मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 दिसंबर 2023

///////////////////////////////

 

साप्‍ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 5 दिसंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्‍ताहिक अंतर विभागीयसमीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्‍टर श्री यादव नेबताया कि आचार संहिता समाप्‍त हो चुकि हैं। सभी विभाग पुन: अपने कार्य को कुशलता पुर्वक शुरू करें।बैठक में कलेक्‍टर ने खाद के लिये डीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि पर्याप्‍त मात्रा में खाद का स्‍टॉक रखेंएवं समय-समय पर रिपोर्ट भेजे। जिला उद्योग विभाग अधिकारी को निर्देश देते हुऐ कहा कि विभागीययोजनाओं में शत प्रतिशत लक्ष्‍य हासिल करने के लिए कार्यवाही प्रांरभ करें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभागको निर्देश देते हुए कहा कि जिले की सभी राशन दुकान समय पर संचालित हो अगर कोई दुकान बंद है तोउसको प्रारंभ करने की कार्यवाही करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम, डीएफओ, अपरकलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान एवं जिले के सभी जिला अधिकारी मौजूद थे ।

==========================

पल्‍स पोलियों अभियान के आवश्‍यक तैयारी समय पर पूर्ण करें – कलेक्टर
पल्स पोलियो अभियान एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 5 दिसंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान एवंजिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान स्वास्थ्यविभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पल्‍स पोलियों अभियान के आवश्‍यक तैयारियां समय पर पूर्ण करें। 0 से 5वर्ष तक के बच्चों को 10 दिसंबर के दिन अनिवार्य रूप से सभी बच्चों को दवा पिलाए। कोई भी बच्चा ना छूटे।इस बात का सर्वे भी करें इसके साथ ही बच्चों का नाम उनके माता-पिता के मोबाइल नंबर की सूची भी प्रेषितकरें। जिससे क्रॉस वेरिफिकेशन किया जा सके। छोटे बच्चों में बढ़ रहे वायरल संक्रमण को ध्यान में रखते हुएफीवर क्लिनिक को भी सक्रिय किया जाए। बच्चों के स्वास्थ्य का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। बैठक केदौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन,महिला बाल विकास अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग से जुड़े कर्मचारीमौजूद थे।

=========================
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी 7 दिसम्बर को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से वीसी पर करेंगे चर्चा
मंदसौर 5 दिसंबर 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन गुरूवार, 7 दिसम्बर को वीडियोकान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी 52 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों से चर्चा करेंगे। श्री राजनविधानसभा निर्वाचन 2023 के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर इन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने जिलों मेंमतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये किये गये नवाचारों, बेस्ट प्रेक्टिसेस, स्वीप गतिविधियों पर चर्चा के अलावाइन अधिकारियों से उनके अनुभव भी सुनेंगे, जिससे नवाचारों एवं अच्छे अनुभवों का लोकसभा निर्वाचन2024 के संपादन के लिये बेहतर उपयोग किया जा सके।
शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न होने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी का आभार ज्ञापित किया मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये 3 दिसम्बर को मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न होने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने प्रदेश के सभी जिलानिर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, एवं अन्य सभी अधिकारी-कर्मचारी,पुलिस, होमगार्ड, केन्द्रीय सुरक्षा बलों, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक मीडिया साथियों और शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्नकराने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी का हृदय से आभार ज्ञापित किया है। श्री राजन नेकहा कि सभी के समन्वित प्रयासों और सक्रिय सहयोग से ही निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया निर्बाध एवं शांतिपूर्णरूप से हो सकी।

============================

नेशनल लोक अदालत 9 दिसम्बर को

मंदसौर 5 दिसंबर 23/ प्रदेश के सभी जिलों में 9 दिसम्बर (शनिवार) को नेशनल लोक अदालतआयोजित की जाएंगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार नेशनल लोक अदालत मेंचिन्हित किये गये मुकदमा पूर्व और न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों को निराकरण केलिये रखा जायेगा। लोक अदालत में राशि वसूली, श्रम और रोजगार संबंधी विवाद, बिजली, पानी के बिलों सहित अन्य बिल भुगतान, मेंटेनेंस सहित अन्य प्रकरणों को लोक अदालत में रखा जायेगा।

==========================

ए.टी.एम. लूट/डकैती की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को सश्रम कारावास एवं  अर्थदंड से दंडित किया

मंदसौर -प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा ए.टी.एम. लूट/डकैती की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को 05-05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000-1000रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया।

