सुवासरा पुलिस थाना क्षेत्र में मंदिर मस्जिद पर लाउडस्पीकर तथा मांस मछली अंडे कि दुकानों को लेकर बैठक संपन्न
///////////////////////
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा । थाना परिसर सुवासरा पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के दिशा निर्देशानुसार थाना परिसर में थाना निरीक्षक रामुंडा कटारा व विकास गेहलोत चौकी प्रभारी रुणीजा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बालाराम परिहार एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजयसिंह राठौर व रेवेन्यू इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण माली की उपस्थिति में एक विशेष बैठक रखी गई जिसमें शासन के गाइडलाइन के अनुसार नगर के मंदिर के पुजारी एवं नागरिकों की विशेष बेठक ली गई जिसमें नगर मे लाउड स्पीकर के संबंध में थाना क्षेत्र के मंदिर पुजारी व मस्जिद सदर मौलाना की मीटिंग ली गई, जिसने दोनों पक्षों को शासन के निर्देशों से अवगत कराया व आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह राठौर ने बेठक मे अवगत कराया है कि नगर के किसी भी धार्मिक स्थलों से सौ मीटर की परिधि में मांस मछली अंडे का क्रय विक्रय किये जाने पर दुकान पर पाए जाने पर उचित शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी एवं उनका लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे व्यापारियों से एवं मांस विक्रय की दुकान के संबंध में भी शासन द्वारा जारी किए गए शासन के निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई! जिसमें शासन अनुसार गाइडलाइन अनुसार नियम अंतर्गत व्यवसाय करें अन्यथा बिना परमिशन कोई भी पाए जाने पर उचित कडी करवाई की जाएगी जिसमें स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।
थाना परिसर बैठक में थाना निरीक्षक श्री रामुंडा कटारा ने नगर में जितने भी मांस मछली अंडे की दुकान लग रही है उनका सुरक्षित साफ सफाई की व्यवस्था रखें अपनी अपनी दुकान पर ग्लास की व्यवस्था करे फालतू चीजों को गटर नाले एवं रास्ते में ना फेके ऐसी हिदायत व्यापारियों को दी गई एवं *विकास गहलोत रुणीजा चौकी प्रभारी*- ने नगर एवं रुणीजा के दुकान व्यापारियों को भी समझाइए दी गई की शासन के गाइडलाइन के हिसाब से जो आदेश प्राप्त हुए हैं उनके आदेश अनुसार सभी को शासन के आदेश अनुसार व्यापार व्यवसाय करना पड़ेगा नियम का उल्लंघन करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी जैसे की मंदिर मस्जिद सभी धार्मिक स्थल 100 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति मांस मच्छी अंडे का व्यवसाय व्यापार नहीं करेगा बिना लाइसेंस के भी कोई अपनी दुकान नहीं चला पाएंगे अगर ऐसे में कोई चलाते हुए पाए जाने पर कार्यवाही कर दंडात्मक कड़ी कार्रवाई की जाएगी एवं नगर के सभी मंदिर के सभी पुजारी को भी ध्वनि यंत्रों पर भी नियंत्रित करने हेतु अवगत कराया गया है कि शासन का पालन अवश्य रूप से करें आज की बैठक में उपस्थित नगर परिषद के समस्त कर्मचारीगण जिसमें गोपाल कृष्ण माली सुरेश शर्मा विष्णु परमार दीपक गुप्ता सोहनलाल चोरे दिनेश कमलिया एवं राजस्व विभाग व वरिष्ठ नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं धार्मिक नागरिक व समस्त पत्रकार बंधु की उपस्थिति मैं बैठक संबंध संपन्न हुई।