मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 21 नवम्‍बर 2023

///////////////////////////////////////////

मंदसौर थाना सीतामऊ क्षेत्र के नागखजूरी में एक राजपूत समाज के व्यक्ति ने फांसी खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली फांसी किस कारण खाई कारण का पता नही चला अज्ञात है पुलिस जांच में जुटी

=======================

मंदसौर जिले में भारी मतदान को लेकर वित्त मंत्री एवं सांसद का सिसोदिया परिवार द्वारा सम्मान किया

 
मन्दसौर। इंजीनियर बीएस सिसौदिया के निवास किटियानी मंदसौर पर सिसोदिया परिवार द्वारा वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एवं सांसद सुधीर गुप्ता का मंदसौर जिले में भारी मतदान होने की खुशी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार बी एस सिसोदिया ने अपने परिवार के सदस्यों सहित उक्त दोनों महानुभावों का पुष्पमाला तथा बुके प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर डॉक्टर देवेंद्र पुराणिक, एडवोकेट सत्येंद्र सिंह सोम, ठा. सुरेंद्रसिंह खेजडिया, शिक्षाविद रमेशचन्द्र चन्द्रे, आशीष बंसल, पार्षद सुनील बंसल, अजीजुल्ला खान, भैरूलाल राठौड़, डॉ रविंद्र पाटीदार, अरुण गौड़, आरसी पांडे, महेश शर्मा, महेश सोलंकी एवं बंसीलाल टांक सिसोदिया परिवार के विपेन्द्र सिंह सिसोदिया, शैलेंद्र सिंह सिसोदिया,  देवराज सिसोदिया, कुमारी अनुष्का सिसोदिया इत्यादि महानुभाव उपस्थित रहे।
वित्त मंत्री श्री देवडा ने अपने संबोधन में कहा कि मंदसौर जिले में बंपर मतदान के लिए आप जैसे सभी महानुभावों का सहयोग अभिनंदनीय है । इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि सिसोदिया परिवार सामाजिक कार्यक्रम में अपनी भूमिका सदैव अदा करता है गांव से लेकर शहर तक सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में एक अच्छा सहयोगी परिवार है।
सिसोदिया परिवार  के सौजन्य से संपूर्ण कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा अंत में आभार प्रदर्शन इंजीनियर बी एस सिसोदिया द्वारा माना गया।

====================

द्वादश ज्योतिलिंग मंदिर स्नेह नगर पर हजारो भक्तो की उपस्थिति में हुवा अन्नकुट व दीपावली मिलन समारोह  

मन्दसौर। द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर स्नेह नगर मन्दसौर पर महिला भक्त मित्र मंडल के द्वारा महाआरती कर अन्नकुट दीपावली मिलन समारोह हजारो भक्तो की तादात में सम्पन्न हुवा । मंदिर पर 19 नवम्बर रविवार को दोपहर 3 से 5 प्रदोष काल में महादेव का अभिषेक पंडित श्री सत्यनारायण शर्मा अमलावद ने मुख्य यजमान विक्रम दुगड़ के द्वारा कराया गया तत्पश्चात् राहुल चौधरी व मंदिर पुजारी सहायक श्रीमति कृष्णा व्यास ने बाबा का अदभुत श्रंगार किया। सायं 7.15 बजे मंदिर पुजारी श्री विनोद व्यास ने महाआरती हज़ारों भक्त लोगो की उपस्थिति में क़ी गयी। आरती के पूर्व इस आयोजन में सबसे ज्यादा वित्तीय सहयोग करने वाले मिश्रा परिवार के द्वारा अधिकृत प्रमोद दशोरा जयपुर से पधारे मुख्य अतिथि के रूप में तिलक दुपट्टा से विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने स्वागत सत्कार किया गया । तत्पश्चात आने वाले प्रति भक्त को चार पूड़ी सब्जी व देशी घी की नुकती प्रसाद वितरण की गई जिसको हजारो भक्तो ने ग्रहण किया ।
इस अवसर पर प्रशादी वितरण में दिनेश विश्वकर्मा, मनोज माहेश्वरी,विनोद  बोराना, मनीष शर्मा,अर्जुन परमार, अरुण सोनी, अक्षय सूर्यवंशी, विनोद  लोहार,निखिल जैन,भरत रजक,विक्रम दुग्गड़ ने अपनी सेवा दी एवम अन्य व्यवस्था  में  ओपी मिश्रा, श्याम मंगलम, अशोक शर्मा, राजेन्द्र सेठिया, जगदीश कोढ़ावत प्रेम चंद देवड़ा, नरेंद्र मालवीय, राजुसेन दिनेश राठौड,़ किशोर सेन, दीपक पोरवाल, मनोज चंद्रावत, भानु बन्ना चंद्रावत विक्रम चंद्रावत राम बघेल चेतन बैरागी संजीव त्रिवेदी चेनराम जोशी अशोक जोशी रविन्द्र पांडे  श्री जी मिनरल वाटर के संचालक चिंटू सोनी मेंडम ने जल सेवा की।  मंदिर अध्यक्ष अरुणा मिश्रा, उपाध्यक्ष नीलम शर्मा, कोषाध्यक्ष कमला शमार्, सचिव किरण शर्मा मंदिर सदस्य पुष्पा शर्मा गीता राठौड़ गायत्री माहेश्वरी, अलका विश्वकर्मा, आशा शर्मा, कीर्ति शर्मा, सरोज  शर्मा, सरोज पाटीदार, कीर्ति सिसोदिया सुनीता राठौड़ रुबी शुक्ला रीना सिखरवार ऋतु चंद्रावत यशोदा परमार, ममता व्यास, पूनम सेठिया, मेडम मेहता, ज्योति भाटी, निकिता दुगड़, ने भी महिलाओं में व्यवस्था संभाली प्रशादी ग्रहण में स्नेह नगर नारायण नगर पंचवटी इंद्रा कालीनों सूर्यांश विहार मोहनश्री अभिनंदन कालोनी के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं प्रसादी का लाभ उठाकर महादेव के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का संचालन एस एल शर्मा ने किया आभार ओपी मिश्रा ने माना । यह जानकारी महेश शर्मा ने दी।

