//////////////////////////////////////////
आई सी ए आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी 24 दिसम्बर को मंदसौर में
मंदसौर। दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की मंदसौर जिला ब्रांच का उद्घाटन 24 दिसंबर 2023 रविवार को मंदसौर में होने जा रहा है। जिसमें इंस्टीट्यूट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिकेत एस तलाटी,उपाध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए मनोज फडनीस, सेंट्रल इंडिया काउंसिल मेंबर सीए केमिशा सोनी, सीए (डॉक्टर) अनुज गोयल एवं सीए अभय छाजेड, सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल चेयरमैन सीए किशोर बरडिया एवं सेक्रेटरी सीए कीर्ति जोशी,रीजनल कौंसिल सदस्य शरद जैन पधार रहे है।
कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करने के लिए विशिष्ट अतिथि मंदसौर जावरा नीमच क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, मन्दसौर विधायक विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर उपस्थित रहेंगे।
नीमच,जावरा, रतलाम, पिपलिया मंडी, शामगढ़, भानपुरा,दलोदा, प्रतापगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रौ से सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स,आर्टिकल्स एवं विद्यार्थियों को भी आमंत्रित किया है।
मन्दसौर डिस्ट्रिक्ट ब्रांच के अध्यक्ष सीए विरेंद्र जैन, उपाध्यक्ष सीए दिनेश जैन, सचिव सीए नयन जैन, कोषाध्यक्ष सीए विकास भंडारी व प्रबंधकीय मंडल के सदस्य सीए राजेश मंडवारिया, सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सीए अर्पित नागदा ने समस्त सीए सदस्यों व आमंत्रित अतिथियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।
उपरोक्त जानकारी सेक्रेटरी नयन जैन ने दी है।
==================
उद्यानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया
मंदसौर। उद्यानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों का खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ अंकित पाण्डेय ने बताया कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर की तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालयिन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन आज कृषि महाविद्यालय ग्वालियर में हो गया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले कृषि महाविद्यालय ग्वालियर, कृषि महाविद्यालय इंदौर, कृषि महाविद्यालय सीहोर, कृषि महाविद्यालय खंडवा एवं उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के विद्यार्थियों ने कुल पांच स्वर्ण, सात रजत एवं छह कांस्य पदक जीते। महाविद्यालय के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन में दिलीप पाटीदार, राहुल बानिया एवं पूजा सोलंकी का मुख्य योगदान रहा। प्रतियोगिता में पहली बार भाग लेने वाली महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा सोलंकी ने दो स्वर्ण, एक रजत एवं एक कांस्य पदक जीता। महाविद्यालय के चतुर्थ वर्ष के छात्र राहुल बानिया ने एक स्वर्ण, दो रजत एवं दो कांस्य पदक जीते। महाविद्यालय के छात्र दिलीप पाटीदार के नेतृत्व में उद्यानिकी महाविद्यालय की टीम ने प्रतिष्ठित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। महाविद्यालय के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए अधिष्ठाता डॉक्टर इंदर सिंह तोमर ने प्रतिभागियों एवं टीम के प्रबंधक डॉक्टर रोशन गलानी,डॉक्टर ओम सिंह एवं डॉक्टर रिचा प्यासी को बधाइयां दी। पुरस्कार वितरण समारोह महारानी लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा राष्ट्रीय केंद्र, ग्वालियर के कुलपति प्रोफेसर जीडी घई के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ संजय कुमार शर्मा, अधिष्ठाता विद्यार्थी कल्याण, ग्वालियर में विद्यार्थियों को स्वस्थ प्रतियोगिता अपनाने का आह्वान किया। प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने वाले कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के अधिष्ठाता डॉक्टर एस एस तोमर ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन क्रीड़ा प्रभारी श्रीं चंद्रशेखर तोमर ने किया।
