मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 16 दिसंबर 2023

//////////////////////////////////

ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चलाने में सर्वोच्च न्यायालय के नियमों का पालन करना होगा : कलेक्टर

जिला स्तरीय शांति समिति बैठक संपन्न

मंदसौर 15 दिसंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया कीअध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में आयोजित की गई। बैठक केदौरान सभी समाज जनों को निर्देश दिए गए कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने के दौरान सर्वोच्च न्यायालयके मापदंडों एवं निर्देशों का पालन करना होगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग इस तरह से करना होगा कि अन्यकिसी व्यक्ति को परेशानी ना हो। इसमें सभी समाज जनों का सहयोग बहुत आवश्यक है। धार्मिक एवं अन्य सभीस्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग अपनी समय सीमा के अंदर करना होगा। अगर कहीं पर ध्वनि यंत्रों कादुरुपयोग किया जा रहा है। उसके लिए उड़न दस्ता की टीम भी बनाई जाएगी। जो निरीक्षण करेगी तथा कार्यवाहीकरेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज धार्मिक स्थलों के परिसर के दायरे तक ही सीमित रहे। आगामी दिनों मेंशहर के डीजे चलाने वाले मालिकों के साथ विशेष बैठक की जाएगी। इस संबंध में उनको भी विस्तार से दिशानिर्देश दिए जाएंगे। अगर उनके द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का पालन नहीं किया गया तो उनके विरुद्धकार्यवाही होगी। बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, शांति समिति के सभीसदस्य, समाज जन मौजूद थे।

मांस विक्रय की दुकान बिना पंजीयन एवं खुले में नहीं चलेगी

बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि जिले में संचालित जितने भी मांस विक्रेता की दुकानें हैं। वहबिना पंजीयन के नहीं चलेगी। इसके साथ ही इसी तरह की दुकान खुले रूप में भी नहीं चलेगी। इस तरह की सभीदुकान पंजीयन प्रमाण पत्र में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार चलानी होगी।

चाइनीज मांझा की होलसेल रखने वालों पर भी होगी सख्त कार्यवाही

बैठक के दौरान सभी समाज जनों से कहा गया कि चाइनीज मांझा पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध मेंसभी समाज जन जागरूक रहे। अगर कोई व्यक्ति इस तरह की सूचना देता है। तो सूचना पर तुरंत कार्यवाही भीकी जाएगी। जिले में खुले बोरवेल, कुएं में गिरने से कोई जनहानि, कोई बड़ी दुर्घटना ना हो इसके लिए सभीजागरूक रहे तथा इस तरह की खुले रूप में खुले बोरवेल, कुएं दिखते हैं तो उसकी सूचना भी प्रशासन को दें तथाआम व्यक्तियों को भी उसका मुंह ढकने के लिए प्रेरित करें।

===================

बुढ़ा में बच्चों ने वाहनों चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया

पिपलियामंडी। डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल पिपलियामंडी द्वारा चलाए जा रहे यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज बूढ़ा बस स्टेंड पर विद्यार्थियों व शिक्षकों द्वारा अभियान अंतर्गत वाहन चालकों को रक्षा सूत्र बांधकर सदैव यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक रहने का आग्रह किया गया।
सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2022 रिपोर्ट के अनुसार भारत मे हर घण्टे 53 दुर्घटनाओं में 19 लोगों की असमायिक मृत्यु हो जाती है। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए एवं अन्य को भी प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर बूढ़ा नगर के समाजसेवी, विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस अभियान में स्थानीय पत्रकार एवं पुलिस चौकी बूढ़ा का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ। डेफोडिल्स स्मार्ट स्कूल, पिपलियामंडी द्वारा यातायात सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान 20 दिसम्बर 2023 तक मल्हारगढ़ तहसील में चलाया जा रहा है।

=======================

कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट हेतु ग्राउंड को मानकों के अनुसार किया जा रहा है तैयार
हुडको डायरेक्टर श्री गुर्जर ने टूर्नामेंट की तैयारियों का लिया जायजा

