्रामा सेंटर के लिए पर्याप्त भूमि एवं अन्य चीजों की व्यवस्था का प्रोजेक्ट बनाने के लिए सुझाव दिया।
श्री गुर्जर ने कहा कि हाईवे पर दुर्घटनाओं का बढ़ना चिंताजनक है। इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक योजना बनाकर जनता को जागरुक करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मंदसौर संजीत मार्ग पर निर्माणाधीन पुल पर अधुरे सर्विस रोड एवं नाले के कार्य को जल्द पूर्ण करना चाहिए। तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत प्रस्तावित नई सड़कों में पंचायत के मुख्य गांवों को जोड़ने का कार्य किया जाए।
श्री गुर्जर ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नल जल योजना के अंतर्गत किया जा रहा कर गुणवत्ता पूर्ण हो, अपेक्षित गहराई में पाइप डाले जाएं। लाईनों के ठीक तरीके से संधारण की ग्रामवासियों से चर्चा कर योजना बनाना चाहिए।
=============
मधुर मिलन गार्डन से डीजे जप्त
दलोदा मधुर मिलन गार्डन में परीक्षा समय में शोर मचा रहे डीजे पर डीएम के आदेश के बाद कार्रवाई डीजे दलोदा थाने में जप्त।
===========
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों के लिए 101 फुट बकेट प्रदान किए गए
मंदसौर 5 मार्च 25 / साईनाथ हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर भेसोदा मंडी द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी मरीजों के लिए 101 फुट बकेट निक्षय मित्र बनते हुए प्रदान किए गए साथ ही जन जागरूकता के लिए अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान वर्चुअल माध्यम से कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुकूल जैन द्वारा अभियान के बारे में जानकारी दी गई एवं अस्पताल प्रबंधन को निक्षय मित्र बनते हुए 101 फूड बकेट के लिए शुभकामनाएं देते हुए अभियान में जुड़ने के लिए आग्रह किया गया। उक्त आयोजन साईनाथ हॉस्पिटल भेसौदा मंडी में जिला क्षय अधिकारी डॉ आरके द्विवेदी एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर गौरव सिजेरिया द्वारा संपादित किया गया।
==============
जन औषधि केंद्र का मुख्य उद्देश्य सस्ते मूल्य पर जेनेरिक औषधीया उपलब्ध करवाना
मंदसौर 5 मार्च 25/ प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना भारत सरकार के निर्देशानुसार जन औषधि दिवस सप्ताह अंतर्गत आज सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि, इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य सस्ते मूल्य पर जेनेरिक औषधीया की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है। जिनके मूल्य खुले बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयां की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक कम होते हैं। जन औषधि केंद्र पर सभी प्रमुख दवाइयां जैसे मधुमेह, रक्तचाप, गैस्ट्रो आदि दवाइयां उपलब्ध है। जिससे आम जनों को सस्ती दरों में दवाइयां मिल रही है। उन्होंने अपने उद्बोधन में आम जनता से यह भी आव्हान किया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र से अधिक से अधिक मात्रा में दवाइयां क्रय करें। इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल चौहान, श्री राजेश दीक्षित अन्य जन प्रतिनिधीगण एवं रेडक्रॉस का समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
====================
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के सम्मान में होंगे कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में विशेष भव्य कार्यक्रम
7 मार्च शाम 7:00 बजे सैकड़ों महिलाएं करेगी शिवना मैया की महा आरती
कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में महिला श्रृंखला, खेल प्रतियोगिता, स्वास्थ्य परीक्षण, पिंक ड्राइविंग लाइसेंस निर्माण, हॉट बाजार का होगा आयोजन