=================
आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया
मन्दसौर- सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय संजीत मार्ग मन्दसौर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन जयंती के शुभ अवसर पर आज दिनांक 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत गणित विषय के आचार्य श्री मनीष बैरागी एवं श्रीमती सविता बग्गड़ के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 8 की प्रतियोगिता में उल्टी गिनती, पहाडे गणित चित्रकला, गणित पहेली व कक्षा 9 से 12 के भैया बहिनों ने गणित का प्रश्न पत्र हल करना, गणित प्रश्न मंच, गणितीय आकृतियों की रंगोली एवं गणित आकृति का मॉडल बनाकर बड़े उत्साह से भाग लिया ।
प्रश्नमंच प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि छात्रावास अधीक्षक श्रीमान कमलकिशोर गोठी एवं श्रीमान महेश वप्ता प्राचार्य आवासीय विद्यालय ने की। प्रश्न मंच का संचालन श्री मनीष बैरागी ने किया सभी आचार्य परिवार ने प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
विद्यालय का सम्पूर्ण वातावरण गणितमय हो गया। यह जानकारी श्री पंकज पोरवाल द्वारा दी गई।
===========
कलेक्टर श्री यादव ने सुशासन दिवस की दिलाई शपथ
मंदसौर 22 दिसंबर 23/ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिनपूर्व 24 दिसम्बर रविवार एवं 23 दिसंबर को शनिवार का शासकीय अवकाश होने के कारण समस्त कार्यालयोंमें 22 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में सभी शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई।सुशासन दिवस पर शपथ – मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूँ/लेती हूँ कि मैं प्रदेश में सुशासन के उच्चतममापदण्डों को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहूंगा/रहूँगी और शासन की और अधिक पारदर्शी,सहभागी जनकल्याण केंद्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश केनागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर रहूंगा/रहूँगी। इस अवसर परअपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, एसडीएम श्री शाक्य सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणउपस्थित थे। सुशासन दिवस पर जिले के अन्य शासकीय कार्यालयों में भी सुशासन की शपथ दिलाई गई।
=====================
सम्मान, सेवा एवं दुलार’’ पहल के अन्तर्गत केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों को वृद्धाश्रम में कराया भ्रमण
मंदसौर 22 दिसंबर 23/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के द्वारा नई पीढ़ी को वृद्धजनों केप्रति संवेदनशील बनाने एवं उनके प्रति आत्मीय प्रेम जागृत किये जाने के संबंध में भी नवाचार करते हुये एकनई पहल ‘‘सम्मान, सेवा और दुलार’’ की शुरूआत की गई है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न स्कूली बच्चों कोवात्सल्यधाम वृद्धाश्रम में विजिट कराया जा रहा है। केन्द्रीय विद्यालय, मंदसौर के विद्यार्थियों की टीम द्वारावद्धाश्रम में विजिट की गई। इस दौरान विद्यालय के बच्चे ‘वात्सल्यधाम’’ वृद्धाश्रम में निवासरत् वृद्धजन सेमिलें, उनसे बातचित की, उनकी समस्याओं और अनुभवों का जानने का प्रयास किया और साथ ही विद्यार्थियोंद्वारा वृद्धजन हेतु योगा, गायन एवं कविता पाठ भी किया गया। वृद्धाश्रम में निवासरत वृद्ध विमलचंद बच्चो सेमिलकर बहुत प्रसन्न हुये और उनके द्वारा व्यक्त किया गया कि वह अपने पोते को बहुत याद करता है, परंतुउसका पोता उनसे मिलने नहीं आता है। आज स्कूली बच्चों से मिलकर उन्हें अत्यन्त खुशी एवं आनंद कीअनुभूति हुई और उन्हें लगा जैसे उनका पोता ही उनसे मिलने आ गया है।
जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के सचिव श्री हर्ष सिंह बहरावत नेबताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस पहल के अन्तर्गत विभिन्न स्कूली बच्चों को वृद्धाश्रम मेंविजिट करवाकर वृद्धजनों की सेवाकार्य किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया जायेगा । इस मुहिम से वृद्धजनों कोभी बच्चों से बातचित करने का सुखद अवसर प्राप्त होगा और दुलार स्वरूप उन्हें ऐसा अपनत्व भाव उत्पन्नहोगा, जो उन्हें खुशी प्रदान करेगा और उन्हें आत्मसंतुष्टि की अनुभूति देगा। इस मुहिम ‘‘सम्मान, सेवा औरदुलार’’ में प्राधिकरण के साथ मिलकर इस मुहिम को अधिक से अधिक सार्थक एवं सफल बनावें। इस कार्यक्रमजिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार, श्रीमति प्रियंका राजोरा, श्री कृष्णा बैरागी, पैरालीगलवालेन्टियर, केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
=========================
विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव- गांव में कर रही है भ्रमण
मंदसौर 22 दिसम्बर 23/ विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में भ्रमण कर रही है । यात्रा में पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया जा रहा है । यात्रा मंदसौर जिले के सभी जनपद में भ्रमण कर रही है।यात्रा के दौरान विभागों के द्वारा विभाग की जानकारी एवं स्टाल लगाए गए हैं । जिसमें ग्रामीण जनों कोयोजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है । यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम खजुरिया सारंग,पिपलिया कराडिया, खोराना एवं पिपलिया मारू, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा गरनाई एवं सुदवास,जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा पनवाड़ी एवं पिपलिया राजा, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा औसारा एवंऔसरना, जनपद पंचायत सीतामऊ में मामटखेड़ा, गोपालपुरा, कोट पिपलिया एवं पायाखेड़ी में भ्रमण किया।23 दिसंबर 2023 को यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम माल्याखेरखेड़ा, नांदवेल, जग्गाखेड़ीनाहरगढ़ एवं बेहपुर, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा फोसरी एवं संजीत, जनपद पंचायत गरोठ में यात्राबालोदा एवं मोलाखेड़ी खूर्द, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा बोरदा एवं लेदीकला, जनपद पंचायतसीतामऊ में गाडरीया, महूआ, महूवी एवं रहीमगढ़ में भ्रमण करेंगी।
===================
कलेक्टर श्री यादव ने चार आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मंदसौर 22 दिसंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत चार आदतन अपराधी यशपालसिंह पिता दशरथसिंह राजपूत निवासी दीपाखेड़ा थाना सीतामऊ, जुल्फीकार उर्फ बड्डा पिता एहमद मथारिया निवासी मुल्तानपुरा थाना यशोधर्मन नगर मंदसौर, कुलदीपसिंह उर्फ लाला पिता राजेन्द्र राजपूत निवासी दीपाखेड़ा थाना सीतामऊ एवं भूरा उर्फ भुरु पिता एहमद मथारिया निवासी मुल्तानपुरा थानायशोधर्मन नगर मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नेआदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम,उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।
=================
जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम 26 दिसंबर को
मंदसौर 22 दिसंबर 23/ खेल और युवा कल्याण विभाग म.प्र. द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला संभाग एवं राज्य स्तर पर 08 विधाएं लोकगीत, लोकनृत्य, एकल लोकनृत्य, एकललोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिलाएवं संभाग स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन वर्च्युअल किया जावेगा एवं संभाग स्तर पर चयनित दल राज्यस्तर पर भौतिक रूप से अपनी प्रस्तुति देगा। राष्ट्रीय युवा उत्सव – 2023 का आयोजन पुणे (महाराष्ट्र) में 12 से16 जनवरी 2024 के मध्य आयोजित होने प्रस्तावित है। युवा उत्सव में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों की आयु15 से 29 वर्ष की स्थिति में निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपने प्रदर्श का वीडियो बनाकरफोटो, जन्मतिथि संबंधित दस्तावेज, आधार कार्ड एवं मूल निवासी की फोटो कॉपी 26 दिसम्बर 2023 कोसायं 05 बजे तक कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी मिनी खेल परिसर, केंद्रीय विद्यालय केपास एम.आई.टी चौराहा मंदसौर में जमा कर पंजीयन करा सकेंगे। युवा उत्सव संबंधित अधिक जानकारी केलिए प्रतिभागी कार्यालय समय मे आकर या श्रीमती रुबीना खान प्रशिक्षक से मोबाइल न. 8839344051 याश्री गोपाल धनगर युवा समन्वयक मोबाइल न. 9669180577 पर प्राप्त कर सकते है।