मन्दसौर। चम्बल फुटबॉल क्लब, द्वारा मंदसौर नगर के दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों स्वर्गीय जितेंद्र सिंह मसराम और स्वर्गीय गौरव गिरवाल की स्मृति में नगर में प्रथम बार आयोजित होने जा रहे कश ट्रॉफी ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए कॉलेज ग्राउंड को आयोजकों द्वारा ऑल इंडिया फुटबॉल के मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है।
कॉलेज ग्राउंड पर शुक्रवार को निरीक्षण करने हुडको डायरेक्टर और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर आयोजकों से मिले और मैदान पर चल रहे कार्यों का जायज़ा लिया। आयोजकों ने श्री गुर्जर को बताया कि ग्राउंड की लेवलिंग करके उसके पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है जिससे मैदान पर डाली जा सकने वाली मिट्टी की पकड़ अच्छी रहे और खिलाड़ियों को खेलने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
श्री गुर्जर ने भी आयोजकों को कुछ सुझाव दिए और आयोजन की सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर क्लब सचिव श्री ईश्वर सिंह चौहान, संयोजक श्री विपिन शर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, दीपक शर्मा, मुजम्मिल काजी, बाबू गुर्जर,अंशुल शर्मा, युवराज मंडेला, अजहरुद्दीन हुसैन, आदि क्लब सदस्य उपस्थित थे।

============================

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ आज से
मंदसौर में यात्रा का लालघाटी से प्रात: 10 बजे होगा शुभारंभ

मंदसौर 15 दिसंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रामंदसौर जिले के चारों जनपद पंचायत में निकलेगी l जिसका शुभारंभ 16 दिसंबर 2023 से होगा l विकसितभारत संकल्प यात्रा का मंदसौर जनपद पंचायत से ग्राम लालघाटी से शुभारंभ होगा । शुभारंभ पश्चात यात्राग्राम मुल्तानपुरा एवं रलायता गांव में भ्रमण करेगी । जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में ग्राम हिंगोरिया बड़ा सेयात्रा का शुभारंभ होगी। शुभारंभ पश्चात यात्रा खत्याखेड़ी में भ्रमण करेगी ।जनपद पंचायत सीतामऊ में यात्रा नाहरगढ़ से शुभारंभ होगी । शुभारंभ पश्चात यात्रा ग्रामखजूरीचंद्रावत एवं झलारा गांव में भ्रमण करेगी । जनपद पंचायत भानपुरा में ग्राम प्रेमपुरिया से यात्रा काशुभारंभ होगी। शुभारंभ पश्चात यात्रा धावत बुजुर्ग एवं गांधी सागर में भ्रमण करेगी । जनपद पंचायत गरोठ मेंग्राम खड़ावदा से यात्रा का शुभारंभ होगी। शुभारंभ पश्चात यात्रा सेमरोल, बरोमा एवं सुरजना में भ्रमण करेगी

======================

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सैचुरेशन हेतु विशेष अभियान 15 जनवरी तक
मंदसौर 15 दिसंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसानसम्मान निधि योजना सैचुरेशन हेतु विशेष अभियान 15 जनवरी 2024 तक चलाया जाएगा। जिसमें प्रत्येकग्राम हेतु पटवारी नोडल होंगे जो प्रत्येक ग्राम में स्कूल, पंचायत भवन तहसील कार्यालय या कृषि उपज मंडीपर लंबीत हितग्राहियों की सूची एवं लंबित होने पर की जाने वाली कार्यवाही की सूची चस्पा करेंगे। ग्राम हेतुनियुक्त मॉडल डोर टू डोर विषयांकित हितग्राहियों से संपर्क कर कार्यवाही पूर्ण करेंगे। किसी पंचायत में यदि100 से अधिक हितग्राही लंबित है तो उसके लिए पंचायत स्तर पर कैंप आयोजित कर सीएससी एवं बैंकआईबीपीएस से प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर कार्यवाही पूर्ण कराये। ग्रामों को सेक्टर में विभाजित कियाजाएगा। रा.नि.मंडल सेक्टर के रूप में कार्य करेंगे एवं राजस्व निरीक्षक सेक्टर अधिकारी होंगे। सेक्टरअधिकारी प्रत्येक दिवस हितग्राहीवार पूर्णता की जानकारी जिला नोडल को उपलब्ध कराएंगे। जिला नोडलअधीक्षक भू अभिलेख होंगे ।

