मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 मार्च 2025 शनिवार

////////////////////////////////

जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की बैठक के लिए सुझाव 15 मार्च तक देवें

मंदसौर 1 मार्च 25/ जिला सैनिक कल्‍याण अधिकारी ग्रुप कैप्‍टेन श्री संजय दिक्षित द्वारा बताया गया कि सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों को सूचित किया जाता है कि सैनिक कल्‍याण के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्‍याएं (जिनका कलेक्टर के स्तर पर निराकरण लायक हो) को जिला सैनिक कल्‍याण कार्यालय में 15 मार्च तक लिखित में व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्‍ट या ईमेल करके पहुंचा सकते है। ताकि निराकरण हेतु उन्‍हे जिला सैनिक कल्‍याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सकें।

===========

किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गये गेहूँ पर मिलेगा 125 रूपये प्रति क्विंटल का बोनस

मंदसौर 1 मार्च 25/ राज्य सरकार किसानों की खुशहाली और समृद्धि के लिये निरंतर कार्य कर रही है। समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये प्रदेश के पंजीयन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 तक है। किसान ऐप के माध्यम से घर बैठे पंजीयन कर सकेंगे। पंजीयन के लिये ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर नि:शुल्क पंजीयन की व्यवस्था की गई है। गेहूँ उपार्जन के लिये समर्थन मूल्य 2425 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में 150 रूपये प्रति क्विंटल अधिक है।

==============

अंतर्राष्‍ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता -2025 हेतु आवेदन 10 मार्च तक आमंत्रित

मंदसौर 1 मार्च 25/ अधीक्षक डाकघर द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 09 से 15 वर्ष आयु तक के छात्र-छात्राओं के लिए “अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता- 2025” का आयोजन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आवेदन पत्र अधीक्षक डाकघर, मंदसौर संभाग, मंदसौर को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है। प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र-छात्राएँ अंग्रेजी अथवा हिन्दी भाषा में पत्र लेखन कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता संभागीय स्तर पर 16 मार्च 2025 को सुबह 10.00 बजे से 11.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परिमंडल स्तर पर प्रथम तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः 25 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः रु. 50 हजार, 25 हजार एवं 10 हजार तथा एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन विजेता प्रविष्टियों को चयनित करेगा तथा सर्वोत्तम 03 प्रविष्टियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा।

विस्तृत जानकारी नोडल अधिकारी श्रीमति मनीषा मीणा से दूरभाष क्रमांक 07422-242291 पर प्राप्त कर सकते है।

======================

मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के लिए आवेदन करें

स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना हेतु 5 लाख मिलेंगे, जिस पर 40% अनुदान मिलेगा

मंदसौर 1 मार्च 25/ सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री एस के महाजन ने बताया कि मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अन्तर्गत आवेदन करें। जिले मे स्मार्ट फिश पार्लर स्थापना ग्रामीण तालाबो मे मत्स्य बीज संवर्धन व उत्पादन, ग्रामीण तालाबो मे झीगा पालन तथा प्रशिक्षण हेतु वर्गवार लक्ष्य प्रदाय किये जाकर राशि उपलब्ध करायी गयी है। स्मार्ट फिश पार्लर के माध्यम से उपभोक्ताओ को ताजी व हाइजेनिक कंडीशन में मछली उपलब्ध करायी जावेगी। जिले मे योजनान्तर्गत 9 स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना की जावेगी। सामान्य वर्ग के 04 अ.जा. वर्ग के 03 अनुसुचित जनजाति वर्ग के 02 हितग्राहियो को लाभान्वित किया जावेगा। प्रत्येक स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना हेतु 5 लाख रू राशि का प्रावधान है जो नगरीय निकाय / पंचायत को उपलब्ध करायी जावेगी। जिसमे चयनित हितग्राही को ईकाई लागत की 10 प्रतिशत राशि रू 50 हजार अंशदान के रूप मे व मासिक शुल्क रु 1 हजार प्रति माह संबंधित नगर निकाय या पंचायत मे जमा करना होगी।

