
/////////////////////
ताल –शिवशक्ति शर्मा
बजरंग दल का शौर्य संचालन विक्रमगढ़ आलोट में निकाला गया ।जिसमें हिंदू समाज ने बढ़-चढ़कर कार्यकर्ताओं का फूल बरसाकर स्वागत किया। सभी कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में संचलन गीत पर कदम ताल मिलाते हुए नगर भ्रमण पर गए। हिंदू समाज ने बढ़-चढ़कर पुष्प वर्षा कर बजरंगियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राम दरबार एवं भारत माता चित्र पर मलियार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में संत श्री राम सुमिरन दास जी महाराज उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गीता जयंती शौर्य दिवस की भूमिका जिला सह मंत्री तूफान सिंह यादव ने रखी। उसके बाद मुख्य वक्ता मंगलेश सोनी प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख ने बौद्धिक दिया। जिनमें मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं।
आज यह पुण्य अवसर हमारे बीच आया है कि प्रभु श्री राम के जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर का निर्माण हम अपने आंखों से देख रहे है। जिस संकल्प को लेकर हमारे पूर्वजों ने असंख्य बलिदान दिए। सन् 1528 में मीर बांकी के मंदिर ध्वस्त करने से लेकर 6 दिसंबर 1992 कारसेवा तक हिन्दू समाज ने करीब 77 युद्ध लड़े जिसमें 4.5 लाख के करीब हिन्दू समाज ने बलिदान दिए। साधु संतों ने भी सन्यासी सेना बनाकर जन्मभूमि को स्वतंत्र कराने के लिए संघर्ष किया, वहीं दुर्गावाहिनी व मातृशक्ति ने भी इन युद्ध में भाग लिया। अंग्रेजो के काल में भी यह संघर्ष नही रुका। स्वतंत्रता के बाद देश को आस जगी कि जन्मभूमि अब मुक्त होगी, परन्तु केवल सोमनाथ का मंदिर बना, अयोध्या काशी मथुरा की तरफ किसी ने नही देखा। हमने कारसेवा में बलिदान दिया। विहिप के निर्माण के बाद जन जागरण से देश ने नया इतिहास रचा। शौर्य दिवस 6 दिसंबर का दिन हिन्दू समाज का सबसे बड़ी विजय का उत्सव बना।
हमारे विरोधी बोलते थे कि मन्दिर वहीं बनाएंगे तारीख नही बताएंगे, तो अब सुन लो सेकुलर पंथियों देशद्रोहियों हम मन्दिर भी बना रहे है तारीख भी बता रहे है। 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम ठाठ से अपनी जन्मभूमि पर विराजित होंगे। उनके साथ भगवान वाल्मीकि, माता शबरी, निषाद राज के भी मन्दिर बनेंगे। हिन्दू समाज राम के साथ इनके भी दर्शन करेगा। इस विजय उत्सव को गांव गांव के प्रत्येक मन्दिर में हम मनाने वाले है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्रीपाल दसेड़ा, जिला संयोजक कालूराम पाटीदार, प्रखंड अध्यक्ष अशोक धाकड़ ,प्रखंड मंत्री अर्जुन सिंह पवार, प्रखंड संयोजक रघु सिंह सिसोदिया मंचासीन रहे। कार्यक्रम में विभाग से विभाग गो रक्षा प्रमुख नटवर राव पवार, जिला विशेष संपर्क प्रमुख मधुसूदन पाटीदार, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख गोविंद चौहान, जिला सेवा प्रमुख विजय माली, आलोट प्रखंड से प्रखंड उपाध्यक्ष शंभू लाल चौधरी, प्रखंड सह मंत्री ईश्वर सिंह, प्रखंड सहसंयोजक पंकज परमार, सह सयोजक कन्हैया लाल सेन, प्रखंड बालोपासना प्रमुख लकी बनोपा, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख मंगल जी गोस्वामी, प्रखंड सामाजिक समरसता प्रमुख समरथ सेन, प्रखंड सेवा प्रमुख ओमप्रकाश चौधरी, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख उमराव सिंह, दिलीप सिंह विषयार्थी प्रमुख, सह सेवा प्रमुख दीपक सेन, प्रखंड सत्संग प्रमुख सुरेस सिंह, सह समामाजिक समरसता प्रमुख समर सिंह, सह गोरक्षा प्रमुख शंकर सिंह एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री अर्जुन सिंह पवार ने किया एवं कार्यक्रम का आभार पंकज परमार ने माना।