========================

शासन द्वारा नीलगायों को पड़कर नसबंदी की योजना पर विचार किया जा रहा
मंदसौर 15 दिसंबर 23/ वन मंडलाधिकारी सामान्य वन मंडल मंदसौर द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित  स्थाई समस्या सरकार कोई भी हो नील गायों से निजात नहीं के संबंध में बताया कि जिले में नील गाय पकड़ने की मांग के संबंध में वरिष्ठों को अवगत कराया गया, जिस पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक(वन्य प्राणी) मध्य प्रदेश भोपाल से जानकारी प्राप्त हुई कि नीलगायों को कृषि क्षेत्र से पकड़ने की कार्यवाहीएवं नसबंदी की योजना पर मुख्यालय स्तर पर विचार किया जा रहा है। नीलगायों से जनहानि एवं जनघायलके प्रकरणों पर मध्य प्रदेश शासन वन विभाग के आदेशानुसार विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जारही है। फसल नुकसानी मुआवजा राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र के खंड 6 क्रमांक 4 में संशोधन अनुसारभुगतान की कार्यवाही लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रावधान अनुसार राजस्व विभाग द्वारा संपादित कीजाती है। वन्य प्राणी के पगमार्ग पहचान के संबंध में क्षेत्रीय वन अमले द्वारा स्थानीय स्तर पर राजस्व विभागका सहयोग किया जा रहा है।

========================

शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 19 दिसंबर तक करें प्रस्‍तुत

मन्दसौर 15 दिसंबर 23/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक सरपंच ग्रामपंचायत गोगरपुरा द्वारा सर्वे क्रं. 401/3/1 रकबा 22.9300 हे. भूमि खेल मैदान एवं सर्वे क्र. 403 रकबा16.54 हे. भूमि पर गौशाला भूमि आबटन हेतु भूमि आबंटित करने हेतु आवेदन प्रस्‍तुत किया है। भूमि आवंटनसंबंधी प्रकरण न्‍यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति को आपत्ति हो वह पेशीदिनांक 19 दिसंबर 2023 तक आपत्ति प्रस्‍तुत कर सकता है।

==========================
पुरातत्‍व स्‍मारक पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 31 दिसंबर तक करें आवेदन
मंदसौर 15 दिसंबर 23/ पुरातत्व अभिलेखागार और संग्रहालय संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा बताया गया कि विश्‍व धरोहर सप्‍ताह के अंतर्गत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। निबंधव चित्रकला प्रतियोगिता प्रदेश की पुरातत्व धरोहर, प्राचीन चित्रों व प्रदेश पुरातत्व से जुड़े महत्व पर समग्रतालिए हुए विषय पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबरतक 2023 तक कर सकते है। प्रतियोगिता का परिणाम 5 जनवरी 2023 को घोषित किया जाएगा। जिसमेंप्रथम 10 हजार रूपये, द्वितीय को 5 हजार रूपये एवं तृतीय को 3 हजार रूपये नगद पुरस्‍कार दिये जाएगें।इसके अलावा 7 प्रतिभागियों को प्रत्‍येक को 1 हजार रूपये की राशि पुरस्‍कार दि जाएगी। ऑनलाइनआवेदन https://archaeology.mp.gov.in वेबसाइट पर कर सकते है ।

====================
नगरीय निकायों एवं पंचायतों के उप निर्वाचन की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश
मंदसौर 15 दिसंबर 23/ सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री अभिषेक सिंह ने संबंधित कलेक्टर एवंजिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के उपनिर्वाचन की विभिन्न गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करायें। श्री सिंह ने कहा है कि मतदाताओंतथा अभ्यर्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान के दौरान दी जाने वाली सुविधाओं, संबंधित चुनाव केलिये स्थापित किये गयेसहायता केन्द्रों की जानकारी, मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने वालेदस्तावेजों की जानकारी, नाम-निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का स्थान/तिथियों तथा मतदान केन्द्रों एवंमतदान दिनांक की जानकारी का स्थानीय तौर पर व्यापक प्रचार-प्रसार आवश्यक रूप से कराया जाये।संबंधित नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों की साधारण सभा की बैठकों, हाट-बाजारों, मेलों, भीड़वाले क्षेत्रों तथा आंगनबाड़ियों में पूर्ण जांच एवं परीक्षण के उपरांत अभिप्रमाणित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंगमशीन (EVM) का विधिवत प्रदर्शन करते हुये, उसकी कार्यप्रणाली एवं संचालन की प्रक्रियाविस्तारपूर्वक समझायी जाए। प्रचार-प्रसार के लिये परम्परागत साधनों ग्राम पंचायतों में डोंडीपिटवाकर (मुनादी) तथा नगरीय निकायों के संबंधित वार्डों में लाऊड स्पीकर के माध्यम से का उपयोगकिया जा सकता है। जिला जनसंपर्क अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान में "प्रो एक्टिव" कीभूमिका का निर्वहन करें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पार्षद पद के लिएनिर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से तथा पंच पद का निर्वाचन मतपत्र एवं मतपेटी के माध्यम से होगा।