मंदसौर 5 मार्च 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस अर्थात 8 मार्च को भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में महिलाओं के सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती एकता अपर कलेक्टर ने कहा कि कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के मार्गदर्शन में महिला दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी तारतम्य में 7 मार्च को शाम 7:00 बजे भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के घाट पर लगभग 200 महिलाओं के द्वारा शिवना मैया की आरती और दीप प्रज्वलन किया जाएगा। शिवाना मैया की आरती में गायत्री परिवार की 50 महिलाएं येलो ड्रेस के साथ शामिल होगी। 150 महिलाएं महिला एवं बाल विकास विभाग से पिंक ड्रेस में शामिल होगी। कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने सभी लाडली बहनों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक बहनें शिवना मैया की आरती कार्यक्रम में शामिल हो। इस दिन भगवान पशुपतिनाथ मंदिर को भी पिंक कलर से सजाया जाएगा। 8 मार्च महिला दिवस के दिन भगवान पशुपतिनाथ की पूजन अर्चन, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, कार्यालय के कार्य अर्थात मंदिर के सभी प्रकार की व्यवस्था एवं कार्य महिलाओं के द्वारा ही किए जाएंगे।
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 08 मार्च को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 09:00 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। जिसमें महिलाओं के द्वारा डब्लू आकार में महिला श्रृंखला बनाकर पिंक बैलून को आकाश में उड़ाया जाएगा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता आयोजित होगी।
कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटिज्म परिसर में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं/ किशोरियों/कामकाजी महिलाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट, बीपी टेस्ट, शुगर जांच, स्वास्थ्य परीक्षण, टीबी एक्स रे जांच एवं निक्षय अभियान कैंप का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस दौरान कामकाजी महिलाओं के ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर के संबंध में वर्कशॉप आयोजन होगा। महिलाओं को इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। अनुयोग अस्पताल द्वारा 8 मार्च को प्रातः 10:00 से नई फतेहगढ़ मंदसौर में कालबेलिया समाज की महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। साथ ही जेल की सभी कैदी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा महिलाओं/ किशोरियों/कामकाजी महिलाओं के लिए पिंक ड्रायविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
ग्रामीण आजीविका मिशन, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण द्वारा स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित स्थानीय सामग्रियों, व्यंजनों का ऑडिटोरियम में हाट बाजार लगाया जाएगा। स्टॉल प्रदर्शन किया जाएगा।
ई-रिक्शा महिला वाहन चालकों का आंख परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण होगा
इस अवसर पर जिले में संचालन कर रही ई रिक्शा वाहन चालक महिलाओं का आंखों की जांच की जाएगी एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही महिला चालकों को परिवहन के दौरान बरतने वाली सावधानियां, सड़क सुरक्षा के नियम आदि के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।
=================
जिला पंचायत सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 12 मार्च को
मंदसौर 5 मार्च 25/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 12 मार्च 2025 को होगी । बैठक दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष, मंदसौर में आयोजित होगी ।
==========
जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 12 मार्च को होगी
मंदसौर 5 मार्च 25/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्यक्षता में 12 मार्च को होगी । बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1:00 बजे आयोजित होगी ।
