बोलिया से कोटड़ा बुजुर्ग सड़क से किसानों को दो व चार पहिया वाहन निकालने में करना पड़ रहा परेशानी का सामना
////////////////////
बोलिया। बोलिया से कोटड़ा बुजुर्ग 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण लंबे समय से चल रहा है। नगर की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था के सामने व मेन रोड से गांव कोटड़ा बुजुर्ग पहुंचने के लिए सड़क मार्ग निकल रहा है जहां से सड़क मार्ग को जोड़ा वहां पर संकरी जगह होने से राहगीरों एवं किसानों को दो व चार पहिया वाहन निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण ने बताया कि उस जगह का चौड़ीकरण एवं सड़क को उपर उठाया जाएं।
राजेश पाटीदार, बगदीराम गुर्जर, हेमन्त कुमार, संजय कुमार पाटीदार, परमेश्वर, मोती सिंह, मांगीलाल प्रजापति आदि किसानों ने बताया कि अभी वर्तमान में किसानों के खेतों में संतरे तोड़ने का काम चल रहा है। व्यापारियों ने किसानों के खेतों में संतरे खरीद रखे हैं संतरे खेतों से ही लोडिंग वाहन से व्यापारी बड़ी मंडियों में भेज रहे हैं। ऐसे में मेन रोड से निर्माणधीन सड़क मार्ग संकरा व ऊंची चढ़ाई एवं ढलान होने से लोडिंग वाहनों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क का निर्माण पूर्ण होने पर यातायात का दबाव और बढ़ जाएगा। ऐसे में संबंधित जिम्मेदारों ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में दुर्घटना होने का भय बना रहेगा।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित बोलिया को वर्ष 2011-12 में शासन ने आदेश क्रमांक 462/ नजूल/ 2012 के अनुसार ग्राम बोलिया की शासकीय भूमि सर्वे नंबर 349/ 2 रकबा 1.902 हेक्टेयर में से 1.000 हैक्टेयर प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बोलिया को भंडारण संरचना हेतु आवंटित की गई है संस्था द्वारा शासन की योजनाएं जैसे समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु पीडीएस एवं खाद का व्यवसाय किया जाता है जिसके अंतर्गत संस्था को बहुउद्देशीय योजना अंतर्गत गोदाम की आवश्यकता है संस्था के आवंटित भूमि पर विभिन्न व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर रखा है इसी भूमि से होकर गांव कोटड़ा बुजुर्ग सड़क मार्ग का निर्माण चल रहा है।
==============
संस्था के पास आवंटित भूमि पर अतिक्रमण होने से शासन की बहुउद्देशीय योजना के अंतर्गत होने वाले निर्माण बाधित हो रहे हैं। अतिक्रमण को लेकर शासन व संबंधित विभाग को 5 से 6 बार लिखित में अवगत करा दिया।
– बृजेश मिश्रा प्रबंधक
प्राथमिक कृषि साख सरकारी संस्था बोलिया