===================

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने खुले में पशु मांस व मछली के विक्रय को प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित किया
मंदसौर।  नपाध्यक्ष श्रीमति रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा व निर्देशों के अनुरूप मंदसौर नगर में खुले में तथा बिना अनुमति अथवा लायसेस शर्तो का उल्लधन करते हुए पशु मांस व मछली के विक्रय को प्रतिबंध करने हेतु सीएमओं श्री सुधीर कुमार सिंह व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद्र शर्मा को निर्देर्शित किया तथा शासन के नियमों के अनुसार कार्यवाही करने को कहा है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने उक्त संबंध में मप्र शासन के नगरीय विकास व आवास विभाग के पत्र क्रमांक /3/314/0004/2023/18/13 भोपाल दिनांक 13.12.2023 प्राप्त पत्र के अनुसार व आदेश के परिपालन में नगर के मुख्य बाजारो, मेन रोड व सार्वजनिक स्थानो पर खुले में तथा बिना अनुमति पत्र लायसेस के अथवा लायसेस शर्तो का उल्लधन करने हुए पशु मांस तथा मछली के विक्रय को प्रतिबंधित की करने हेतु सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद्र शर्मा को निर्देशित में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस संबंध में की जाने वाले कार्यवाही से भी समय समय पर अवगत कराने का निर्देश दिया है।

====================

भावगढ़ में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई

भावगढ़। ग्राम भावगढ़ में पल्स पोलियो अभियान में ग्राम पंचायत के सरपंच महेश भटेवरा, श्री सुनार्थी, आशा, ललिता सेन, पार्षद सुरेश सेन, कमलेश भावसार, श्री बालूराम चौधरी, श्याम कुमावत, सुनील जैन, गोपाल कुमावत द्वारा पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। जिसमें गांव के नागरिक उपस्थित रहे।

==========================

धाकड़खेड़ी व शिवगढ़ के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को स्वेटर व ऊनी कैप प्रदान की

मन्दसौर। मौसम की प्रतिकुलता को समझते हुए शासकीय विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को सहयोगकर्ताओं के सौजन्य से स्वेटर वितरण किया गया। जिसमंे शासकीय प्राथमिक विद्यालय धाकड़खेड़ी तथा शासकीय प्राथमिक विद्यालय शिवगढ़ (सीतामऊ) में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को स्वेटर एवं ऊनी कैप सरपंच श्रीमती जीवन विजय कसेरा, प्राचार्य श्री के.सी. सौलंकी, एसएमसी अध्यक्ष दिनेश धनगर के सुहस्तों से वितरण किया गया।
कार्यक्रम अवसर पर श्रीमती रेणुका आचार्य, प्रधानाध्यापक विष्णु बघेरवाल, मधुबाला प्रजापत, जनशिक्षक अमित सक्सेना उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन श्री लोकपालसिंह राठौर ने किया।

=========================

विश्व एड्स दिवस पखवाड़े के अंतर्गत कॉलेज में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
छात्र-छात्राओं ने एड्स के कारण व बचाव को दर्शाते पोस्टर भी बनाये

