देशआसाम

सीकेएनकेएच फाउंडेशन के प्रोजेक्ट सन्डे प्लांटेशन के तहत यूबा कर रहे है वृक्षारोपण

 

17 दिसंबर 2023 रविवार को, चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के सदस्या अदिति जनगड़े ने एक बयान में बताया की चलो कुछ न्यारा करते है फाउंडेशन के द्वारा चलाया जा रहा प्रोजेक्ट सन्डे प्लांटेशन के तहत यूबा “हर सन्डे एक पेड़ जरूर लगाना हैं” इस नारे के साथ वृक्षारोपण कर रहे है।

उन्होंने बताया की नही सिर्फ यूबा बल्कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत एसएचजी से जुड़ी महिलाए , सामाजिक कार्यकर्ता, कॉलेज के एनएसएस वॉलंटियर्स, एनसीसी कैडेट, तथा पर्यावरण विभाग के कार्यकर्ता गण इस प्रोजेक्ट के तहत वृक्षारोपण कर रहे है।

छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, असम, ऐसे बोहोत से राज्यो से यूबा इस प्रोजेक्ट में जुड कर वृक्षारोपण कर रहे है।

एक बयान में सन्डे प्लांटेशन प्रोजेक्ट के इंचार्ज तथा चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रित्तेश तिवारी ने सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं , एनएसएस वॉलंटियर्स, एनसीसी कैडेट तथा फाउंडेशन के सभी सदस्य गणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की आज पर्यावरण की परिस्थिति को मद्दे नजर रखते हुए सब लोगों जो यह वृक्षारोपण का कार्य कर रहे है यह अपने आप में एक बेहद सराहना मूलक तथा पुण्य का कार्य है, तथा धरती माता को पृथ्वी बस्तियों के तरफ से एक बेहद खूबसूरत तौफा है।

हम नेही सिर्फ अपना बल्कि अपने आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुनहरा कल लाने का कार्य कर रहे है साथ ही प्रकृति के रुद्र स्वरूप से उनकी रक्षा कर रहे है।

प्रीतेश तिवारी ने ओर कहा कि, चलो कुछ न्यारा करतें हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष राघव चंद्र नाथ ने 27 सितंबर 2020 को “हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना हैं” स्लोगन दिया था एवं इस स्लोगन के साथ अभी तक हजारों हज़ारों लोगों ने वृक्ष रोपण किया एवं करते जा रहे हैं।‌

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}