विधायक हरदीप सिंह डंग का विजय जुलूस निकला श्री डंग ने माना सभी का आभार

शामगढ़- विधानसभा 226 में अपनी बंपर जीत के बाद सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग का शामगढ़ में भव्य ऐतिहासिक विजय जुलूस निकला जुलूस सुवासरा रोड स्थित नप अध्यक्ष श्रीमति कविता यादव के निवास स्थान से शुरू होकर , सब्जीमंडी , नीमचौक सहित नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए विजय जुलूस निकला श्री डंग ने बसस्टैंड स्थित शिव हनुमान मंदिर पर दर्शन किये एवं जुलूस समापन झंडा चौक पर हुआ , रास्ते में जगह-जगह कार्यकर्ताओं विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा मंत्री श्रीडंग का गर्म जोशी से स्वागत किया गया कार्यक्रम के समापन के पश्चात कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा एक छोटी सी सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि मेने अब गियर बदल लिया है और क्षेत्र की जनता ने जो मुझे लाड प्यार एवं आशीर्वाद दिया है , उनके काम के लिए में भोपाल एवं दिल्ली तक अपने मतदाता बंधुओ की आवाज उठाऊंगा , झंडा चौक सभा के दौरान मंत्री डंग के समक्ष पद्मनारायण पाल ने धर्मपत्नी सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की
विजय जुलूस में कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग के साथ नप अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव ,नप उपाध्यक्ष डालीबाई रामगोपाल जोशी , मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी , विधानसभा संयोजक बलवंतसिंह पँवार, सह संयोजक नन्दू कुमावत , पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश खुराना , सुवासरा विधानसभा प्रभारी जितेंद्रसिंह कोटड़ामाता , यूमो जिलाध्यक्ष सुनील पटेल , यूमो मंडल अध्यक्ष धीरज डपकरा , मंडल महामंत्री ईश्वर तंवर , पार्षद सिद्धार्थ जोशी , बंटी अश्क , दीपक जांगड़े , सिंटू धामोनिया , नवीन फरक्या ,राहुल मुजावदीया , अंकित यादव , प्रदीप यादव ,पवन जोशी , विशाल शर्मा , राधेश्याम वेद महान ,संजय भूटानी , सोनू पुर्सवानी , दीपू राठौड़ , जीतू राठौड़ ,दिनेश खाती पटेल , विजेश मालवीय कुरावन ,मोहित जैन , ईश्वर कछावा , पवन बड़ोडिया , सचिन परिहार सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।