=========================

राजस्‍थान राज्‍य की सीमा से लगे गांव में 23 से 25 नवंबर तक शराब ब्रिकी पर प्रतिबंध
मंदसौर 20 नवम्‍बर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बतायागया कि राजस्‍थान राज्‍य में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान 3 किलो मीटर की परिधि में ( 23 नवंबरको सायं 6 बजे से 25 नवंबर 2023 को मतदान समाप्ति तक ) शुष्‍क दिवस घोषित किया है। शुष्‍क दिवस अवधि के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा ।

=========================
शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार की शिकायत करे 09827089129, 094259 24134

खाद में ब्लैक मेलिंग करने वाले की भी कर सकते हैं शिकायत

मंदसौर 20 नवंबर 23/ शासन द्वारा निर्धारित उर्वरक दर से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदार कीशिकायत करे। जिसके लिए उक्त नंबर 09827089129, 094259 24134, दिए गए है। खाद में ब्लैक मेलिंगकरने वाले की भी शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।जिले में उर्वरक की दरें निर्धारित है। जिसमें यूरिया 266.50/ प्रति रूपये बेग, सुपर फास्फेट पाउडर रूपये 425 प्रति बेग, सुपर फास्फेट दानेदार रूपये 465 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड पाउडर रूपये456.50 प्रति बेग, सुपर फास्फेट बोरोनेटेड दानेदार रूपये 498.50 प्रति बेग, डीएपी (18:46:00) रूपये1350/- प्रति बेग, एनपीके (12:32:16) रूपये 1470 प्रति बेग, एनपीके 10: 26:26 रूपये 1470 प्रति बेग, अमोनियम फास्फेट सल्फेट (20:20:0) रूपये 1200 प्रति बेग, पोटाश रूपये 1700/- प्रति बेग है। यदि कोई दुकानदार अधित कीमत में खाद बेचता हो तो तुरंत शिकायत करें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

==============

दीपावली पर्व की रोशनी जीवन में सद्गुणों का संचार करती है
आध्यात्मिक चेतना अभियान का दीपावली शुभकामना समारोह सम्पन्न

मन्दसौर। आध्यात्मिक चेतना अभियान द्वारा दीपावली शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहन विधुतलता ने कहा कि दीपावली पर्व की रोशनी जीवन में सद्गुणों का संचार करती है। पांच दिवसीय दीपावली पर्व स्वास्थ्य, समृद्धि, पर्यावरण, जीव दया, प्रेम सद्भाव, सद्गुणों व प्रभु भक्ति का संदेश देते है। आपने कहा कि पर्व का उत्साह निरंतर बना रहे व जीवन का परिष्कार करे इसी में सार्थकता है।
 वरिष्ठ गांधीवादी विचार प्रकाश रातड़िया ने कहा कि दीपावली पर्व असत्य से सत्य की और तथा अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा है। काम, क्रोध, मोह, लोभ, अहंकार, कषाय है जो अंधकार है इसे जीवन से हटाना और मानवीय मूल्यों व संवेदनाओं को अंगीकार करना दीपावली पर्व की उपलब्धि बन सकते है। सेंट थॉमस स्कूल के प्रधान फादर लॉरेंस ने कहा कि दीपावली पर्व का उजास भगवान श्री राम के जीवन के सद्गुणों को अपनाने का संदेश देता है। सभी धर्मों में प्रेम व सेवा का उपदेश दिव्य आत्माओं ने दिया है। प्रेम व भाईचारा अपनाकर ही इसे जीवन के लिये उपयोगी बना सकते है।
वरिष्ठ साहित्यकर श्री गोपाल बैरागी ने कहा कि पर्व सामाजिक समरसता के आधार हैं अकेलापन आज की त्रासदी बन गई हैं त्योहारों के माध्यम से सामादायिकता इसका उपचार है। श्री ऋषियानंद आश्रम के प्रभारी श्री कन्हैयालाल पण्ड्या, सत्यसाई प्रवक्ता श्री प्रकाश दीक्षित, श्री विनोद शर्मा एडवोकेट, विधि  व्याख्याता श्री सुनील बड़ोदिया ने विचार रखे। श्री अभय जैन, श्री प्रमोद खीरे, श्री कैलाश टांडी ने भजन प्रस्तुत किये।
आध्यात्मिक चेतना अभियान के संयोजक श्री विनोद शर्मा एडवोकेट ने स्वागत भाषण दिया। संचालन आध्यात्मिक संवाद के संयोजक श्री रमेश ब्रिजवानी ने किया। आभार प्रदर्शन स्वागताध्यक्ष डॉ. रविन्द्र जोशी ने किया। श्री विक्रम विद्यार्थी, श्री श्याम चौबे, श्री प्रकाश कल्याणी, श्री राजेन्द्र छाजेड़, श्री हरिश दवे, श्री दशरथ राठौर सहित गणमान्य महानुभावों ने सहभागिता की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}