लोक अभियोजक तेजपालसिंह राठौर द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.03.2023 को फरियादी सुनील जाटव, थाना- वाई.डी.नगर को मुखबीर सूचना मिली कि गोदरशाह दरगाह के नीचे महू नीमच रोड़ पर 5-6 बदमाश अवैध हथियारों से सुसज्जित होकर एम.आई.टी. चौराहा पर ए.टी.एम. लुट/डकैती की योजना बना रहे है, उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा दो टीमें गठीत कर दबिश दी गई एवं वहां बनी बाउंड्रीवाल के पीछे से संदिग्ध बदमाशो की बाते सुनी जो स्मृति बैंक ए.टी.एम. लुट/डकैती की योजना बना रहे थे जिनमें से एक व्यक्ति के पास ग्लाईडिंग मशीन एवं दूसरे के पास इलेक्ट्रानिक वेल्डिंग मशीन व दो व्यक्ति के पास सब्बल व लाल मिर्च के पैकेट रखे एवं एक व्यक्ति रैकी करेगा।

पुलिस ने घेराबंदी कर चारों लोगों को पकड़ा तथा एक आरोपी अंधेरा होने से भागने में कामयाब हुआ पकडे गये लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि स्मृति बैंक व ए.टी.एम. पर डकैती डालने व लूट की योजना बनाना बताया और पूछे जाने पर अपना नाम शाहरूख, दशरथ, सददाम तथा अकरम बताया तथा मौके से भागने वाले का नाम रोशन पिता फरीद होना बताया, पकडे़ गये बदमाशों से पुछताछ कर तलाशी लेने पर वेल्डिंग मशीन, होल्डर, वायर, धारदार चाकू, ग्लाईडिंग मशीन, पाना, पीसी हुई मिर्ची एवं घटना स्थल से मोटर साइकिल जप्त कर आरोपीगण के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया व संपूर्ण अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में अभियोजन द्वारा सात साक्षियों के कथन करवाएं गए एवं महत्वपूर्ण 34 दस्तावेज प्रदर्शित करवा कर आरोपियों को दोषसिद्व करवाया गया। प्रकरण की पैरवी लोक अभियोजक तेजपालसिंह शक्तावत, अतिरिक्त लोक अभियोजक भगवतीलाल शर्मा एवं भगवानसिंह चौहान द्वारा की गई।

=======================

उद्यानिकी महाविद्यालय में मनाया अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस एवं कृषि शिक्षा दिवस
मन्दसौर। जनमानस में मिट्टी (मृदा) के महत्व एवं उसके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु उद्यानिकी महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मृदा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मृदा वैज्ञानिक डॉ प्रदीप कुमार ने विद्यार्थियों एवं स्टाफ को मृदा के महत्व एवं उसकी वर्तमान स्थिति एवं उसमें उचित सुधार के विभिन्न विधियों के बारे में विस्तार से बताया। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. इंदर सिंह तोमर ने संतुलित पोषण प्रबंधन अपनाने पर जोर दिया एवं उन्होंने रासायनिक  उर्वरकों पर निर्भरता कम करने की सलाह भी दी ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों  एवं विद्यार्थियों ने मिलकर मार्च पास्ट भी किया। मार्च पास्ट में विद्यार्थियों ने मृदा संरक्षण, संतुलित उर्वरक प्रयोग, एकीकृत पोषण प्रबंधन एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने जैसे नारे लगाकर जनमानस को मृदा संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों के बीच मृदा विज्ञान विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों के मध्य मृदा संरक्षण  विषय पर रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
मीडिया प्रभारी अंकित पाण्डेय ने बताया कि आज ही के दिन उद्यानिकी महाविद्यालय में कृषि शिक्षा दिवस भी मनाया गया। इस अवसर पर मंदसौर जिले के पांच विद्यालयों के विद्यार्थियों को कृषि शिक्षा में भविष्य एवं कृषि क्षेत्र में  उद्यमिता के विषय में जानकारी दी गई। विद्यालयीन विद्यार्थियों को महाविद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे मे जानकारी देने के लिए महाविद्यालय का संपूर्ण भ्रमण कराया गया।
——————–
उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘उमंग’ का आयोजन आज से
मन्दसौर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्व महाविद्यालय, ग्वालियर के तत्वाधान में दिनांक 6 से 8 दिसम्बर को उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में प्रथम बार अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव ‘उमंग’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कृषि महाविद्यालय इंदौर, सीहोर, ग्वालियर, खंडवा तथा उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के लगभग 125 छात्र छात्राएं दल के साथ भाग लेंगे।
रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ राजमाता कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलपति, प्रो. ऐ. के. शुक्ला की अध्यक्षता में होगा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप कुमारी शर्मा, पूर्व कुलपति, शेरे कश्मीर कृषि विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय, जम्मू तथा विशेष अतिथि डॉ. उषा अग्रवाल, प्रधानाचार्य, शास. संगीत महाविद्यालय मंदसौर तथा डॉ. संजय कुमार शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, राजमाता कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर होंगे। तीन दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, एलोकुशन, डिबेट, पेट्रियोटिक सांग, मोनो एक्टिंग, माइम, स्कीट, वन एक्ट प्ले, डांस सहित 18 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राएं एवं दल का चयन किया जाएगा जो कृषि विश्वविद्यालयों के राष्ट्रीय युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे । यह जानकारी डॉ. आई. तोमर अधिष्ठाता उद्यानिकी महाविद्यालय द्वारा दी गयी है।

