नीमचमध्यप्रदेश

जिला प्रशासन द्वारा जिले में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम उन्‍नयन की सराहनीय पहल

कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को सिखाए मेरिट में आने के गुर

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने भी साझा किए अपने अनुभव

नीमच 30 दिसम्बर 2024

जिला प्रशासन द्वारा कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में कक्षा 10वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में सुधार और अधिकाधिक छात्रों के मेरिट में लाने के अभि‍नव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा जिले के 41 शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वी में अध्‍यनरत विद्यार्थियों की परीक्षा परिणाम उन्‍नयन संबंधी कार्यशाला टाउनहॉल नीमच में सोमवार को आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं का जीवन में महत्‍व बताते हुए उन्‍हें अच्‍छे अंक हांसिल कर मेरिट में स्‍थान प्राप्‍त करने के गुर सिखाए। कार्यशाला में विभिन्‍न विद्यालयों के सर्वोच्‍च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने भी परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में अपने अनुभव साझा किए।


बोर्ड परीक्षाएं जीवन का महत्‍वपूर्ण पड़ाव है-श्री चंद्रा

इस कार्यशाला में बड़ी संख्‍या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हए कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने कहा, कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाए जीवन का महत्‍वपूर्ण पड़ाव हैं। सभी विद्यार्थी अपनी पूरी क्षमता के साथ अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करे और बोर्ड परीक्षाओं की अच्‍छी तैयारी करें। कलेक्‍टर ने कहा, कि बोर्ड परीक्षाओं में अभी दो माह का समय हैं। यह पर्याप्‍त समय है। सभी छात्र-छात्राए टाईम लाईन तय कर 15 फरवरी तक सभी विषयों, सिलेबस को पूरा कर ले। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के प्रश्‍नपत्रों को अच्‍छे से पढ़कर, परीक्षा पेटर्न को समझ ले। उन्‍होने कहा, कि सभी शिक्षक एवं प्राचार्य काफी मेहनत कर रहे है। विद्यार्थी अपने शिक्षक, प्राचार्य से चर्चा कर, अपनी समस्‍याओं, कठिनाईयों का समाधान करवाएं। विद्यार्थी एक दूसरे की मदद करें। अपना ज्ञान एक दूसरे के साथ साझा करें। कलेक्‍टर ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों का आव्‍हान किया, कि वे अच्‍छी मेहनत के साथ पढ़ाई कर मेरिट में आए। अपनी पूरी क्षमता और आत्‍मविश्‍वास के साथ परीक्षा दे और सफलता प्राप्‍त करें।


जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को सम्‍बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने विद्यार्थियों से अपने लिए दीर्घकालीन एवं अल्‍पकालीन लक्ष्‍य निर्धारित कर उसे हांसिल करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास करने का आव्‍हान किया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, कि धैर्य बनाए रखे, शिक्षकों, माता-पिता की बातों पर अमल करें, अच्‍छी संगत रखेंगे, तो बड़ा से बड़ा लक्ष्‍य प्राप्‍त कर लेंगे। उन्‍होने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम उन्‍नयन के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे नवाचारों की सराहना भी की।

कार्यशाला में प्राचार्य डॉ.अक्षय सिह बावेल, उप प्राचार्य श्री महेश शर्मा, ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्‍य एवं रूपरेखा पर प्रकाश ड़ाला। अतं में सहायक संचालक शिक्षा श्री एस.एम.मांगरिया ने आभार माना।


इस एक दिवसीय परीक्षा परिणाम उन्‍नयन कार्यशाला में उत्‍कृष्‍ट विद्यालय नीमच की कक्षा 10वीं की छात्रा कुमारी पायल पालीवाल ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के अनुभव साझा करते हुए स्‍वअध्‍याय, रिवीजन, माडल पेपर, पिछली परीक्षा के प्रश्‍न पत्र हल करने, आत्‍मविश्‍वास बनाए रखते हुए परीक्षा की तैयारी करने पर बल दिया। सीएम राईज स्‍कूल की 10वीं की छात्रा कु.पूर्वशा तिवारी ने प्रतिदिन की पढ़ाई का लक्ष्‍य तय कर पूरा करने, बोरदिया कला की 12वीं की छात्रा प्रतिभा बोराना ने पढाई को रटने तक सीमीत ना रखते हुए समझ कर पढ़ाई करने, कड़ी मेहनत कर अच्‍छे अंक लाने, सी.आर.पी.एफ. स्‍कूल के 12वीं के छात्र श्री सुरेंद्र राठौर ने पढ़ाई का टाईम टेबल निर्धारित कर, उसके अनुरूप पढ़ाई करने, सुबह जल्‍दी उठ़कर पढ़ाई करने, एन.सी.आर.टी. की किताबों से पढाई करने तथा उत्‍कृष्‍ट
विद्यालय के छात्र विनित प्रजापति ने नोट तैयार कर पढाई करने, सेल्‍फ स्‍टडी करने, स्‍वयं के लिए टास्‍क निर्धारित कर, समय प्रबंधन कर पढ़ाई करने, सीएमराईज स्‍कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा कु.आरती बंजारा ने स्‍कूल में की गई पढ़ाई, घर पर रिवीजन करने, कठिन विषयों की पढ़ाई पर विशेष ध्‍यान देने, की बात कही। इस कार्यशाला में जिले के 41 विद्यालयों के कक्षा 10वीं व 12वीं के प्रतिभाशाली एवं बड़ी संख्‍या में अन्‍य छात्र-छात्राए उपस्थित थे। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, विभिन्‍न विद्यालयों के प्राचार्यगण, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राए उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}