===============
जिला स्तरीय युवा संगम मेले का आयोजन 7 मार्च को शासकीय पीजी कॉलेज सुवासरा में
युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रांरभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया और अन्य जानकारियां दी जाएंगी
मंदसौर 5 मार्च 25/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. शासन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग एवं तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 07 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे से शासकीय पी. जी. कॉलेज परिसर, सुवासरा जिला मदंसौर में युवा संगम मेले का आयोजन किया जाएगा। बेरोजगार युवा रोजगार मेले का लाभ उठाए। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजको द्वारा आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया जाएगा। इसके साथ ही जिला रोजगार कार्यालय मंदसौर द्वारा आवेदकों की काउंसिलिंग कर केरियर मार्ग दर्शन व परामर्श दिया जाएगा। रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ ही व्यवसाय प्रांरभ करने के लिए लोन की प्रक्रिया को लेकर अन्य जानकारियां दी जाएंगी।
=================
प्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी में सुशासन के लिये कंट्रोल सेंटर और ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम
नागरिक सेवा को और बेहतर बनाने केलिये एआई तकनीक का होगा उपयोग
मंदसौर 5 मार्च 25/ प्रदेश में 7 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर एवं सतना का चयन स्मार्ट सिटी के रूप में किया गया है। चिन्हित शहरों में सुशासन और नागरिक सेवाओं को सशक्त बनाने के लिये आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। इन चयनित शहरों में इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) और इंटेलिजेंट ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को लागू किया गया है। नगरीय सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिये अब एआई तकनीक का भी उपयोग किया जायेगा।
आईसीसीसी तकनीक से स्मार्ट सिटीज शहरों में नागरिक सेवाओं के क्रियान्वयन पर सतत् निगरानी का कार्य किया जा रहा है। नागरिक सेवाओं में डेटा संचालन और निर्णय लेने में भी यह बेहद महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। आईसीसीसी और आईटीएमएस प्रणाली के संचालन के लिये नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा एजेंसी का चयन किया गया है। इन दोनों प्रणालियों में रियलटाइम में डेटा एकत्र कर त्वरित कार्यवाही करने की क्षमता है। इन प्रणालियों के जरिये स्मार्ट सिटी में जल आपूर्ति, अपशिष्ट प्रबंधन, स्ट्रीट लाइटिंग और सार्वजनिक सुरक्षा जैसी शहर की सेवाओं की लगातार निगरानी की जाना संभव हुआ है।
नेशनल अर्बन डिजिटल मिशन
केन्द्र सरकार ने नेशनल अर्बन डिजिटल मिशन (एनडीयूएम) में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को शामिल करने का निर्णय लिया है। एआई तकनीक से नागरिक सेवाओं को को और बेहतर किया जा सकेगा। आईसीसीसी तकनीक स्मार्ट सिटी में अपशिष्ट संग्रह वाहनों की वास्तविक समय की ट्रेकिंग को सक्षम बना रहा है, जिससे समय पर कचरा निपटान और सफाई सुनिश्चित हो रही है। भविष्य में इन केन्द्रों को स्वचलित अलर्ट स्वच्छता संबंधी मुद्दों को तुरंत निराकृत करने में सक्षम किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं। स्मार्ट सिटी में जल वितरण और रिसाव का पता लगाने वाली प्रणालियों को कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी में रखा जा सकेगा। इससे पानी के अपव्यय को काफी हद तक कम करने और शहर में पानी की समान रूप से आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। इसी के साथ आईसीसीसी के माध्यम से स्मार्टग्रिड और स्ट्रीटलाइट ऑटोमेशन ऊर्जा की खपत को कम करने और विद्युत वितरण व्यवस्था को और दक्ष बनाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
