कार्यकर्ता एक ऐसा पद है जो कोई नही छीन सकता – श्री देवड़ा

//////////////////////////
बूढा में भाजपा चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
तुरकिया (पप्पु सौलंकी) हम उस पार्टी के कार्यकर्ता है। डॉ श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी, पंडित दीनदयाल जी , कुशाभाऊ ठाकरे, जब इन लोगो का नाम लेते है सर गर्व से ऊंचा हो जाता है। कोई कुछ भी बन जाए पर कार्यकर्ता का पद नही जा सकता है। यह बात मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा ने कही। वह आज बूढा में भाजपा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे।
भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा यह अदभुत पार्टी है कब किसको कहा बिठा दे किसी को पता नही चलता है। पार्टी के कारण ही हमारी पहचान है। पार्टी है तो हम है और यह पार्टी राष्ट के लिए लड़ रही है। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष श्री मानसिंह माछोपुरिया ने कहा यहाँ का कार्यकर्ता बहुत पराक्रमी है। इन्ही कार्यकर्ताओं ने सुंदरलाल पटवा को मुख्यमंत्री बनाया है। इस देश से अन्याय को समाप्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है। मंडल अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह राणा ने स्वागत भाषण से सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री पंडित राजेश दीक्षित, भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद जैन, जनपद अध्यक्ष कन्हैया लाल पाटीदार , उपाध्यक्ष फकीरचंद धनगर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष बाला शंकर धाकड़, वरिष्ठ कार्यकर्ता रामप्रताप पाटीदार, राजकुमार गोड़, मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र जाट, भाजपा नेता फूलसिंह कामलिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप सिंह राठौड़, जनपद प्रतिनिधि दिलीपसिंह आरडी, मण्डल प्रभारी केपी सिंह शक्तावत, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राहुल पाटीदार, पिछड़ा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बाबूलाल धाकड़, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हंसा सोनी, मंचासीन थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ बद्रीलाल लोहार, प्रहलाद डांगी, शालग्राम पाटीदार, जनपद प्रतिनिधि महेंद्र पाटीदार, बनवारी लाल बैरागी, शांतिलाल गवरी, सरपंच राजेश पाटीदार, मांगीलाल पोरवाल, विनोदसिंह, जमक पाटीदार, जीवनसिंह, अमृतलाल गुर्जर, सरदार सिंह चौहान, राहुल पाटीदार, सुरेंद्रसिंह राजपूत, विनोदसिंह, सुरेश पाटीदार, भेरूलाल भाटी,व गोविंद सिंह, हरिसिंह, वकील कैलाश चौधरी, उमेन्दसिंह , अरविंद जैन, नरेन्द्रसिंह, गोपाल पोरवाल, हरीश पाटीदार, गोविंद कंडारा, सहित कार्यकर्ता एव बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री सुनील शर्मा तथा आभार युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राहुल पाटीदार ने माना।