=========================
जिला स्तरीय राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन 24 दिसंबर को
मंदसौर 22 दिसंबर 23/ मप्र. खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम काआयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकमंदसौर के सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा।
=======================
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मंदसौर कलेक्टर नगर पालिका अधिकारी को चाइनीज मंजो पर पूर्णतया प्रतिबंध हेतु ज्ञापन दिया
मंदसौर। आज स्वदेशी जागरण मंच द्वारा मंदसौर कलेक्टर नगर पालिका अधिकारी को चाइनीज मंजो पर पूर्णतया प्रतिबंध हेतु ज्ञापन दिया गया स्वदेशी जागरण मंच के संगठन मंत्री दिलीप व्यास राजेश चौहान जिला संयोजक अंकुश पालीवाल जिला सहसंयोजक महेंद्र सिंह राजावत तहसील संयोजक दिलीप चौधरी तहसील सहसंयोजक गोविंद सिंह सिसोदिया नगर सहसंयोजक अभिजीत मंडलोई सतीश बैरागी सूरज सिंह शक्तावत वीरेंद्र आर्य राहुल जी भाटी शिवराज सिंह शक्तावत सुनील पाटीदार तथा जिला धार्मिक उत्सव समिति विनय डूबेला सुभाष गुप्ता पंछी बचाओ अभियान राकेश भाटी अंकित बैरागी रोटी सेवा बैंक सुनील बंसल रेड आर्मी दीपक राठौड़ अन्य सामाजिक संगठन ने अपना समर्थन इस ज्ञापन में दिया यह संपूर्ण जानकारी जिला सहसंयोजक महेंद्र सिंह राजावत द्वारा दी गयी।
प्रमुख रूप से जिला धार्मिक उत्सव समिति, विनय डूबेला, सुभाष गुप्ता,पंछी बचाओ अभियान, राकेश भाटी, अंकित बैरागी रोटी सेवा बैंक, सुनील बंसल, रेड आर्मी दीपक राठौड़ अन्य सामाजिक संगठन अपना समर्थन दिया।
स्वदेशी जागरण मंच के संगठन मंत्री दिलीप व्यास राजेश चौहान जिला संयोजक अंकुश पालीवाल जिला सहसंयोजक महेंद्र सिंह राजावत तहसील संयोजक दिलीप चौधरी तहसील सहसंयोजक गोविंद सिंह सिसोदिया नगर सहसंयोजक अभिजीत मंडलोई सतीश बैरागी सूरज सिंह शक्तावत वीरेंद्र आर्य राहुल भाटी शिवराज सिंह शक्तावत सुनील पाटीदार यह संपूर्ण जानकारी जिला सहसंयोजक महेंद्र सिंह राजावत द्वारा दी गई।
======================
परमिट से ज्यादा डोडाचूरा ले जाने वाले आरोपियों को 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास व 1-1 लाख रू जुर्माने से दंडित किया
मंदसौर। अतिरिक्त विषेष न्यायाधीष एनडीपीएस एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपीगण (1) गोपाल पिता रामचन्द्र पाटीदार उम्र 30साल नि0 गुडभेली (2) दिलीप पिता छगनलाल पाटीदार उम्र 22साल नि0 गुडभेली (3) श्यामलाल पिता भगतराम पाटीदार नि0 ढिकनिया थाना सीतामउ जिला मंदसौर को डोडाचूरा तस्करी करने का दोषी पाते हुए 10-10 वर्ष का सश्रम कारावास और 1-1 लाख रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 21.03.2013 को थाना नारायणगढ के उनि एसएस राठौर को मुखबिर सूचना मिली कि श्यामलाल पिता भगतराम जिसने आबकारी विभाग से खडपालिया से गुडभेली गोदाम में डोडाचूरा भरकर संग्रहरण कर लाने का परमिट बना रखा है इस परमिट से ज्यादा डोडाचूरा वाहन टाटा 407 से खडपालिया से गुडभेली तरफ जायेगें। उक्त सूचना पर कार्यवाही हेतु उनि राठौर मय फोर्स के थाने से रवाना होकर बूढा चिल्लौद पिपलिया के बीच रोड पर नाका बंदी करते टाटा 407 वाहन रोककर उसमें बैठे तीन व्यक्तियों जिसमें वाहन ड्रायवर रवि पिता भागीरथ राठौर नि0 बूठा, दिलीप पिता छगनलाल नि0 गुडभेली, गोपाल पिता रामचन्द्र नि0 गुडभेंली के कब्जे वाले वाहन टाटा 407 से 48 बोरे डोडाचूरा बजन करीब 22 क्ंिवटल 48 किलो कीमत 6 लाख 25 हजार रूपये के उक्त डोडाचूरा को जप्त कर आरोपीगण को गिरफतार किया गया। बाद थाने पर वापसी उपरांत आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
माननीय न्यायालय द्वारा अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होकर आरोपी को दोषसिद्ध किया।