कुशल यातायात और परिवहन प्रबंधन
वर्तमान में 7 स्मार्टसिटीज में आईसीसीसी के साथ एकीकृत निगरानी प्रणाली अपराध की रोकथाम और यातायात प्रबंधन में मदद कर रही है। कोविड-19 के दौरान समस्त स्मार्ट सिटी के कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर ने स्टेट वार रूम के रूप में सेवा देकर सराहनीय कार्य किया है। प्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी में आईटीएमएस द्वारा भीड़-भाड़ को कम करने, दुर्घटनाओं को कम करने और शहरी गतिशीलता को बेहतर बनाने के लिये लगातार काम किये जा रहे हैं। इस प्रणाली के माध्यम से ट्रैफिक सिग्नल और रियल टाइम ट्रैफिक का विश्लेषण भी किया जा रहा है। सातों स्मार्टसिटीज में 303 स्थानों पर 2301 कैमरे लगाये गये हैं। पिछले 3 वर्षों में इस प्रणाली के माध्यम से करीब 27 लाख 25 हजार ई-चालान की कार्रवाईयां की गई हैं। स्मार्ट सिटी शहरों में नागरिकों से जुड़ी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिये विभिन्न तकनीकों का एकीकरण किये जाने के भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
==================
निडर युवा सेवा संस्था ने शुरू किए निःशुल्क सिलाई और ब्यूटी पार्लर केंद्र
शामगढ़ में महिलाओं के लिए सौगात, खुले निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र
आत्मनिर्भरता की ओर कदम, निडर युवा सेवा संस्था की पहल
इन प्रशिक्षण केंद्रों में पेशेवर प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, और महिलाओं को आवश्यक सामग्री भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। संस्था ने यह भी जानकारी दी है कि भविष्य में ऐसे और भी केंद्र खोले जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ मिल सके। यह पहल निश्चित रूप से ग्रामीण महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी।
इसी मौके पर उपस्थित पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के तहत कपड़े की थैलियां महिलाओं द्वारा बनाई जाएं, जिनका प्रचार-प्रसार नगर परिषद स्वयं करेगी और उन्हें दुकानों पर वितरित करवाएगी। इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी महेश दुबे ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का एक अच्छा उदाहरण नगर पालिका अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव जिन्होंने राजनीति में कदम रखा और शामगढ़ क्षेत्र में काफी सराहनीय कार्य किए हैं और महिला सुरक्षा के लिए भी एक कदम आगे बढ़ाया है वही निडर युवा संस्था की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्चना टांक ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए हम सभी प्रकार की आवश्यकता अनुसार सहयोग प्रदान करेंगे निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र संजीदा अब्बासी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न किया गया कार्यक्रम में मंडल मीडिया प्रभारी दीपू सिंह राठौड़, अवधेश जी मिश्रा, डॉ. मोनू खान, दानिश खान, रिजवान, सुजीत कुमार, इरफान, अल्फेज और महिला कार्यकर्ता साजिदा, रूबीना बानो, ईशा राठौर, पूजा जांगड़े, शाहीन बैग, निडर युवा सेवा संस्था के कार्यकर्ता कन्हैया लाल दहिया, सोहेल खान, संजीदा अब्बासी, अर्चना टांक, वरिष्ठ समाजसेवी महेश दुबे उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सोलंकी द्वारा किया गया और निडर युवा सेवा संस्था के अध्यक्ष द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
=============
करण-नरेश भावनानी के सौजन्य से आमजन के सेवार्थ निःशुल्क शव वाहन समर्पित
सिन्धी समाज सेवा में सदैव अग्रणी है -सांसद सुधीर गुप्ता
इस आशय कि जानकारी श्री झूलेलाल सिन्धु महल के सचिव पुरुषोत्तम शिवानी ने देते हुए बतलाया कि विद्वान पंडित श्री राकेश भट्ट, सतीश भट्ट, वासुदेव शर्मा के वैदिक मन्त्रों से करण भावनानी ने महाकाल व मुक्तिधाम रथ की पूजा सम्पन्न की।
इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि सिन्धी समाज सनातन धर्म के अनुयाई हैं व नगर कि हर गतिविधि में सबके साथ सेवा में हमेशा अग्रणी है, शहर की बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए शव वाहन की आवश्यकता की पूर्ति के लिए मैं करण नरेश भावनानी, सिन्धु महल एवं सिन्धी समाज को साधुवाद देता हूं।
सिंधी समाज हर क्षेत्र में एक कदम आगे रहता है चाहे वह शहर विकास हो या सामाजिक धार्मिक आयोजन हो।
शिवानी ने बताया कि शहरवासियों की ओर से काफी लम्बे समय शहर में शव वाहन की अत्यंत आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ओमप्रकाश पुरुषोत्तम गुरबानी परिवार ‘‘जानकी ओवर्सीज’’ व ‘‘सेवानी परिवार’’ ने सबसे पहले पहल करते हुए रोटरी क्लब के माध्यम से नगर पालिका को आमजन हेतु एक निःशुल्क शव वाहन समर्पित किया था। फिर मंदसौर शहर की छोटी छोटी गलियों में बसावट को देखते हुए एक छोटे शव वाहन की मांग आवश्यकता होने लगी तो तत्कालीन विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया के विधायक निधि व श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के सहयोग से श्री प्रेम प्रकाश पंथ के पंचम पीठाधीश्वर स्वामी भगत प्रकाश प्रकाश महाराज की आज्ञा व प्रेरणा निःशुल्क सेवा पिछले 10 वर्षों से स्व. सेठ नारायण दास खेराजानी परिवार के सहयोग से चल रहा है।
लेकिन अब बढ़ती आबादी ओर शहर विस्तार के हिसाब काफी लंबे समय से एक ओर शव वाहन की मांग उठी तो फिर सिंधी समाज ने फिर एक ओर बड़ा शव वाहन ‘‘श्रीझूलेलाल सिंधु महल’’ की ओर से सुसज्जित सर्वसुविधा युक्त नया निःशुल्क शव वाहन आमजन को समर्पित किया।
इस अवसर पर सिन्धु महल परिवार के वासुदेव खैमानी, काऊ जजवानी, नंदू आडवाणी, वासुदेव सेवानी, मनोहर नैनवानी, गिरीश भगतानी, ताराचंद जैसवानी, बृजलाल नैनवानी ,दयाराम जैसवानी, रमेश लवाणी, राजेन्द्रसिंह गौतम, पार्षद विनय दुबेला, निर्मला-नरेश चंदवानी, भावना पमनानी, नंदलाल गुजरीया, राकेश भावसार, पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के संयोजकद्वय मोहन रायचंदानी, पं. विनोद शर्मा, महासचिव राजेश चाहूजा, लक्ष्मण मेघनानी, गिरधारी पुरुस्वानी, पपन ज्ञानी, वासुदेव सेवानी,सुरेश बाबानी, पं. जगदीश व प्रकाश शर्मा, आदि ने अपनी सहभागिता की।
अन्त में आगुंतक मेहमानो का आभार प्रदर्शन पूज्य सिंधी जनरल व भाई बन्ध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी एवं सिन्धु महल के उपाध्यक्ष नंदू आडवाणी ने प्रकट किया।
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर व भाजपा जिलाध्यक्ष पं. दीक्षित ने भूमिपूजन किया
राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मोहन यादव सरकार दोनों ही जनता के विकास के लिये समर्पित भाव से काम कर रही है। किसानों महिलाओं के विकास की योजनाओं पर तेजी से अमल रहा है। किसानों को उनकी उपज का पूरा दाम तथा महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान मिले इसी उद्देश्य को लेकर दोनों सरकारे काम कर रही है। आपने इस मौके पर जन औषधि केन्द्र पर मिलने वाली सस्ती दवाईयों की भी जानकारी दी।
भाजपा जिलाध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित ने कहा कि पूर्व में जब विरोधी दलों की सरकारे थी तब बिजली सड़क, पानी की बहुत दिक्कत थी ये सभी समस्याये भाजपा की सरकारों ने समझी अै और उनका निराकरण किया है।
कार्यक्रम में नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनोद डगवान ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय नागरिकों ने श्री गुर्जर व पं. दीक्षित का गर्मजोशी से स्वागत भी किया। कार्यक्रम का संचालन दीपक गाजवा ने किया व आभार भाजपा नेता चुन्नीलाल चौहान ने माना।
————-
वार्ड नं. 37 जमीदार कॉलोनी रोड़ नं. 1 में सीसी कार्य होगा, भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न
