Uncategorized
कलेक्टर महोदय ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
*नीमच* *डॉ. बबलु चौधरी* आज दिनांक रविवार को विकासखंड पलसोड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोर्दिया कला में माननीय कलेक्टर महोदय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी व विकासखंड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें जीरो से 5 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जानी है इस संबंध में ग्राम
बोर्दिया कला के सरपंच महोदय अन्नू बाई बागड़ी, लाल जी भाटी वी ब्लॉक टीम से K.S शक्तावत भी B.C.M अरविंद पंवार स्टाफ नर्स मंजू राठौर ए.एन.एम भारती जाटव , सुपरवाइजर पवन कुंवर ,सहायक सचिव आशा कुसुम सेन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा समुदाय के लोग उपस्थित रहेl