मंदसौरमध्यप्रदेश

स्कूल वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के लिए मंदसौर शहर के स्कूल प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न

For the safety of children in school vehicles

==============

 

मंदसौर।पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर मंदसौर शहर के समस्त शासकीय अशासकीय स्कूल के संचालक प्रधान अध्यापक तथा प्रतिनिधियों की बैठक ली गई। बैठक का मुख्य विषय विद्यालय द्वारा चलने वाली बसों तथा निजी रूप से चलने वाले ऑटो रिक्शा मैजिक वाहनों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा से संबंधित था।माननीय सर्वोच्च न्यायालय तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) , मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की छात्र-छात्राओं की सुरक्षा से संबंधित गाइडलाइन से पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा सभी स्कूल कॉलेज से आए प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा हिदायत दी गई कि उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जावे ।स्कूल वाहनों में जीपीएस, पैनिक बटन, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड लिमिट डिवाइस आदि की उपलब्धता सुनिश्चित हो। स्कूल वाहन में ड्राइवर कंडक्टर की आपराधिक पृष्ठभूमि ना हो इसके लिए उनका आवश्यक रूप से विद्यालय चरित्र सत्यापन रूप से करवाए, जिन वाहनों में छात्राएं यात्रा करती है उनमें आवश्यक रूप से महिला अटेंडर उपलब्ध हो, केंद्रीय मोटर व्हीकल एक्ट द्वारा आवश्यक सभी दस्तावेज यथा रजिस्ट्रेशन फिटनेस आदि हो।निर्देशों के अनुरूप यदि किसी स्कूल वाहन में कमी हो तो अतिशीघ्र पूर्ण करवाई जाए ।कई स्कूलों में निजी ऑटो रिक्शा मैजिक द्वारा छात्र- छात्राओं का आवागमन होता है ऐसे ऑटो रिक्शा मैजिक वाहन का रिकॉर्ड विद्यालय आवश्यक रूप से रखें तथा उनके वाहन चालकों तथा मालिक के चरित्र सत्यापन तथा वाहन दस्तावेजों की जांच के लिए आवश्यक दस्तावेज अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी तथा जिला पुलिस मंदसौर को उपलब्ध करवाए।

बैठक में विभिन्न विद्यालय से नामित प्रतिनिधीकरण तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह, यातायात प्रभारी श्री मनोज कुमार सोलंकी, सूबेदार शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री वीरेंद्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी, प्लानिंग अधिकारी श्री दिलीप मुजावदिया, एनसीसी अधिकारी श्री विजय सिंह पुरावत, श्री जितेंद्र कनौजिया उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}