अंचल में मावठे की बारिश, ठंडी हवाओं से लोग गर्म कपड़ों से लिपटे,मौसम में घुली ठंडक
लूनाहेडा । नगर सहित अंचल में रविवार रात्रि 2 बजे 2.30 बजे तक जोरदार मावठे की बारिश हुई । इससे कई खेतों की क्यारियां भी भर गई साथ ही मौसम में ठंडक घुल गई । सोमवार सुबह से ही मौसम ठंडा रहा । दिन में मौसम में बदलाव हुआ लेकिन मावठे की बारिश नहीं हुई । दिन में ठंडी हवाओं के चलते अधिकांश लोग घरों में दुबके रहे दिन में अलाव जलाकर समय बिताया वहीं कई लोग दिनचर्या के काम-काज चलते गर्म कपड़े पहनकर अपने काम को गति दी । किसानो ने बताया कि पहले भी 26 दिसंबर को मावठे की बारिश हुई थी इससे गेहुं,चना,अलसी,सरसों,मसुर सहित अन्य फसलों को फायदा हुआ । अब एक सप्ताह के बाद फिर जोरदार मावठे की बारिश ने खेतों में और नमी ला दी। इससे करीब 20 से 25 दिनो तक खेतों में खड़ी फसलों को पानी देने की आवश्यकता नहीं है । साथ ही अफीम फसल को आंशिक रूप से नुकसान होने की संभावना है ।