
=================
22दिसंबर 2023/श्री मद्भागवत गीता जयंती के शुभ अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता व चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रित्तेश तिवारी जी ने समस्त देश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की , श्री मद्भागवत गीता के अंदर जीवन का मूल सार छुपा है।
प्रित्तेश जी ने अपने पहले गीता पाठ के अनुभव को बताते हुए कहा की चाहे जीवन में कोई भी परेशानी हो ,अगर हम श्रीमद्भागवत गीता में कहे गए बातो को मान कर चले और श्रीमद्भागवत गीता के अनुसार अपनी दैनिक चर्या का पालन करे तो हम अपनी जीवन की अधिक से अधिक कष्टों का निवारण कर सकते है ।
उन्होंने बताया की गीता पढ़ने वाले व्यक्ति को सच और झूठ, ईश्वर और जीव का ज्ञान हो जाता है। उसे अच्छे और बुरे की समझ आ जाती है। गीता पढ़ने से व्यक्ति का आत्मबल बढ़ता है और व्यक्ति साहसी और निडर बनकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ता है। रोजाना गीता पढ़ने से शरीर और दिमाग में सकारात्मक ऊर्जा विकसित होती है।
इस शुभ अवसर पर उन्होंने अपने माता पिता, गुरुजन तथा, देश के समस्त योगी, ब्राह्मण, और संतो को नमन किया तथा श्रीमद्भग्वार गीता के रचैत्यिता ऋषि ब्यास जी को याद करते हुए उनको नमन किया।