मंदसौरमंदसौर जिला

वी.आर.क्रिएटिंग बेटर वर्ल्ड” के लिए जिले के स्काउट कर रहे बेहतर प्रदर्शन

/////////////////////////////////
 मंदसौर।पश्चिम रेलवे स्टेट भारत स्काउट गाइड द्वारा 14 से 19 दिसंबर तक वक्रिएटिंग बेटर वर्ड के लिए राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया जा रहा है इसमें लगभग 700 से अधिक स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। जिसमें प्रमुख रूप से मुंबई, भावनगर, बडौदा ,रतलाम ,राजकोट आदि  के साथ गेस्ट टीम के रूप में मध्य प्रदेश, राजस्थान, दादर नगर हवेली ,उत्तर पश्चिम रेलवे भी भाग ले रहे हैं
 मंदसौर जिले से इस स्काउट स्टेट रैली 9 स्काउट रैली
में भाग ले रहे हैं।इनमें शासकीय उमावि नंदावता से
बालेश्वर पिता रतनलाल, पीयूष पिता नंदलाल, प्रवीण पिता भगवती लाल शासकीय  उमावि बालागुड़ा से
पीयूष पिता मुकेश प्रजापत,  शासकीय उत्कृष्ट उमावि मंदसौर से विवेक पिता लोकेश, कुलदीप पिता संजय,देवेंद्र पिता हीरालाल, हाई स्कूल ढाबला गुजर से धीरज पिता निर्मल, जे.जे.इं. स्कूल सुवासरा से प्रतीक पिता कैलाश चंद भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश की स्काउट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं ।
जिले की प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड भोपाल दीपिका अंशुल बैरागी, जिला अध्यक्ष मुख्य आयुक्त अंशुल बैरागी, जिला अध्यक्ष नारायण सिंह सिसोदिया, जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज,जिला कमिश्नर रोवर्स महंत एनडी वैष्णव , उपाध्यक्ष मनीष मारु, मधु जैन, जिला कोषाध्यक्ष प्रधान संपादक पाताल लोक ईश्वर रामचंदानी, संयुक्त सचिव ज्योति चौहान ,स्काउट प्रभारी मनोहर लाल शर्मा, विनोद जोशी ,मल्हारगढ़ प्रभारी कमल राठौड़, प्रकाश पटेल, गोविंद संवरा ,नरेंद्र द्विवेदी,भीमसेन वाधवा,गिरधारी लाल भावसार राजेश पांडे, हरीश नामदेव ,रोशन बाबू नीलगर, रामनारायण बैरवा आदि ने स्काउट की स्वर्णिम सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
 उक्त  जानकारी देते हुए जिला स्काउट  प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने बताया कि उक्त दल के कंटिजेंट लीडर महंत एन डी वैष्णव है और स्काउट दल प्रभारी के रूप में जिले के वरिष्ठ जिला काउंसलर स्काउट गिरधारी लाल भावसार के नेतृत्व में  स्काउट दल इस पश्चिम रेलवे की रैली में गेस्ट टीम के रूप में भाग ले रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}