मंदसौरमध्यप्रदेश
मेरा गांव,मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या-श्री धाकड़


मंदसौर। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे है इसी तारतम्य में रविवार दिनांक 17 दिसंबर को सायं 4 बजे अयोध्या से आए अक्षत कलश वितरण का आयोजन गांधी चौराहा विश्वपति शिवालय पर विहिप जिला मंदसौर द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में वृंदावन से पधारे संत श्री 1008 अभयानंद जी महाराज,संत श्री 108 श्याम पूजन जी महाराज, भागवत भूषण पंडित मिथलेशजी नागर,भागवताचार्य पंडित देवेंद्र जी शास्त्री,शिवपुराण कथा वाचक विष्णुप्रसादजी शर्मा, विभाग कार्यवाह रामेश्वर धाकड़, संघ चालक दशरथसिंह झाला, वीएचपी प्रखंड अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल सोनगरा मंचासिन थे।
कार्यक्रम में सर्व प्रथम भारतमाता व रामजी के चित्र पर पुष्पमाला चढ़ा कर पूजन किया गया। पश्चाद कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री धाकड़ ने कहा की सैकडो वर्षाे बाद ये शुभ अवसर आया है की अयोध्या में भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे है। इस अवसर पर सभी तो अयोध्या नही जा सकते है ऐसे में हमे मेरा गांव मेरी अयोध्या,मेरा नगर मेरी अयोध्या,मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या मानकर इसे भव्य उत्सव के रूप में मनाना है जिस प्रकार राम मंदिर निर्माण।को लेकर प्रत्येक समाज,प्रत्येक घर गए थे इसी प्रकार अयोध्या से आए ये अक्षत कलश को लेकर घर घर जाना है और सभी बंधुओ को निमंत्रित करना है की आगामी 22 जनवरी को सभी लोग अपने मोहल्ले,अपने गांव,अपने नगर में जो मंदिर समीप है वहा जाकर भजन कीर्तन करना है इस आयोजन की जागरूकता हेतु हमे अपने मोहल्ले/ग्राम में मकर संक्रांति से ही आरम्भ करते हुए प्रतिदिन प्रभातफेरी निकाले।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को प्रातः घर के द्वार पर रांगोली व वंदनवार से सजावट करें। अयोध्या में जिस समय प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव (प्रातः 11 से दोपहर 1 चल रहा हो उस समय अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में अपने पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके, भजन – कीर्तन करें
अयोध्या का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का टेलीविजन चौनलों पर सीधा प्रसारण टेलीविजन अथवा एलईडी स्क्रीन लगाकर समाज को दिखाये।
मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा तथा विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का 108 बार सामूहिक जाप करें इसके साथ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्त्रोत आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं शंखध्वनि, घंटानाद, आरती करें, प्रसाद वितरण करें सभी देवी-देवता प्रसन्न होंगे, वातावरण सर्वत्र सात्विक एवं राममय हो जायेगा।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन सायंकाल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने दीपक जलाएं, दीपमालिका सजाये, विश्व के करोड़ों घरों में दिपोत्सव मनाया जाये घरों पर रंगोली बनाना है जिससे यह आयोजन भव्य बने जिस प्रकार दीपावली हम मनाते है वैसे ही 22 जनवरी को भी दीपावली जैसा त्योहार मनाना है। कार्यक्रम को सभी संतो ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में गुरुचरण बग्गा प्रांत विशेष सह संपर्क प्रमुख वीएचपी, चेनराम जैन प्रांत सह संयोजक प्रवासी समुदाय भी विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन निलेश जैन ने किया तथा आभार हेमंत बुलचंदानी ने माना।