मंदसौरमंदसौर जिला

आराधना भवन श्रीसंघ द्वारा दीक्षार्थी मोक्षा धोका का भव्य वरघोड़ा निकाला गया

मन्दसौर। नगर के निवासी अजीत कुमार, विजय कुमार, नरेश, धर्मेश चौरड़िया परिवार की भांजी व लिमड़ी गुजरात की निवासी मोक्षा धोका 19 फरवरी 2024 को गुजरात के लिमड़ी में संयम जीवन (दीक्षा) ग्रहण करने जा रही है। इन दिनों दीक्षार्थी मुमुक्षु मोक्षा धोका मंदसौर आई हुई हैं उनका इसी उपलक्ष्य में कल आराधना भवन श्रीसंघ नईआबादी के द्वारा भव्य वरघोड़ा निकाला गया। साध्वी श्री सौम्यरत्ना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में दीक्षार्थी बहन मोक्षा का भव्य वरघोड़ा नईआबादी स्थित सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर गुरूद्वारा रोड़ से निकाला गया। यह वरघोड़ा नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर पुनः आराधना  भवन मंदिर पहुंचा। इस वरघोड़ा में दीक्षार्थी बहन ने बग्गी पर बैठकर चल समारोह में भागीदारी की और पूरे चल समारोह के मार्ग में अपने हाथों से लोगों को जीवन उपयोग वस्तुएं बांटी। इस वरघोड़ा के पश्चात् आराधना भवन मंदिर के हाल में दीक्षार्थी का बहुमान किया गया। आराधना भवन श्रीसंघ से जुड़े परिवारों ने इस चल समारोह में सहभागिता की ओर दीक्षार्थी बहन के त्यागमय संयम जीवन की अनुमोदना की। महिला मण्डल की बहनों ने दीक्षार्थी के वरघोड़ा में पूरे चल समारोह के मार्ग में नृत्य किया। इस चल समारोह व बहुमान कार्यक्रम के पश्चात् आराधना भवन श्रीसंघ से जुड़े परिवारों हेतु स्वामीवात्सल्य का भी आयोजन किया गया। जिसका लाभ श्रीसंघ ने प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप रांका, सचिव महेश जैन तहलका, ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. सरदारमल धाकड़, कोषाध्यक्ष अनिल धींग, अभय डोसी, अनिल छिंगावत, विजय बम्बोरिया, सुनील दक, दिलीप जेतावत, चन्द्रकुमार रांका, सहित कई गणमान्य नागरिकों ने सभागिता की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्वेताम्बर जैन समाज के श्रावक श्राविकाये भी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}