समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 18 दिसंबर 2023
//////////////////////////////////////
किसानों के खेत से मोटर चोरी
भावगढ़- थाना क्षेत्र में नही थम रहा किसानों के खेत से मोटर चोरी का सिलसिला, ताजा मामला भावगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नादवेल व खेरोदा से अज्ञात बदमाश किसान के खेत पर पानी पिलाने की मोटर चुरा ले गए। मामले में पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज।
=======================
दलौदा में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी, पुलिस के हाथ खाली
दलौदा -थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। कभी शहरी क्षेत्र तो कभी ग्रामीण क्षेत्र में धड़ल्ले से लगातार बाइक की चोरी हो रही है। बावजूद अबतक दलौदा पुलिस के हाथ खाली हैं। एक भी बाइक चोर अबतक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है। जिससे दलौदा पुलिस की नाकामी साफ झलकती है। वहीं चोरों का हौसला दिन-प्रतिदिन बुलंद होता जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों में निराशा के साथ हड़कंप भी है।
============
शिवना के किनारे 200 मीटर की परिधि के विद्युत कनेक्शन किये विच्छेद
मंदसौर 17 दिसम्बर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले में श्री पुशपतिनाथ मंदिर पुलिया बांध से रामघाट तक तथा रामघाट बांध से कंथार बांध तक शिवना नदी के दोनों किनारों तथा बुगलिया नालाएवं तैलिया तालाब से 200 मीटर की परिधि के कृषकों द्वारा विद्युत/डीजल मोटर पंप आदि से अन्यसंसाधनों से सिंचाई जल लेने पर तत्काल प्रभाव से अन्य आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया है।पेयजल व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग एवं नगरपालिका कोआदेशित किया गया कि नगर मे जल प्रदाय योजना का मुख्य स्त्रोत शिवना नदी है। इसलिए श्री पुशपतिनाथमंदिर पुलिया बांध से कंथार बांध तक शिवना नदी के दोनों किनारों एवं बुगलिया नाला एवं तेलिया तालाबसे 200 मीटर की परिधि के कृषकों के विद्युत कनेक्शन तत्काल प्रभाब से विच्छेद किया जाता है।
=====================
जिला पंचायत साधारण सभा कि बैठक 20 दिसंबर को
मंदसौर 17 दिसंबर 23/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला पंचायत साधारण सभा कि बैठक आयोजित की गई है। बैठक 20 दिसंबर को 1 बजे जिला पंचायतसभाकक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
=======================
ग्राम बोहराखेड़ी में उचित मूल्य दुकान खोलने हेतु आनलाईन आवेदन 19 दिसंबर तक आंमत्रित
मंदसौर 17 दिसंबर 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया किशासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम पंचायत बोहराखेडी में शासकीयउचित मूल्य दुकान खोली जाना है। उचित मूल्य दुकान के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 19 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टरकार्यालय खाद्य शाखा, एन आर एल एम कार्यालय जनपद पंचायत मंदसौर एवं अनुविभागीय अधिकारीराजस्व मंदसौर से प्राप्त की जा सकती है।
====================
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 19 दिसंबर तक करें प्रस्तुत
मन्दसौर 17 दिसंबर 23/ तहसीलदार तहसील मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर द्वारा बालागुढ़ा के सर्वे क्रं. 1203/2 रकबा 0.270 हें. भूमिप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण के लिए भूमि आबटन हेतु भूमि आबंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुतकिया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है।आवदेक ग्राम पंचायत बरखेड़ा जयसिंह द्वारा ग्राम धाकड़ी के सर्वे क्र. 55 रकबा 56.360 हें. मे से0.04 हें. जल जीवन मीशन योजनांतर्गत पेयजल टंकी निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने हेतु आवेदन प्रस्तुतकिया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्यक्ति कोआपत्ति हो वह पेशी दिनांक 19 दिसंबर 2023 तक आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है।
=================
सभी जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी दो दिवसीय
प्रशिक्षण प्राप्त करने जाएंगे आईआईआईडीईएम नई दिल्ली
तीन अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे कलेक्टर, लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों में जुटा आयोग
मंदसौर 17 दिसम्बर 23/ प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीऔर रिटर्निंग अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करने नई दिल्ली जाएंगे। उन्हें भारत निर्वाचन आयोगद्वारा इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम)नई दिल्ली में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारी के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वाराआगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है, इसके लिये प्रदेश के सभीजिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग अधिकारियों कोआईआईआईडीईएम नई दिल्ली में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।तीन चरणों में होगा प्रशिक्षण
