मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 नवम्‍बर 2023

/////////////////////////////////

कलेक्‍टर श्री यादव ने किया मतगणना स्‍थल का किया निरीक्षण

मंदसौर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन मतगणना की कार्यवाही आगामी 03 दिसम्‍बर को सम्‍पन्‍न की जाना हैं। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने मतगणना केन्‍द्र स्‍थल जिले के शासकीय महाविद्यालय के परिसर एवं स्‍ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण करते हुए स्‍ट्रांग रूम एवं सुरक्षा व्‍यवस्‍था की निगरानी हेतु लगे सीसीटीवी का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने मतगणना में लगे नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने दिये हुए कार्य को कुशलतापूर्वक सम्‍पादित कर पूर्ण करें।

=======================

मेला की तैयारियों हेतु नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने निरीक्षण किया

मन्दसौर। भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मेला परम्परानुसार नपा परिषद मंदसौर के द्वारा लगाया जाना हैं दिनांक 23 नवम्बर से देवउठनी एकादशी से यह मेला परम्परानुसार  पशुपतिनाथ मंदिर के समीप मैदान में नपा परिषद के द्वारा लगाये जाने हेतु नपा प्रयासरत है। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं नपा परिषद के अधिकारीगण, कर्मचारीगण इस मेला के आयोजन हेतु निर्वाचन आयोग से अनुमति लेने हेतु काफी दिनों से प्रयास कर रहे है। निर्वाचन आयोग के पास  नपा ने अनुमति हेतु पत्र व्यवहार भी किया है। अनुमति के अभाव में मेला की तैयारियां प्रभावित न हो इसके लिये भी नपा परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर प्रतिदिन तीन चार दिवस से मेला स्थल पर पहुंचकर मेला की तैयारियों को देख रही है ताकि परम्परानुसार यह देवउठनी एकादशी अर्थात 23 नवम्बर से प्रारंभ हो जाये।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने मेला की तैयारियों को लेकर मेला स्थल पर उपस्थित नपा के अधिकारीगणों, कर्मचारीगणों से चर्चा की और मेला के आयोजन के संबंध में जो भी आवश्यक कार्य हो, उन्हें करने हेतु कहा है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने पशुपतिनाथ मेला में बाहर से आने वाले व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिये भी नपा के अधिकारियों कर्मचारियों को कहा है। श्रीमती गुर्जर ने बाहर से आये व्यापारीगण जो आ चुके है उनसे भी चर्चा की है और उन्हें परम्परानुसार जो भी सहयोग नपा से अपेक्षित है उन्हें देने का भरोसा दिलाया है।

=====================

पारदर्शी प्रक्रिया से संपन्न करायी जाये मतगणना : श्री राजन
3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी मतगणना
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये निर्देश

मंदसौर 22 नवम्‍बर 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने मंगलवार को निर्वाचन सदन भोपाल से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की।मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना संबंधी जिलों मेंकी जा रही तैयारियों को लेकर जिलेवार विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।श्री राजन ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे सेपोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभहोगी। सभी जिला निर्वाचन अधिकारी सजग एवं सतर्क रहें और मतगणना को पारदर्शी प्रक्रिया सेसम्पन्न कराएं। स्ट्रांग रूम में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) की सुरक्षा व्यवस्था की जाये।मतगणना के दिन विद्युत की सतत् आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। सभीमतगणना केन्द्रों में अग्निशमन यंत्र भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहें। मतगणना स्थल पर सभीव्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से कर ली जाये।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रति दिन ईवीएम स्ट्रांग रूम का दो बार करें निरीक्षण और भेजें रिपोर्टश्री राजन ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी ईवीएम स्ट्रांग रूम और जिस जगह परपोस्टल बैलेट रखा गया है, उसका प्रति दिन दो बार सुबह और शाम निरीक्षण करें। ईवीएम स्ट्रांग रूमऔर पोस्टल बैलेट की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे, यह भी सुनिश्चित कर लें। श्री राजन ने कहा किसभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जिले की विधानसभा क्षेत्रों के लिये आवश्यकता के अनुरूपमतगणना टेबिल लगाएं। सभी मतगणना कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जाये, जिससे किसी भीस्तर पर मतगणना में देरी न हों। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक-एक माईक्रो ऑब्जर्वर भी नियुक्त करें।वीडियो कान्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचनपदाधिकारी श्री बसंत कुर्रे और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार शुक्ला उपस्थित थे।

==========================किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार 30 नवम्बर तक पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा

प्रावधान के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर दो वर्ष का कारावास या जुर्माना या दोनों होगा दंडनीय