इसके अतिरिक्त ग्रामीण तालाबो मे मत्स्य बीज संवर्धन व उत्पादन तथा झीगा पालन हेतु सभी वर्ग के हितग्राहियो को इकाई लागत के 40 प्रतिशत अनुदान राशि प्रदाय की जावेगी। योजना अन्तर्गत प्रदेश के सभी वर्ग के हितग्ग्रही, एन.आर.एल.एम. स्व सहायता समुह, मछुआ समुह एव मछुआ सहकारी समिति के सदस्य पात्र होगे। इच्छुक हितग्राही योजनान्तर्गत अपना आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु मत्स्योधोग विभाग मे संपर्क कर सकते ।

===============

किसान की सुविधा के लिए चना ,मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर 25 मार्च से 31 मई तक किया जाएगा

मंदसौर 1 मार्च 25/ म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में रबी वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में जिले चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी समर्थन मूल्य पर लिये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। निर्देशानुसार चने का समर्थन मूल्य रू 5650/- क्विंटल, मसूर का समर्थन मूल्य रू 6700/- प्रति क्विंटल एवं सरसों का समर्थन मूल्य रू 5950/- प्रति क्विंटल घोषित हुआ है। कृषक पंजीयन की अवधि 20 फरवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक है और उपार्जन 25 मार्च से 31 मई 2025 तक प्रस्तावित है।

किसान भाई गेंहू फसल की तरह खाद्य विभाग के पोर्टल पर चना, मसूर एवं सरसो फसल का पंजीयन करा सकेंगे, साथ ही गेंहू के उपार्जन नीति अनुसार ही चना, मसूर, सरसों फसल उपार्जन हेतु स्लॉट बुक कर सकेंगे। किसान भाई अपनी नजदीकी सेवा सहकारी समिति में जाकर पंजीयन करा सकेंगे। जिले के किसान भाईयों से निवेदन है कि गेंहू फसल के साथ चना, मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन हेतु समय-सीमा में 20 फरवरी 2025 से 10 मार्च 2025 तक पंजीयन कराए।

==============

प्रदेश में बनेगी साइंस सिटी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मंदसौर 1 मार्च 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में साइंस सिटी विकसित की जाएगी। इस संबंध में राज्य सरकार विचार कर रही है। विज्ञान का अधिक से अधिक उपयोग कर प्रदेशवासियों के जीवन को सुगम और सरल बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। नवीन तकनीक का उपयोग करते हुए किसानों से जुड़ी व्यवस्थाओं का सरलीकरण किया जा रहा है। इसमें ड्रोन सर्वे, फसल सर्वे के कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों सहित जनसामान्य की रूचि और जिज्ञासा को प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान गतिविधियों का विस्तार संभाग स्तर तक किया जाएगा। आने वाले समय में मध्यप्रदेश विज्ञान के क्षेत्र में सम्पन्न और समृद्ध बनें इस उद्देश्य से राज्य सरकार नवाचारों तथा अन्य गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह विचार विज्ञान भवन में मीडिया से चर्चा में व्यक्त किए।

====================

2600 रूपये के समर्थन मूल्य पर अब 15 मार्च से उपार्जित किया जायेगा गेहूं : खाद्य मंत्री श्री राजपूत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का किसानों के हित में लिये गये ऐतिहासिक निर्णय पर खाद्य मंत्री ने जताया आभार

मंदसौर 1 मार्च 25/ खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम् में 01 मार्च से तथा शेष संभाग में 17 मार्च से खरीदी के निर्णय में बदलाव करते हुये राज्य सरकार ने किसानों की मांग पर पूरे प्रदेश में एक साथ 15 मार्च से ही खरीदी करने का निर्णय लिया है। श्री राजपूत ने बताया कि वर्तमान में गेहूं की फसल कटाई पूर्ण नहीं होने तथा मंडियों में आ रहे गेहूं में समर्थन मूल्य उपार्जन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित नमी के प्रतिशत से अधिक होने के कारण किसानों को असुविधा से बचाने यह निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। विगत वर्षों में भी समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन 15 मार्च के बाद ही प्रारम्भ किया जाता रहा है।

