प्रवासी समुदाय घुमंतू कार्य मालवा प्रांत मंदसौर द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर के हाल में बैठक का आयोजन किया गया

प्रवासी समुदाय घुमंतू कार्य मालवा प्रांत मंदसौर द्वारा पशुपतिनाथ मंदिर के हाल में बैठक का आयोजन किया गया
मंदसौर।प्रवासी समुदाय घुमंतू कार्य मालवा प्रांत मंदसौर द्वारा गुरुवार को पशुपतिनाथ मंदिर के हाल में बैठक का आयोजन रवि प्रताप बुंदेला प्रांत प्रमुख के मार्गदर्शन में किया गया बैठक में प्रात प्रमुख रवि जी बुंदेला ने विस्तृत चर्चा कर आगामी कार्य को लेकर बैठक ली आगामी पुलिस भर्ती प्रशिक्षण को लेकर घुमंतू समाज के युवाओं का चयन कर उन्हें पुलिस भर्ती में लाभ मिले इसके लिए घुमन्तू समाज के 50 युवाओं को चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उनको पुलिस भर्ती मे लाभ मिले इसके अलावा घुमन्तू समाज में सर्वे को लेकर भी चर्चा की गई जिसके कारण समाज के कई लोगों के दस्तावेज अभी नहीं बने हुए जिस कारण से उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा इस कारण से भी सर्वे पर जोर दिया गया ताकि समाज को लाभ मिल सके शिक्षा के क्षेत्र में भी सभी युवा अपनी पढ़ाई आगे जारी रखें इसके लिए भी चर्चा करी इसके साथ ही अभी वर्तमान में पुलिस भर्ती में चयनित निखिल चौहान बासाखेड़ी का स्वागत कर सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रांत प्रमुख रवि प्रताप जी बुंदेला जिला संयोजक रूपदेव सिंह सिसोदिया समाजसेवी श्री सुरेश राठौड़ जिला टोली सदस्य राधेश्याम जी बैरागी वासुदेव जी धनगर की उपस्थिति रही।