मन्दसौर। विश्व एड्स दिवस के पखवाड़ा के अंतर्गत स्कूल कॉलेज छात्र छात्राओं के लिए संगोष्ठी का आयोजन अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति टी आई प्रोजेक्ट मंदसौर द्वारा किया गया। विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम थीम ‘‘समुदाय को नेतृत्व करने दे’’ के अंतर्गत यह संगोष्ठी मिरेकल नर्सिंग कॉलेज छात्र-छात्राओं के साथ आयोजित की गई
सर्वप्रथम कार्यक्रम में कॉलेज की छात्र-छात्राओं द्वारा सभी अतिथियों को रेड रिबन लगाकर स्वागत किया गया उसके पश्चात हेपेटाइटिस नोडल अधिकारी डॉ. शुभम सिलावट द्वारा एचआईवी एड्स फैलने एवं बचाव के तरीके बताए गए हेपेटाइटिस बी एवं सी के बारे में भी समझाया गया। जिला क्षय अधिकारी डॉ आर के द्विवेदी द्वारा एचआईवी एड्स के बारे में विस्तार से समझाया गया। एचआईवी फैलने के चार कारण एवं बचाव के तरीके भी बताए गए हैं। टीवी की बीमारी के बारे में विस्तार से समझाया गया। टीवी के लक्षण भी बताए गए और टीवी का इलाज लगभग 6 माह तक लेना अनिवार्य है यह भी बताया गया और टीवी कितने प्रकार की होती  है उसके बारे में भी समझाया गया। छात्र-छात्राओं टीवी एचआईवी के बारे मे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं परियोजना प्रबंधक श्री शैलेंद्र सिंह भाटी द्वारा एचआईवी एड्स के टोल फ्री नंबर 1097 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक समझाया गया। यह बताया गया कि भारत में रहने वाले 95 फीसदी लोगों को अपना एचआईवी स्टेटस पता होना चाहिए एवं परियोजना द्वारा किए जा रहे हैं कार्य के बारे में भी विस्तार पूर्वक समझाया गया।
उसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा जो पोस्टर बनाए गए थे। उसमें प्रथम द्वितीय  तृतीय का सिलेक्शन किया गया इन सभी प्रतिभागी को पुरस्कार भी वितरण किए गए । कार्यक्रम में काउंसलर प्रियंका शर्मा, औ आर डब्लू आदिल हुसैन, प्रीति झा हेपेटाइटिस से अमन पांडे नूर मोहम्मद सीमा सिंह एवं कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहा कार्यक्रम का संचालन संगीता पाटीदार द्वारा किया गया।

=========================

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने खुले में पशु मांस व मछली के विक्रय को प्रतिबंधित करने हेतु निर्देशित किया
मंदसौर।  नपाध्यक्ष श्रीमति रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा व निर्देशों के अनुरूप मंदसौर नगर में खुले में तथा बिना अनुमति अथवा लायसेस शर्तो का उल्लधन करते हुए पशु मांस व मछली के विक्रय को प्रतिबंध करने हेतु सीएमओं श्री सुधीर कुमार सिंह व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद्र शर्मा को निर्देर्शित किया तथा शासन के नियमों के अनुसार कार्यवाही करने को कहा है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने उक्त संबंध में मप्र शासन के नगरीय विकास व आवास विभाग के पत्र क्रमांक /3/314/0004/2023/18/13 भोपाल दिनांक 23.12.2023 प्राप्त पत्र के अनुसार व आदेश के परिपालन में नगर के मुख्य बाजारो, मेन रोड व सार्वजनिक स्थानो पर खुले में तथा बिना अनुमति पत्र लायसेस के अथवा लायसेस शर्तो का उल्लधन करने हुए पशु मांस तथा मछली के विक्रय को प्रतिबंधित की करने हेतु सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री हेमचंद्र शर्मा को निर्देशित में नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने इस संबंध में की जाने वाले कार्यवाही से भी समय समय पर अवगत कराने का निर्देश दिया है।

