
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्वच्छ और सुंदर आलोट बनाना हमारी प्राथमिकता हे इसके लिए हम सब को अपने कर्तव्यों का निर्वहन सही तरीके निर्वहन करना हे सफाई को लेकर जनता की और से रोज शिकायते प्राप्त हो रही हे
अब सफाई के मामले में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी सभी कर्मचारी अपने अपने हल्को की सही तरीके से सफाई करे दिन में नालियों की सफाई करे, कचरा नाली में ना डाले और ना ही उसको जलाए कचरा जलाने से प्रदूषण होता है और धुएं से जानत को सांस लेने में तकलीफ होती है उक्त विचार नगर परिषद अध्यक्ष ममता जेन ने सफाई कर्मचारीयों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए
उन्होंने आगे कहा की में और मेरे परिषद के साथी नगर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करेगे जहां भी सफाई के मामले में अव्यवस्था होगी उस कर्मचारी को हटा दिया जाएगा, सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हमने वार्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओ को सफाई मित्र बनाया हे वे भी नगर की सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे और वस्तु स्थिति से हमे अवगत कराएंगे ताकि नगर का स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ सके
इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी,सांसद प्रतिनिधि अभिषेक जेन,पार्षद ,रीना भरावा अनिल भरावा, संजय माली,शहजाद शाह, प्रमिला राकेश बैरागी,पार्षद प्रतिनिधि राजेश बैरागी,फिरोज मेव आदि उपस्थित थे बैठक का संचालन पूर्व न,पा,उपाध्यक्ष अनिल भरावा ने किया तथा सफाई व्यवस्था में कसावट लाने के लिए सुझाव दिए बैठक में सफाई कर्मचारीयों के साथ दरोगा रामपाल एवं पंकज उमरवाल आदि उपस्थित थे।
=============