श्री राजन ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को आईआईआईडीईएमनई दिल्ली में तीन अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण 21 दिसंबर सेप्रारंभ होगा और 29 दिसंबर तक चलेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की भारत निर्वाचन आयोग द्वारासमय-सारिणी भी जारी कर दी गई है।
इन तारीखों में इस जिले के कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी प्राप्त करेंगे प्रशिक्षण:
21 एवं 22 दिसंबर: श्योपुर, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर,सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सीहोर, खरगोन,राजगढ़, देवास और अनूपपुर।
26 से 27 दिसंबर: उमरिया, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा,बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, भोपाल, बड़वानी, शाजापुर।28 से 29 दिसंबर: खंडवा, बुरहानपुर, कटनी, शहडोल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर,उज्जैन, रतलाम, सिवनी, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, निवाड़ी, मऊगंज, मैहर तथा पांर्ढुनाजिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने इंडियाइंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (आईआईआईडीईएम) नई दिल्लीजाएंगे।
========================
===================
आंचलिक पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान 30 दिसंबर तक चलाया जाएगा
मंदसौर। आंचलिक पत्रकार संघ मप्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टांक के मार्गदर्शन व नेतृत्व में मध्य प्रदेश में आंचलिक पत्रकार संघ का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। मंदसौर जिले में तहसील स्तर व ग्रामीण अंचल तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत 30 दिसंबर सक्रिय पत्रकारों को आंचलिक पत्रकार संघ मप्र का सदस्य बनाया जाएगा।
यह जानकारी आंचलिक पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष विनोद गुप्ता, महासचिव तुलसीराम राठौर ने देते हुए बताया कि आंचलिक पत्रकार संघ के मंदसौर जिले में सदस्यता प्रभारी बनाए गए हे। पत्रकार साथी अपनी तहसील के सदस्यता प्रभारी से संपर्क कर संगठन के सदस्य बन सकते है।
मंदसौर में गायत्री प्रसाद शर्मा, सीतामऊ में श्याम शर्मा, सुवासरा में पंकज बैरागी, कयामपुर व नाहरगढ़ में तुलसीराम राठौर शामगढ़ में सुनील काला ,गरोठ में दिनेश पंवार ,पिपलिया मंडी में जगदीश पंडित, मल्हारगढ़ में राधेश्याम बैरागी, दलौदा में संजय शर्मा सदस्यता प्रभारी बनाए गए है। आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव अब्दुल वाहिद रईस ने बताया कि जिला अध्यक्षों के मार्गदर्शन में अपने -अपने जिले में तहसील स्तर से लेकर गांव -गांव तक सदस्यता अभियान सक्रियता से चलाया जा रहा है। आंचलिक पत्रकार संघ हमेशा पत्रकारों के हितो के लिए सजग रहता है। पत्रकार साथी संगठन से अवश्य जुड़े।
============================
पुलिस पेशनर्स संघ द्वारा पेंशनर्स दिवस मनाया गया
मंदसौर। मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर संघ जिला इकाई मंदसौर के द्वारा एक निजी रेस्टोरेन्ट में 17 दिसंबर पेंशनर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भारत में पेंशनर्स के जनक स्वर्गीय श्री डी एस नाकारा जी के चित्र पर पुलिस पेंशन मध्य प्रदेश के संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार व अन्य पदाधिकारी द्वारा माल्यार्पण किया जाकर उनको याद किया गया। आपने बताया कि श्रीनकाराजी के द्वारा पेंशनर्स के अधिकारों के लिए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी जिसका फैसला 17 दिसंबर 1982 को हुआ था। जिसमें पेंशनर्स को अधिकार प्राप्त हुए तभी से पूरे भारतवर्ष में 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज के कार्यक्रम में पुलिस पेंशनर संघ जिला इकाई मंदसौर के पदाधिकारी गण जिसमें एमपी सिंह परिहार संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष, पुलिस पेंशनर्स संघ की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में पुलिस पेंशन जिला इकाई मंदसौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश दुबे जी, प्रांतीय सचिव श्री राम रतन दुबे जी, पार्टी संयुक्त सचिव श्री श्रवण कुमार मिश्रा जी जिला मंदसौर इकाई के सचिव श्रीलाइक खान उपाध्यक्ष श्री शिव शंकर सिंह तोमर महामंत्री श्री नरेंद्र व्यास जी सदस्य गण श्री बालूराम राठौर श्री कुशाल सिंह बारिश सदस्य श्री दशरथ सिंह चैहान श्री अवधेश कुमार मिश्रा जी