भोपालमध्यप्रदेश

नई सरकार का फोकस हर परिवार को रोजगार स्वरोजगार और शिक्षा

=================

 

लोकसभा क्लीनशिप फार्मूला हर परिवार को रोजगार

✍🏻विकास तिवारी

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहली कैबिनेट में कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर अफसरों की बैठक में अफसरों को मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दे चुके हैं। अब भाजपा के संकल्प पत्र पर अफसरों ने काम शुरू कर दिया प्रत्येक परिवार में काम से कम एक रोजगार अथवा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और गरीब परिवारों के छात्रों को 12 वीं तक मुक्त शिक्षा देने के संकल्पों पर अफसरों ने काम शुरू कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र के 10 प्रमुख भाग है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध, खुले में मांस बिक्री, रजिस्ट्री के साथ नामांतरण किए जाने, हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज बनाने, विद्यार्थियों के अंक सूची रखना डीजी लॉकर का निर्माण करने, आदतन अपराधियों की जमानत रद्द करने, तेंदूपत्ता संग्रहण पर राशि बढ़ाई जाने के निर्णय ले चुके हैं। इन पर तत्काल आदेश भी जारी कर दिये है

प्रत्येक संभाग में एमपीआईटी

प्रत्येक संभाग में मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी का गठन किया जाएगा आईआईटी की तर्ज पर इनका निर्माण किया जाएगा। इनके जरिए प्रदेश के युवाओं का कौशल निकालना और उन्हें रोजगार मुखी शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। यहां से निकले युवाओं को सीधे नामी जामी कंपनियों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी।

12वीं तक मुक्त शिक्षा

प्रदेश के जो गरीब परिवार के बच्चे है। उन्हें कक्षा एक से 12 तक मुक्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी हर साल ₹1200 की वार्षिक सहायता स्कूल बैग किताबें और यूनिफॉर्म के लिए दिए जाएंगे इस पर स्कूल शिक्षा विभाग ने काम शुरू कर दिया है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील के साथ अब पौष्टिक नाश्ता भी परोसा जाएगा मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के अंतर्गत युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर 10000 तक स्थाई फंड देने की योजना पर काम पहले से ही हो रहा है। इस पर अब और अधिक फोकस किया जाएगा।

मिलेगा रोजगार स्वरोजगार

अब भाजपा के संकल्प पत्र में युवाओं को उत्तम शिक्षा देकर सक्षम युवा तैयार करने के संकल्प पर विभागों ने काम शुरू कर दिया है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का सफल क्रियावन करते हुए प्रदेश के हर परिवार में काम से कम एक रोजगार अथवा स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करने के लिए कवायद शुरू हो गई है। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विभाग पर अन्य विभागों के समन्वय से काम करेगा।

हर जिले में स्पोर्ट्स कंपलेक्स

हर जिले में एक स्पोर्ट्स कंपलेक्स की स्थापना की जाएगी ताकि जो बच्चे खेलों में अपना हुनर दिखाना चाहते हैं। उन्हें उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण दिया जा सके ताकि प्रदेश के बच्चे देश-विदेश में जाकर पदक जीते और प्रदेश का नाम रोशन करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}