मंदसौर। कल बुधवार को वार्ड नं. 37 जमीदार कॉलोनी गली नं. 1 में नपा परिषद के द्वारा राज्यसभा सांसद निधि से होने वाले सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गयां क्षेत्रीय पार्षद दीपक गाजवा की मांग पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने 12 लाख रू. की राशि राज्यसभा सांसद निधि से दी है। राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुंर्जर, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, भाजपा उत्तर मण्ड अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत के मुख्य आतिथ्य में सीसी रोड़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद दीपक गाजवा, नपा लोक निर्माण सभापति निर्मला चंदवानी, पार्षदगण नरेन्द्र बंधवार, गोरर्धन कुमावत, गरिमा भाटी, विनय दुबेला, समाजसेवी राकेश जैन एमपी एग्रो, शीतलकोतक, लीलाशंकर सेठिया, अशोक कर्नावट, जिनेन्द्र ओस्तवाल, आयुष मारू, विनोद सेठिया, मोहनलाल कर्नावट, संतोष सेठिया, युसुफ गौरी, पार्षद ईश्वरसिंह चौहान, संतोष सोनगरा, कुलदीप वैध आदि ने श्री गुर्जर का माला पहनाकर स्वागत किया।
———
8 मार्च को नपा में लगेगी नेशनल लोक अदालत
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता चावला, राजस्व समिति सभापति कौशल्या बंधवार, सीएमओ सुधीर कुमारसिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 08 मार्च 2025 शनिवार को किया जा रहा है, जिसमें सम्पत्तिकर, समेकित कर, जलकर आदि की अधिभार राशि में नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी । जो करदाता बकाया टैक्स की अधिभार राशि (पेनल्टी) में छूट प्राप्त करना चाहते है वह नगरपालिका में दिनांक 08 मार्च 2025 के पूर्व ही उपस्थित होकर अपनी आई.डी. बनवा लेवे ताकि लोक अदालत के दिन उन्हें टैक्स जमा कराने में असुविधा न हो । अतः समस्त कर दाताओं से अपील की जाती है कि समय पूर्व अपनी सम्पत्ति की आई.डी. बनवा कर अधिभार की राशि में नियमानुसार छूट का लाभ लेवें ।
“भारतीय ज्ञान परम्परा के विकास में महिलाओ की भूमिका” पर संगोष्ठी का आयोजन
बताया की संगोष्ठी की Key Note स्पीकर डॉ. सुषमा त्रिवेदी होगी Iलखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. सुषमा त्रिवेदी, ने अपने 22 वर्षों केशिक्षण अनुभव से अकादमिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदानदिया है। उन्होंनेबनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की और इसकेबाद विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC), नई दिल्ली से अपनी प्रमुख शोधपरियोजना के लिए सम्मान प्राप्त किया।
डॉ. त्रिवेदी को 2014 और 2019 में विदेश यात्रा अनुदान प्राप्त हुआ और ब्रिटिशकोलंबिया विश्वविद्यालय, कनाडा (2018) तथा भारत श्रीलंका फाउंडेशन, श्रीलंका(2016, 2018) से शोध प्रस्तुति के लिए वित्तीय सहायता मिली। इसके अतिरिक्त,शिमला स्थित भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान द्वारा 2020 में उन्हेंएसोसिएटशिप प्रदान की गई। हाल ही में, 2021 में, अमेरिका के ख्येंटसे फाउंडेशनद्वारा उन्हें अनुसंधान परियोजना अनुदान से सम्मानित किया गया।डॉ. त्रिवेदी ने शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए कई देशों का दौरा किया है, जिनमेंश्रीलंका, थाईलैंड, कंबोडिया, चीन, वियतनाम, फ्रांस, एस्टोनिया, जापान और यूनाइटेडकिंगडम शामिल हैं। उन्होंने 50 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनोंऔर सेमिनारों में प्रस्तुतकर्ता और विषय-विशेषज्ञ व्यक्ति के रूप में भाग लियाहै। उनके शोध कार्य प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों में प्रकाशितहुए हैं, और उन्होंने एक पुस्तक और 28 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।डॉ. त्रिवेदी का शैक्षिक योगदान और शोध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य समकालीनअध्ययन और वैश्विक संवाद में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।