==============================

उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने उद्यानिकी महाविद्यालय में एक दिवसीय भ्रमण किया

मन्दसौर। शा. उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर के विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय/ उच्च शैक्षणिक संस्था में भ्रमण कार्यक्रम के तहत 5 दिसम्बर को विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं (विज्ञान संकाय) के छात्रों का एक दिवसीय भ्रमण उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में किया गया।
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. अनुज कुमार से उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए कौन-कौन सी परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश लिया जाता है के संबंध में प्रश्न पूछे इसका जवाब डॉ. अनुज कुमार द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया।
उत्कृष्ट विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विनिता प्रधान ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत कृषि के क्षेत्र में भविष्य में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई इसके साथ ही परिसर में लगे हुए औषधीय पौधों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।

==============

कड़ाके की ठंड में स्वेटर पाकर खिल उठे छात्राओं के चेहरे
लायंस डायनेमिक का स्वेटर वितरण अभियान जारी

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा कपकपाती ठंड से विद्यार्थियों के बचाव हेतु  स्वेटर वितरण अभियान चला रखा है। जिसके अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हाईस्कूल में 30 जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर वितरित किये गये। स्वेटर पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि वर्तमान में कपकपाती ठंड गिर रही है उपर से बादल होने से धूप नहीं निकल पा रही है ऐसे में इस कड़ाके की ठंड में छात्राओं को स्कूल में आना पड़ रहा है तथा गर्म कपड़ों के अभाव में उनकी स्वास्थ्य की चिंता लायंस क्लब डायनेमिक ने करते हुए 30 जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। आगे भी इस अभियान के अंतर्गत अन्य छात्राओं को स्वेटर वितरित किये जायेंगे।
इस अवसर पर क्लब सदस्या सीमा जैन, सपना पमनानी, चंद्रकांता पुराणिक, नीता छापरवाल एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
==================
हज 2024 के फॉर्म भरना शुरू हुई, फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर
ऑनलाइन जमा होंगे हज 2024 के फॉर्म- हज कमेटी अध्यक्ष शाहिद निजामी

