मंदसौरमंदसौर जिला

राजपूत सिंह सभा महिला विंग संगठन का मिलन उत्सव पूर्वक संपन्न हुआ

मंदसौर। लगातार 20 वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में सक्रिय राजपूत महिला विंग सभा के द्वारा मिलन समारोह एक रेस्टोरेन्ट में सीमा कुशवाहा के अध्यक्षता में अर्पण कुशवाहा के नेतृत्व पृथ्वीराज चैहान एवं महाराणा प्रताप के पूजन करते हुए माल्यार्पण करते हुए महिला विंग की छात्राणियों ने शपथ ली मातृभूमि को बचाने के लिए हम अपनी संतानों को सेवा में भेजते रहेंगे।
आर्मी, थल, वायु सेना में हमारे बच्चे अग्रणी भूमिका में रहेंगे और सेवा दोनों हमारे मुख्य प्रकल्प रहेंगे आज भी हमारे भारत की रक्षा में सबसे ज्यादा राजपूत का योगदान रहता है और हम शपथ लेते हैं इस मातृभूमि की हर जन्म हमको भारत मां का आंचल मिले यही हमारी भावना रहेगी।
इस कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे एमपी सिंह परिहार पूर्व अध्यक्ष राजपूत सिंह सभा ने कहा राजपूत स्वाभिमान के लिए जिंदा रहता है उसको किसी भी चीज का लालच नहीं वह सब कुछ स्वाभिमान के लिए करता है और हमारी बहनें भी इसके लिए ही पहचानी जाती है राजपूत बहनों का इतिहास है वह अनीति के आगे कभी नहीं झुकती भगवान पशुपतिनाथ की नगरी में राजपूत सिंह सभा ने अपना एक स्थान हासिल किया है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित दशपुर जागृति संगठन के संयोजक एवं राजपूत सिंह सभा के प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह सोम ने कहा सेवा के क्षेत्र में घर से शुरुआत होना चाहिए मंच से और माइक से भाषण देना बहुत सरल है भारत त्योहारों का देश है।
सचिव विजेंद्र सिंह चैहान ने कहा कि यह समय समाज को ऊपर उठाने का है एकजुट होकर हम समाज के सुख-दुख में खड़े रहना ही सबसे बड़ा कर्तव्य है। राजपूत सिंह सभा महिला विंग अध्यक्ष सीमा कुशवाहा ने इस अवसर पर कहा कि हम मंदसौर के साथ जिले की सभी बहनों को जोड़कर कार्य कर रहे हैं और जो भी राजपूत परिवार राजपूत महिला विंग से जुड़ना चाहता है उसका हम स्वागत करते हैं हमें खुशी है कि 20 वर्षों से लगातार राजपूत सिंह सभा मंदसौर क्षेत्र में कार्य कर रही है ठीक है। अर्पण कुशवाहा सचिव ने कहा कि राजपूत परिवारों में नशे की प्रवृत्ति को दूर करने का लक्ष्य हमारा रहेगा मांस आहार, नशा यह अभिशाप समाज के लिए इसको हटाना होगा दहेज प्रथा भी हमारे समाज में सबसे ज्यादा है जिसमें हमारे कई बहाने परेशान होती है यह समाज से दूर करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा ही हम एक दूसरे के करीब आकर समाज के बहन बेटियों को योग्य वर वधु मिले इसके लिए भी हम कार्य करेंगे।
समाज के गौरव श्री राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की आत्मा की  शान्ति के लिए श्रद्धांजलि देकर दो मिनट मोन रखा गया। इस अवसर पर एम पी सिंह परिहार, सत्येंद्र सिंह सोम, विजेंद्र सिंह चैहान, सत्येंद्र सिंह कुशवाह, राजेंद्र सिंह कुशवाह, जय सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष श्रीमती सपना तोमर उपाध्यक्ष श्रीमती सपना चंदेल सहसचिव श्रीमती पूजा सेंगर, श्रीमती वैशाली चैहान ,कार्यकारिणी सदस्य ससुश्रीश्रीमाधवी कुशवाहा श्रीमती मंजू तोमर श्रीमती शर्मिला चैहान  श्रीमती नेहा चंदेल, श्री जय सिंह तोमर, श्री राजेन्द्र सिंह कुशवाह,श्री प्रदीप सिंह चंदेल और श्री सतेन्द्र सिंह कुशवाह उपस्थित थे। यह जानकारी  मीडिया प्रभारी श्रीमती किरण सेंगर ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}