किसानों को मध्यप्रदेश सरकार देगी 175 रूपये बोनस

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में 150 प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 2425 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। जबकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली किसान हितैषी प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं उत्पादक किसानों के हित में बडा और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए समर्थन मूल्य 2425 रूपये के अतिरिक्त 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा की गई है। श्री राजपूत ने बताया कि राज्य के किसानों से 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जायेगी। खाद्य मंत्री ने किसानों के हित में लिये गये इस बड़े निर्णय के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार जताते हुये इसे खेती को लाभ का धंधा बनाने की ओर सरकार द्वारा उठाये जा रहे कदमों का एक हिस्सा बताया है।

80 लाख टन गेहूं उपार्जन अनुमानित

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश में लगभग 80 लाख मे. टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है। इस उपार्जन पर समर्थन मूल्य की राशि 19,400 करोड़ रूपये तथा बोनस की राशि 1400 करोड़ रूपये का किसानों को भुगतान किया जाना संभावित है।

=============

लोक अदालत में दूरभाष/मोबाइल/एफ.टी.टी.एच. के लंबित राशि के प्रकरणों में 10% से 50% तक छूट का लाभ लेवे

मंदसौर 1 मार्च 25/ एसएस. सिसोदिया, वरिष्ठ लेखाधिकारी बीएसएनएल, मंदसोर द्वारा बताया गया कि आगामी 8 मार्च शनिवार को मध्य प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर द्वारा सभी तहसील एवं जिला न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमे आपसी समझोते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।

इसी तारतम्य में भारत संचार निगम लिमिटेड, मंदसोर ने भी अपनी राजस्व की लंबित राशि से सम्बंधित लगभग 963 प्रकरणों को मंदसौर, नारायणगढ़ एवं गरोठ न्यायालयों में प्रस्तुत किया है।

नेशनल लोक अदालत में प्रस्तुत किये जाने वाले प्रिलिटिगेशन प्रकरणों के लिए मंदसौर, नारायणगढ़ एवं गरोठ के न्यायालयों में सम्बंधित खंडपीठ के पीठासीन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रकरणों का निराकण किया जावेगा।

भारत संचार निगम लिमिटेड ने नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष छूट का प्रावधान रखा है। उपभोक्ता अपनी सुविधा के अनुसार प्रकरण के निराकरण के लिए बी.एस.एन.एल. के कार्यालय में भी 8 मार्च के पूर्व भी सम्पर्क कर छूट का फायदा उठा सकते है। दूरभाष/मोबाइल/एफ.टी.टी.एच. के लंबित राशि के प्रकरणों से सम्बंधित उपभोक्ता से बी.एस.एन.एल. आपसी समझोते से 10% से 50% तक छूट का लाभ लेकर प्रकरण निपटाने की अपील करता है।

====

होली पर्व की तैयारियों को लेकर धार्मिक उत्सव समिति व समाज प्रमुखों की आज होगी बैठक आयोजित

मंदसौर। होली पर्व आनंद, उत्साह, उमंग के साथ मनाया जाएगा। होली पर्व को आदर्श रूप में पूर्ण उत्साह के साथ मनाए जाने को लेकर जिला धार्मिक उत्सव समिति व नगर के सभी समाजों के प्रमुखों, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिकजनों की बैठक 2 मार्च रविवार को दोपहर 12.30 बजे जिला अस्पताल के सामने स्थित दशपुर कुंज में अायोजित की जाएगी।

जिला धार्मिक उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने बताया की बैठक में प्रबुद्धजनों के साथ ही युवा एवं समाज के समस्तजन होली पर्व की खुशहाली और उत्साह बढ़ाए जाने के लिए अपने सुझाव एवं अनुभव झांसा करेंगे। होली दहन से लेकर रंग पंचमी, रंग तेरस तक होली का पर्व बच्चों से लेकर बड़ो सभी को बहुत आनंदित करता हैं। लेेकिन होली के इस पर्व में अनजाने में कुछ बुराईयां जुड़ गई हैं इसके कारण अनेक नागरिक पर्व को मनाने से विरत रहते हैं। इन बुराईयों को दूर कर होली पर्व को आदर्श रूप में मनाए जाने के लिए सभी समाजजनों की भागीदारी और प्रयास की अावश्यकता है। सभी से बैठक में शामिल होकर होली पर्व के उत्साह को बढ़ानेे और होली पर्व को आदर्श रूप में मनाए जाने की अपील की गई हैं।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}