मंदसौर। इस वर्ष 2024 की हज यात्रा के लिए फॉर्म भरना 4 दिसंबर से प्रारंभ हो गए हैं केंद्रीय हज कमेटी के नेतृत्व में 4 दिसंबर से ऑनलाइन हज फार्म भरे जाएंगे। इस बार हज मिशन में कुछ परिवर्तन भी किये गये है जिसमें पासपोर्ट की वैधता और एक परिवार में छः लोग कवर में शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए हज कमेटी मंदसौर के अध्यक्ष शाहिद निजामी ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्रीमती स्मृति जुबीन ईरानी अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार ने हज 2024 को पूरी तरह सरल एवं सुखद बनाया है। भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे भारत में हज यात्रियों को हज की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल एवं सरल सुखद एवं पारदर्शी ऑनलाइन बनाया गया है । सेंट्रल हज कमेटी के अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला कुट्टी के अनुसार देश भर में 4 दिसंबर से हज फॉर्म भरना आरंभ हो जाएंगे जो 20 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा डॉ. अब्दुल्ला कुट्टी के अनुसार इस वर्ष सेंट्रल हज कमेटी ने निर्णय लिया है कि एक फार्म के अंदर चार वयस्क और दो अवयस्क लोगों को हज पर भेजा जा सकेगा इसके अलावा 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को सीधे हज पर भेजा जा सकेगा।
हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए 2025 तक का पासपोर्ट वैध होना अनिवार्य है हज फार्म आरंभ होने से पहले ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी मंदसौर के जिला अध्यक्ष शाहिद निजामी ने मांग की है कि इस बार समय से पहले सारी समस्याओं का समाधान कर लिया जाए। इस वर्ष ऐम्बोकेशन पॉइंट और हज किराए पर पहले से निर्णय कर लिया जाए शाहिद निजामी का कहना है कि विगत वर्ष 2023 के हज यात्रियों को एक लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था और किसी को मुंबई तो किसी को इंदौर किसी को भोपाल जाना पड़ा एवं इंदौर से हैदराबाद वाया फ्लाइट में भी काफी परेशानी का सामना हज यात्रियों को  करना पड़ा उचित हो  कि समय से पूर्व एम्बोकेशन पॉइंट का चयन हो जाए सेंट्रल हज कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अब्दुल्ला कुट्टी ने विश्वास दिलाया है कि इस बार हज 2024 को ऐतिहासिक हज होगा और समय सीमा से सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा मध्य प्रदेश राज्य हज कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा श्रीमान रफत वारसी जी हज प्रक्रिया को हज कमेटी भोपाल से प्रारंभ किया है जो ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी तरह से सरल एवं सुखद साधारण व पारदर्शी ऑनलाइन बनाया गया है।
ऑनलाईन आवेदन के लिये इन दस्तावेजों की रहेगी जरूरत-
हज कमेटी अध्यक्ष शाहिद निजामी ने बताया कि  हज का आवेदन ऑनलाइन करने के लिए निम्न दस्तावेज की  जरूरत होगी जिसमें पासपोर्ट, बैंक पास बुक, आधार कार्ड, ब्लड ग्रुप, कोविड टीके का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज दो फोटो,  पैन कार्ड  की जरूरत होगी।
निःशुल्क भरे जा रहे फार्म- हज 2024 के ऑनलाइन फॉर्म निशुल्क भरे जा रहे हैं इसके लिये एमके हज टूर एंड ट्रेवल्स रोडवेज बस स्टैंड होटल मिश्री के पास मंदसौर पर सम्पर्क कर सकते है। यह जानकारी हज कमेटी मंदसौर के सेक्रेटरी सरवर खान ने दी।
===================
आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. का मंदसौर  नगर में हुआ आगमन, आर्य रक्षितसूरिधाम तीर्थ ट्रस्ट की ओर से की गई भव्य अगवानी, चल समारोह निकला


मंदसौर। दिनांक 9 से 16 दिसम्बर तक चन्द्रपुरा मेन रोड़ पर स्थित आर्यरक्षित सूरि धाम में मंदिरजी की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मंदसौर नगर में जैन साधु-साध्वियों का आगमन प्रारंभ हो गया है। दिनांक 9 दिसम्बर को आर्यरक्षित सूरि सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होगी। 16 दिसम्बर को मंदिरजी के द्वारोद्घाटन से प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न होगा। आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस प्रतिष्ठा समारोह में कई जैन आचार्य व जैन साध्वियों की पावन निश्रा में आर्यरक्षित सूरि धाम जैन तीर्थ ट्रस्ट को प्राप्त होगी।
कल मंगलवार को इसी प्रतिष्ठा समारोह में निमित्त आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. का कई जैन संतों सहित मंदसौर नगर में आगमन हुआ। इस अवसर पर आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागरजी म.सा. ने भी चल समारोह में सहभागिता की। आचार्य श्री व जैन संतों की मंदसौर नगरवासियों व आर्यरक्षित सूरि धाम तीर्थ ट्रस्ट के द्वारा रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित प्रेम कॉलोनी में हेमलता चन्द्रकुमार संघवी परिवार के निवास स्थान पर अगवानी की गई। अरविन्द संघवी, अजय संघवी, अनिल संघवी सहित पूरे संघवी परिवार ने इस अवसर पर नवकारसी का लाभ लिया तथा आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. व जैन संतों की गहुली कर अगवानी की। इस अवसर पर श्री संघ के द्वारा भी गहुली की गई। जिसका धर्मलाभ श्रीसंघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा (हिम्मत होम), उपाध्यक्ष मुकेश खमेसरा, सचिव दिलीप डांगी, सहसचिव दिलीप कुमार संघवी, कोषाध्यक्ष अनिल संघवी, ट्रस्टीगण लक्ष्मीलाल भण्डारी, नेमकुमार संघवी, विरेन्द्र भण्डारी, समाजसेवी हिम्मत लोढ़ा, शैलेन्द्र भण्डारी, अभिषेक खमेसरा, कपिल भण्डारी, धर्मेन्द्र खमेसरा, चेतन खमेसरा आदि के द्वारा की गई। इसके बाद संघवी परिवार के प्रेमकॉलोनी स्थित निवास स्थान से भव्य चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह रेल्वे स्टेशन रोड़, तिरूपति नगर, शुक्ला कॉलोनी, मालगोदाम रोड़, सहकारी बाजार रोड़, कम्बल केन्द्र रोड़, बीमा हॉस्पिटल के सामने, आदिनाथ विहार होते हुए चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन पहुंुचा। बैण्डबाजे के साथ निकले इस चल समारोह में साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 सहित बड़ी संख्या में महिलाये भी शामिल हुई। इस चल समारोह में जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अजीत संघवी, सुरेन्द्र भण्डारी, मनीष भण्डारी, प्रदीप संघवी, भरत संघवी, महेन्द्र मालपुरिया, अजीत नाहर, प्रवीण संघवी, गजराज संघवी, सुशील संघवी, प्रदीप छाजेड़, प्रियांश (मोन्टी) खमेसरा, छोटेलाल जैन, भूपेश मालपुरिया एड., योग गुरू सुरेन्द्र जैन, प्रमोद जैन (नपा) आदि कई गणमान्य नागरिकगण भी शामिल हुए।
आचार्य श्री अशोकसागरजी सूरिश्वरजी म.सा. ने रूपचांद आराधना में आयोजित धर्मसभा में कहा कि मंदसौर नगर मे आर्यरक्षित सूरि धाम तीर्थ की स्थापना होना गर्व की बात है। आचार्य  आर्यरक्षितसूरिजी का जन्म मंदसौर में हुआ था और उन्होने जैन धर्म की प्रभावना में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मदसौर नगरवासियों को इस तीर्थ धाम की प्रतिष्ठा में बड़चढ़कर भागीदारी करना चाहिये। श्रीसंघ ने आठ दिवसीय समारोह की जो परिकल्पना की है वह सराहनीय है। मंदसौर में तीर्थधाम की प्रतिष्ठा से मंदसौर की ख्याति और बढ़ेगी।
===================