श्री भरत सिंह जी श्री बच्चू सिंह चैहान श्री कौशल किशोर तिवारी जी श्री उपेंद्र सिंह भदोरिया जी और मंदसौर जिले के सबसे वरिष्ठ सदस्य श्री दुर्गा सिंह भदोरिया जी 85वर्ष श्री सदानंद जी पांडे 79 वर्ष उपस्थित थे कार्यक्रम में सबसे वरिष्ठ सदस्य श्री दुर्गा सिंह भदोरिया जी और श्री सदानंद पांडे जी का शाल श्रीफल और संघ के दुपट्टे से सम्मान किया गया कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नवीन माननीय मुख्यमंत्री जी श्री डॉक्टर मोहन यादव साहब को बधाई शुभकामना दी गई और साथ में ही मांग की गई की मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को केंद्र के बराबर चार प्रतिशत महंगाई भत्ता शीघ्र भुगतान किया जाए और धारा 49ध्6 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा जो की मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को महंगाई राहत देने में बंधानकारी बनी हुई है तत्काल समाप्त की जाए। कार्यक्रम में श्री रहीम बेग जी मोहम्मद नूर जी वह महिला सदस्य श्रीमती चंद्रकला शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। सभी के द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में सहयोगता की गई। कार्यक्रम के बाद सभी के द्वारा स्वादिष्ट सह भोज का आनंद लिया गया और कार्यक्रम समाप्त किया गया।
प्रान्तपाल एमजेएफ लायन डॉ. संजीव जैन के हाथों 49 बच्चो को किये स्वेटर वितरित
इस अवसर पर प्रान्तपाल ने कहा कि आज मुझे,बड़ी खुशी है कि मेरे सप्तरंगी कार्यक्रम मे संस्कार निर्माण एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है उसे मैं इन बच्चों मे प्रत्यक्ष देख रहा हूॅ । बच्चे बडे विनम्र एवं संस्कारवान है क्योकि इनको परिवार एवं स्कूल मे सदगुणों को भी सिखाया गया है ,मै बहुत प्रभावित हुआ, मेरा इस विद्यालय,मे आना सफल हो गया । बच्चों से साक्षात्कार मे उनके संस्कार मुझे नजर आए ।
प्रान्तपाल ने सर्वप्रथम मॉ सरस्वति के चित्र पर माल्यार्पण कर,दीप प्रज्वलित किया। अतिथि स्वागत वरिष्ठ नागरिक श्री राधाकृष्ण जोशी ,प्रधानाध्यापिका श्रीमती निर्मला मेहता, श्रीमती शिन्दे तथा संभागीय अध्यक्ष लायन विजय पलोड़ ने किया। बच्चो ने सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत गाया । संचालन लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक ने किया एवं आभार लायन सचिव प्रेमदेव पाटीदार ने माना। बडी संख्या मे लायन सदस्य भी उपस्थित थे ।
भालोट विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्वेटर एवं मोजे वितरित
मन्दसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय ईजीएस नईआबादी भालोट में दानदाताओं के सहयोग से नन्हे-मुन्ने बच्चों को कपकपाती ठंड से बचाव हेतु स्वेटर एवं मोजे वितरण किये गये।
विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि मौसम की प्रतिकुलता का असर बच्चों पर अधिक पड़ता है। उनके स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वेटर व मौजे प्रदान किये गये है।
स्वेटर वितरण चौथराम सनेचा, रामनारायण गुजरिया, श्यामलाल सनेचा, रामचन्द्र गुजरिया, राकेश विश्वकर्मा, कैलाशचन्द्र व्यास के सुहस्तों द्वारा वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन शाला प्रभारी श्रीमती वंदना परमार ने किया व आभार श्रीमती कांति राठौर ने माना।
दशपुर इनरव्हील क्लब ने थर्ड आई माइंड एक्टिवेशन विषय पर सेमिनार आयोजित किया
मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा ब्रिलिएंट प्वाइंट क्लासेस थर्ड आई माइंड एक्टिवेशन विषय पर आयोजित सेमिनार में क्लब एडिटर नेहा संचेती द्वारा बच्चों को थर्ड आई के बारे में जानकारी दी एवं उसका प्रशिक्षण भी दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया कि बच्चों को इस शिविर के माध्यम से सिखाया कि बंद आँखों से मेडिटेशन के द्वारा वह सब कुछ देख सकते हैं। थर्ड आई एक्शन करने से बच्चों का कंसंट्रेशन लेवल कितना ज्यादा बढ़ जाता है कि वह जो काम हम खुली आंखों से कर सकते हैं वही कार्य बच्चे आंखों पर पट्टी बांधकर बहुत आसानी से कर देते हैं इससे इन लोगों की पढ़ाई में बहुत हेल्प मिलती है बच्चों का कंसंट्रेशन लेवल बहुत हाई हो जाता है वह घंटे की पढ़ाई कुछ मिनट में कर कंप्लीट कर लेते हैं। इस तरह की क्लास नेहा संचेंती द्वारा समर वेकेसन में लगाई जाती है। पूर्व में भी नेहा संचेती द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय गर्ल्स स्कूल में कार्यशाला आयोजित कर गुड टच व बेड टच सहित बालिकाओं के सवास्थ्य जानकारी भी प्रदान की गई थी।
इस दौरान ब्रिलिएंट पॉइंट के बच्चों के द्वारा आंखों पर पट्टी बांधकर पूरी बुक्स पढ़ लेना, नोटों की डिजिट बता देना, कार्ड का कलर बताना जैसी कई एक्टिविटी की गई और सबको अचंभित किया।
इस दौरान क्लब की सोनू जेतरा, उर्वशी बेलानी, सोनम मेहता, भी उपस्थित रही। अंत में आभार क्लब सचिव पीनल जैन ने माना।