22 नवंबर को जांगड़ा पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा अन्नकूट महोत्सव

********************
सीतामऊ। अखिल भारतीय जांगड़ा पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव 22 नवंबर 2023 बुधवार को आयोजित किया जा रहा है।
इसको लेकर पोरवाल मांगलिक भवन में समाज के संरक्षक डॉ गोवर्धनलाल दानगढ़ समाज अध्यक्ष मुकेश कारा उपाध्यक्ष राधेश्याम घाटिया,गोविंद घाटीया सचिव कैलाश घटिया काका प्रवक्ता लक्ष्मीनारायण मांदलिया अरुण गुप्ता कोषाध्यक्ष, मनीष फरक्या युवा संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष महेश गुप्ता रमेशचंद मेहता महिला मंडल अध्यक्ष साधना मेहता युवा संगठन कोषाध्यक्ष पवन वेद प्रिंस गुप्ता आदि की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी 22 नवंबर 2023 बुधवार को शाम 3:00 बजे महिला मंडल द्वारा सामूहिक महिला गरबा नृत्य का आयोजन तत्पश्चात भगवान गोवर्धन नाथ श्रीनाथ जी की पूजा अर्चना छप्पन भोग महा आरती एवं महाप्रसादी का सामूहिक आयोजन के साथ समापन किए जाने का निर्णय लिया गया।