शामगढ के चंदवासा चौकी पुलिस ने मात्र कुछ ही घण्टों मे चोरी हुई जेसीबी मशीन की जप्त

चंदवासा। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में मे अति.पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील. एवम् सुश्री निकीता सिंह एसडीओपी सीतामऊ एवं थाना प्रभारी शामगढ उपनिरीक्षक राकेश चौधरी के मार्ग दर्शन मे चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया व टीम द्वारा चोरी गई जेसीबी आरोपी से जप्त करने में सफलता मिली।
29.11.2023 को फरियादी मुकेश लबाना ने रिपोर्ट किया की आज ग्राम बंजारी मे पेय जल के पाईप लाईन डालने का काम चल रहा था जहा पर मेरे जेसीबी क्रमांक आरजे 35ईए 1213 के द्वारा काम किया जा रहा था मेरा ड्राईवर जेसीबी से दुर था एवं तीन अज्ञात व्यक्ति आये और जेसीबी मशीन को लेकर के बिना बताये चले गये जेसीबी मशीन मे लगे सीसीटीवी को मोबाईल से देखने पर दो व्यक्ति मेरी जेसीबी को ले जाते हुए दिख रहे है ।
फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 572/2023 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया । दोराने विवेचना के त्वरीत कार्यवाही करते हुए एक टीम गठीत कर अज्ञात आरोपी व जेसीबी की तलाश हेतु आसपास के थाने क्षेत्रो को अवगत करवाते हुए नाकाबंदी करवायी गई तथा सायबर सेल मंदसौर की मदद से तथा फरियादी की निशादेही से गठित टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी गोविंदलाल पिता मोहनलाल लोहार उम्र 22 वर्ष निवासी ढाबला थाना उन्हेल जिला झालावाड़ राजस्थान के कब्जे से चोरी हुई जेसीबी आरजे 35 ईए1213 को जप्त करने मे सफलता हासिल की । आरोपी गोविंद लाल लोहार से अपराध मे संलिप्त आरोपियों के बारे मे पुछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही मे उनि राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ , उनि शिवांशु मालवीय थाना सुवासरा , उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया चौकी प्रभारी चंदवासा , उनि विकास गेहलोद चौकी प्रभारी रुनिजा , उनि कुलदीपसिंह राठौर थाना शामगढ , सउनि विक्रमसिंह वास्कले चौकी चंदवासा ,प्रधान आरक्षक सुरजपाल सिंह , प्रधान आरक्षक राजसिंह तोमर प्रधान साइबर टीम के ऊनि रितेश नागर, प्रआरक्षक आशीष बैरागी, प्र आरक्षक मुजफ्फरुद्दीन, आरक्षक मनीष बघेल का सराहनीय योगदान रहा ।