नगर की बेटीयों ने किया कमाल, कल खेलेगी जिला स्तर पर

***”””””””””””””””””””””********************
शामगढ़ । नगर की बेटियों ने कमाल करते हुए खो-खो प्रतियोगिता में खेल युवा कल्याण विभाग भोपाल द्वारा सीतामऊ में आयोजित ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला जीतकर नगर का नाम गौरवान्वित किया है और कल यह बेटियां मंदसौर में आयोजित प्रतियोगिता में खेलेगी
रॉयल खो- खो गर्ल्स टीम शामगढ़ की लड़कियों ने सीतामऊ में आयोजित प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर पर फाइनल में जीत कर अब जिला स्तर पर खेलेगी
रिटायर्ड आर्मी मैन श्रवण सिंह देवड़ा के कुशल मार्गदर्शन में खोखों कोचेस अनिल पाटीदार जी अंकित मालवीय और हरिओम पाटीदार द्वारा बेटीया रोज रेलवे ग्राउंड में सुबह-शाम प्रैक्टिस करती है
इन बेटियों ने विषम परिस्थितियों में भी अपने खेल निखारा ओर सम्मान अर्जित किया है
अभी कुछ दिन पहले इन बच्चों को अंधेरे में खेलते हुए जब नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने जब देखा तो तुरंत ही इनके छोटे से अनुरोध पर उनके खेलने के लिए शानदार प्रकाश व्यवस्था की
नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने इससे पहले भी मिडिल स्कूल ग्राउंड में (Led )प्रकाश व्यवस्था करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया है
आपने बताया कि नगर की प्रतिभाओं को निखारना नगर परिषद की जवाबदारी है और इसके लिए नगर परिषद प्रयासरत भी हैं