श्री शिवनारायण उदिया महाविद्यालय गरोठ के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किए संभाग स्तरीय गोल्ड मेडल

=================
गरोठ-संभाग स्तरीय एथलेटिक्स महिला/पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 दिसंबर से 11 दिसंबर 2 दिन तक श्री राज राजेंद्र जयंत सेन सूरी शिक्षा महाविद्यालय उज्जैन द्वारा नानाखेड़ा स्टेडियम में किया गया। रिले दौड़ प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र दीपांशु चंदेल, अंकुश ग्वाला, अनिल भट्ट और भारमल ने गोल्ड मेडल अर्जित किए। डिस्क थ्रो प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका चंद्रावत ने रजत पदक प्राप्त किया तथा 20 कि.मी. वॉकिंग में विजय प्रजापति ने भी रजत पदक प्राप्त किया। इसी श्रृंखला में ट्रिपल जंप में दीपांशु चंदेल ने रजत पदक और अंकुश ग्वाला ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
महाविद्यालय के छात्र दीपांशु चंदेल और अंकुश ग्वाला का चयन IIT भुवनेश्वर में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन. के. धनोतिया ने सभी विजेता और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। प्राचार्य श्री धनोतिया ने कहा कि इसका श्रेय महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सतीश पाठेकर को जाता है। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एच.एस.गौड, प्रो. प्रकाश परमार, डॉ. अशोक बैरागी एबी, प्रो. कर्ण सिंह जाट एवं समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा एथेलेटिक टीम को बधाई प्रेषित की गई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।