========================

संगीतकार वैभव वागमार के गीतों ने प्रभु भक्ति का समां बांधा

मन्दसौर। बुधवार की रात्रि को प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत नवनिर्मित श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में देश के सुप्रसिद्ध संगीतकार वैभव वागमार (बालोतरा) का आगमन हुआ। उन्होंने रात्रि 9 बजे से देर रात्रि तक प्रभु पार्श्वनाथजी एवं अन्य जैन तीर्थंकार की भक्ति के ऐसे गीत प्रस्तुत किये कि धर्मालुजन नृत्य करने लगे। पारसमलजी भेरूलालजी मेवानगरवालों की ओर से यह भक्ति संगीत का कार्यक्रम आयेाजित हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में धर्मालुजन शामिल हुए।  इस भक्ति संगीत के कार्यक्रम की व्यवस्था में सायंकाल चाय मित्रमण्डल का भी योगदान रहा। ‘‘जयकार, जयकारा मेरे दादा का जयकारा…………..’’ गीत से अपने संगीत के कार्यक्रम की प्रस्तुति शुरू की। उसके बाद उन्होंने ‘‘माता वामा को वंदन है, वो प्रभु पार्श्वनाथ है, गीत पर भी खूब दाद बटोरी। उन्होनंे ‘‘रोम-रोम में समाया, पार्श्वनाथ रे’’ गीत पर धर्मालुजनों को नृत्य करने पर विवश कर दिया। वैभव वागमार ने ‘‘कभी वीर बनके कभी महावीर बनके गीत सुनाया। इस गीत में उन्होनंे सभी 24 तीर्थंकरों का गुणानुवाद किया। वैभव वागमार ने पार्श्वनाथजी के विभिन्न जैन मंदिरों के स्वरूपों का गुणानुवाद करते हुए ‘‘जैसे शंखेश्वर में पार्श्वनाथ, जैसे जीरावाला में पार्वनाथ, जैसे नागेश्वर में पार्श्वनाथ……………।‘‘ गीत श्रवण कराया और धर्मालुजनों की खूब दाद बटोरी। वैभव वागमार ने नवकार महामंत्र की महिमा को बताने वाले गीत ‘‘मंत्र नवकार हमें प्राणों से प्यारा……………’’ की भी प्रस्तुति दी। जिसे सभी ने सराहा। उन्होंने ‘‘मैं करू वंदना तेरी, ओ मेरे पार्श्वनाथ, ओ मुझ पर कृपा कर दो पार्श्वनार्थ’’ की भी प्रस्तुति दी।
मेहंदी की रस्म हुई- बुधवार की शाम को श्रीमती शकुंतला बेन, अभयजी, अक्षयजी, उज्जवल, समर्थ सुराणा परिवार (अरिहंत घी) इंदौर की ओर से मेहंदी की रस्म की गई। जिसमें प्रतिष्ठा समारोह में शामिल महिलाओं व बालिकाओं ने अपने हाथों पर मेहंदी लगाई। इंदौर के सुराणा परिवार की ओर से मेहंदी वितरण किया गया।
27 जोड़ों ने मणिभद्रजी का हवन किया- आचार्य श्री अशोकसागरजी म.सा. की प्रेरणा से गुरूवार को नवनिर्मित जिनालय परिसर में 27 जोड़ों ने मणिभद्रजी का हवन करने का धर्मलाभ प्राप्त किया। हिम्मत लोढ़ा, अभिषेक लोढ़ा परिवार की ओर से अप्रेश व श्वेता भण्डारी ने हवन की विधि मुख्य रूप से सम्पन्न कराई। अन्य जोड़ों ने भी हवन में पुरे भक्तिभाव से सहभागिता की।
कार्यालय निर्माण व धर्मशाला का हुआ लोकार्पण- आचार्यश्री की प्रेरणा व निश्रा में नवनिर्मित श्री आर्यरक्षितसूरि जिनालय में श्री रतनलालजी खमेसरा परिवार के द्वारा नवनिर्मित मंदिर कार्यालय भवन का लोकार्पण व संविदभाई रसीकलाल शाह परिवार मुम्बई के द्वारा निर्मित  अत्याधुनिक सर्वसुविधा युक्त हीरा लीला धर्मशाला का लोकार्पण कार्यक्रम शुभ मुहूर्त में खमेसरा परिवार के राजेन्द्र खमेसरा, मुकेश खमेसरा व मोहनलाल मुथा के द्वारा फीता काटकर किया गया।

========================

शासकीय महाविघालय दलोदा के छात्र एवं छात्राओं को एड्स के बारे में दी जानकारी
एच.आई.वी. की अधिक जानकारी के लिए 1097 नम्‍बर डायल करें