मंदसौर 22 नवम्‍बर 23/ मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 की आदर्श आचरण संहिताप्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचरण संहिता केदौरान 7 नवंबर की सुबह 7 बजे से 30 नवम्बर की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भीप्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम का प्रकाशन
या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा। भारत निर्वाचनआयोग द्वारा 31 अक्टूबर 2023 को इस आशय की अधिसूचना जारी की गई थी।श्री राजन ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क में यहप्रावधानित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मतसर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित कीजाए, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीतिसे प्रसार नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो ऐसी अवधि के कारावास से जो दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दण्डनीय होगा।

===============

बड़े बालाजी मंदिर में आयोजित हुआ अन्नकूट महोत्सव
10 हजार से अधिक भक्तों ग्रहण किया प्रसाद
मन्दसौर। श्री बड़े बालाजी मंदिर पुराना बस स्टैंड मंदसौर पर अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया वहीं भगवान बालाजी का नयनाभिराम श्रृंगार किया। सायंकाल भगवान बालाजी की महाआरती की गई तत्पश्चात् बालाजी राधे कृष्ण जी को भोग लगाकर अन्नकूट प्रसादी भक्तों में वितरण करना प्रारंभ किया।
अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करने वाले भक्तों की लम्बी-लम्बी कतारें लगी। कतारबद्ध होकर 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन वंदन कर प्रसादी ग्रहण की।
इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, सदस्य विनय दुबेला, राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, प्रवक्ता रवि ग्वाला, दिनेश जोशी, चौथमल शर्मा, हेमंत सुरा, अनूप माहेश्वरी, महेंद्रसिंह सिसोदिया, शिवशंकर सोलंकी सहित कई जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, संस्थाओं के जनप्रतिनिधि व हजारों की संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।
=============
अन्नकूट महोत्सव जैसे सामाजिक कार्यक्रम समाज में एकता का निर्माण करते है- ब्रजेश मारोठिया
मेवाड़ा सेन समाज पंचायत का अन्नकूट महोत्सव सम्पन्न

मंदसौर। मेवाड़ा सेन समाज मंदसौर द्वारा सत्यनारायण की बगीची स्थित मंदिर में अन्नकूट  महोत्सव एवं दीपावली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  अध्यक्ष श्री ब्रजेशसेन मारोठिया, वरिष्ठ श्री फकीरचंद परिहार, श्री नंदकिशोर राठौर, श्री सत्यनारायण सकवाया, सेन युवा संगठन अध्यक्ष श्री विनोद परिहार, मॉ नारायणी माता महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कलादेवी गंगवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम के लाभार्थी श्रीमती रामकन्या स्व. रामनारायण सकवाया संजय रूद्राक्ष सकवाया परिवार थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज अध्यक्ष ब्रजेशसेन मारोठिया ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव जैसे सामाजिक कार्यक्रम समाज में एकता का निर्माण करते है। समाज की गतिविधियां समाज की प्रगति में सहायक होती है।
सेन युवा संगठन के अध्यक्ष श्री परिहार ने कहा कि सेन समाज अपने सामाजिक दायित्वों का अच्छी तरह निर्वहन कर रहा हैं। समाज द्वारा हर धार्मिक पर्वों पर सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जाती है।
प्रारंभ में अतिथियों ने सेनजी महाराज एवं माँ नारायणी सहित परिसर में स्थित भगवान की श्री विग्रहों कोे अन्नकूट का भोग लगाया गया। तत्पश्चात् अतिथियों ने सेनजी महाराज व माँ नारायणी माता की महाआरती की। महाआरती के पश्चात् भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर समाजजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर लाभार्थी परिवार के श्रीमती रामकन्या सकवाया व संजय सकवाया का दुपट्टा पहनाकर बहुमान किया। कार्यक्रम मेें डॉ. घीसालाल गंगवाल, कमल बी मारोठिया, जगदीशचन्द्र मारोठिया सांईकृपा, प्रकाश मारोठिया, नन्दकिशोर गेहलोद, ईश्वरलाल गंगवाल,  अशोक चौहान, कमलेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, महेश परिहार, मुकेश सेन रानाखेड़ा, राजेश चौहान, नागेश्वर चौहान, दशरथ पारस पुहार अंकुश मारोठिया, शरद सकवाया, आदित्यसेन मारोठिया, आशीष गंगवाल, दीपक परिहार, सत्यनारायण मारोठिया, दीपक मारोठिया, संजय सकवाया, श्याम सेन, अजय मारोठिया, कुणाल पंवार, शैलेन्द्र मारोठिया,  शुभम मारोठिया, अमित मारोठिया राहुल मारोठिया, , देव चौहान सहित समाजजन, मातृशक्ति, युवा एवं क्षेत्रवासी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आदित्यसेन मारोठिया ने किया एवं आभार शरद सकवाया ने माना। उक्त जानकारी शुभम मारोठिया ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}