प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन एडीपीओ दीपक जमरा द्वारा किया गया।
=======
कॉलेज चलो अभियान अन्तर्गत एम.एल. बी.शास. कन्या उमावि स्कूल मन्दसौर में दी जानकारी
मन्दसौर, कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार ‘‘कॉलेज चलो अभियान’’ सत्र 2024 – 25 के तहत राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर द्वारा अध्यक्ष स्थानीय प्रबंधन समिति, माननीय श्री नरेश जी चंदवानी तथा प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ जे.एल.आर्य के नेतृत्व में वृहद अभियान चलाया जा रहा है।
आगे जानकारी देते हुए डॉ. जे. एल. आर्य ने बताया कि दिनांक 22 -12 – 2023 को कॉलेज चलो अभियान अंतर्गत एम.एल.बी.शास.कन्या उमावि स्कूल मन्दसौर में महाविद्यालय के प्राध्यापकों की समिति ने महाविद्यालय से संबंधित विभिन्न जानकारियों की पीपीटी के माध्यम से छात्राओं को अवगत कराया।
जिसमें डॉ. गौरव पाटीदार द्वारा प्रवेश प्रक्रिया एवं विषय चयन, डॉ.राजेश सकवार ने छात्रवृति एवं शासन की छात्र हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई, डॉ शान्तिलाल ईरवार द्वारा स्मार्ट क्लास, वर्चुअल क्लास तथा महाविद्यालय में संचालित स्ववित्त रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों के बारे में बताया, डॉ. जे. एल. आर्य द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की विशेषताएं बताते हुए महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों, एन.सी.सी. , एन.एस.एस. खेलकूद गतिविधियों तथा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देकर छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
अंत में संस्था प्रमुख श्री के.सी.सोलंकी ने सभी छात्राओं से कहा कि महाविद्यालय में प्रवेश लेते समय ,”कालेज चलो अभियान” अन्तर्गत दी गई जानकारी का लाभ उठाते हुए सावधानीपूर्वक अपना प्रवेश पंजीयन करें। इस अवसर पर एम.एल.बी.शास.कन्या उमावि स्कूल मन्दसौर के शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रही।
====================
नेशनल मेथेमेटिक्स डे पर छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा सी एम राइज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में हुआ भव्य आयोजन
मंदसौर। नेशनल मेथेमेटिक्स डे पर छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, सी एम राइजविद्यालय गुर्जरबर्डिया में 50 से अधिक वर्किंग मेथ्स मॉडल की प्रदर्शनी लगाई गई । जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | जिसमें प्रमुख मॉडल एलसीएम / एच सी एफ वर्किंग मॉडल, ज्यामितीय आकृतियों का मॉडल, घटते व बढते क्रम मॉडल, विभिन्न कोणों का मॉडल, जोड़ घटाव, गुणा भाग का वर्किंग मॉडल आदि थे । प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला व जीवन में गणित की महत्ता को भी बताया | श्री निवास रामानुजन ने मात्र 32 वर्ष की उम्र में गणित की कठिन प्रमेयों को हल कर दिया था | उनके इसी महान योगदान हेतु प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को नेशनल मेथेमेटिक्स डे मनाया जाता है ।
माध्यमिक प्रधानाध्यापक श्री दशरथलाल पाटीदार व प्राथमिक प्रधानाध्यापक श्री मनीष बैरागी ने श्रेष्ठ मॉडल बनाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया | कार्यक्रम का संचालन मेथ्स प्रभारी श्रीमती ज्योति सुपेकर व श्रीमती कविता गणवारिया ने किया |
उक्त कार्यक्रम की जानकारी प्रा. वि. प्रधानाध्यापक श्री मनीष बैरागी ने दी ।
=============
श्रद्धानंदजी सरस्वती का बलिदान दिवस आज मनाया जाएगा
मंदसौर। आर्य समाज मंदसौर के अध्यक्ष श्री मधुसूदन जी आर्य द्वारा बताया गया कि दिनांक 23 दिसंबर 2023 शनिवार को प्रातः 9 बजे हवन पश्चात स्वामी श्रद्धानंद जी सरस्वती का बलिदान दिवस मनाया जावेगा । जिसमें स्वामी जी को श्रद्धांजलि दी जाकर उनके द्वारा आर्य समाज में किए गए योगदान का स्मरण किया जावेगा। अतः समस्त आर्य समाज के सदस्य उउपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे।
=======================