मंदसौर 14 दिसंबर 23/ मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान एवं नोडलअधिकारी जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई डॉ. निशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे विश्‍व एड्स दिवस कोपखवाड़े के रूप मे मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राष्‍ट्रीय योजना सेवा के तहत स्‍वामी विवेकानंद शासकीयमहाविघालय दलोदा में एच.आई.वी. / एड्स पर छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दी । कार्यक्रममें श्री राजेशरजक जिला पर्यवेक्षक ने युवाओ को एच.आई.वी./ एड्स एवं जीवन कौशल के विषय में बतलाया । युवाओं के
द्वारा पुछे प्रश्‍नो के उत्‍तर दिये एवं कार्यक्रम उपरांत छात्र एवं छात्राओं से प्रश्‍नोत्‍तर किये । जिसके द्वारासही उत्‍तर दिये उन्‍हें पुरूस्‍कार दिये गये। एच.आई.वी. की अधिक जानकारी के लिए 1097 नम्‍बर डायलकर प्राप्‍त कर सकते है। इस अवसर पर श्री तौसिफ नागोरी प्रभारी प्राचार्य, डॉ. निधी रावल, श्री रविन्‍द्र जोशी लेंबटेक्निशियन एवं स्‍टुडेन्‍ट उपस्थित थे।

===============

लॉ कॉलेज में मनाया गया एड्स रोकथाम सप्ताह, भाषण प्रतियोगिता हुई

मन्दसौर। श्री जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय में 15 दिसम्बर को रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एड्स रोकथाम सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम आदित्य पंवार एवं द्वितीय रिया नामदेव रहे। मुख्य अतिथि के रूप में एड्स नियंत्रण नोडल अधिकारी डॉ. राजेश रजक द्वारा एड्स रोकथाम पर उद्बोधन दिया गया। स्वागत भाषण प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुणाल शक्तावत ने दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. प्रवीण चौधरी ने किया एवं आभार डॉ. राजेश कौशिक ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
=======
मध्यप्रदेश की स्काउट गाइड टीम का गुजरात में हुआ भावभीना स्वागत

मंदसौर। मध्य प्रदेश भारत स्काउट गाइड भोपाल द्वारा अहमदाबाद गुजरात के साबरमती फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित 17वीं वेस्टर्न रेलवे रैली में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली मंदसौर जिले की स्काउट गाइड टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर वेस्टर्न रेलवे गुजरात की और से मध्य प्रदेश के मन्दसौर के दल का भावभीना स्वागत अभिनंदन किया गया।
कंटिजेंट लीडर महंत एनडी वैष्णव स्काउट दल प्रभारी गिरधारी लाल भावसार, गाइड दल प्रभारी सुश्री सलमा शाह, सहयोगी दुर्गेश मेहर एवं समस्त स्काउट गाइड का भारतीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया।
इस रैली में वेस्टर्न रेलवे के मुंबई, राजकोट, अहमदाबाद, रतलाम, बड़ोदरा, भावनगर आदि टीमें भाग ले रही है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं दमन दीव को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।14 दिसंबर को आगमन के पश्चात 15 दिन सोमवार को होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारी की गई इस रैली का ध्येय वाक्य ‘‘वी आर क्रियेटिव बेटर वर्ल्ड’’ इस रैली का आयोजन किया जा रहा है।
प्रथम दिवस सभी आवश्यक तैयारी करने में बीता। कैंप लाइफ जहां स्काउट गाइड को कैंप में रहना है,  स्वावलम्बन,आत्मनिर्भरता और अनुशासन में रहकर जीवन बिताने का प्रैक्टिकल सीख रहे हैं। प्रतिदिन सुबह 5 बजे जाग कर रात्रि 10-11 बजे तक स्काउट गाइड व्यस्त रहते हैं ,उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने से लेने का अवसर प्राप्त हो रहा है। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आए स्काउट गाइड से जानकारी प्राप्त करने का मौका भी मिल रहा है। भारतीय संस्कृति की  विभिन्नताओं का दर्शन इस रैली में हो रहा है। उपरोक्त जानकारी भारत स्काउट गाइड जिला मंदसौर के प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}