पी.जी. कॉलेज में  अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस मनाया गया

पीआरडी कैंप हरिद्वार से लौटी स्वयंसेविका प्रिया माली को सम्मानित किया

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया किपी.जी. कॉलेज मंदसौर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर स्वयंसेवक प्रिया माली, मधुबाला एवं अर्पित परमार को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों एवं उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया।

एनएसएस इकाई की स्वयंसेविका प्रिया माली उत्तराखंड में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर में शामिल हुई। यह शिविर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ द्वारा 21 से 29 नवंबर तक देव संस्कृति विश्वविद्यालय उत्तराखंड में आयोजित किया गया । शिविर में प्रिया माली  ने विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों व परेड में विक्रम विश्वविद्यालय व पी.जी. कॉलेज मंदसौर का प्रतिनिधित्व किया।

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी ने बताया कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में मध्य क्षेत्र के 6 राज्यों के 200 स्वयंसेवकों द्वारा सहभागिता की गई। इसमें मध्य प्रदेश से 40 स्वयंसेवकों को सहभागिता करने का अवसर मिला। दस दिवसीय शिविर में शारीरिक क्षमता, परेड कौशल, सांस्कृतिक गतिविधियों में नृत्य, गायन, वादन, अभिनय आदि गतिविधियों के आधार पर श्रेष्ठ 40 छात्रों का चयन आगामी गणतंत्र दिवस परेड शिविर कर्तव्य पथ नई दिल्ली के लिए किया जाएगा।

साथ ही विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं पी.जी. कॉलेज मंदसौर का प्रतिनिधित्व करने हेतु एन.एस.एस. स्वयंसेवक अर्पित परमार का चयन एडवेंचर कैंप हिमाचल प्रदेश एवं एनएसएस स्वयंसेविका  मधुबाला  का राष्ट्रीय एकता शिविर (एनआईसी) केरल  के लिए हुआ।

इन तीनों स्वयंसेवकों को अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, डॉ. डी.सी. गुप्ता,  जिला संगठक डॉ. के.आर.  सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. गोरा मुवेल तथा प्रो. संजय पंवार द्वारा पुष्पमाला एवं शील्ड से सम्मानित किया गया तथा इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की तथा हर्ष व्यक्त किया।

=====================

भाजपा कि सरकार बनते ही एक्शन शुरू

गरोठ -अवैध कॉलोनी माधव रेसीडेंसी के अशोक उर्फ राहुल पाटीदार और उनकी पत्नी दीपा राहुल पाटीदार तथा अवैध कॉलोनी सिद्धालय के ऋषभ हरसोला, पवन पाटीदार व दिलीप सिंह के विरूद्ध थाना पुलिस गरोठ ने सीएमओ नगरपरिषद गरोठ के आवेदन पर नगरपालिका अधिनियम 2021 की धारा 339 (ग) का उल्लंघन पाए जाने पर धारा 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}