देर रात थाना प्रभारी ने लिया क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

एक्सप्रेसवे व कंजर प्रभावित इलाकों में की जा रही रात्रि गश्त…
सीतामऊ। थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने कंजर प्रभावित इलाकों में रात्रि गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। श्री मालवीय ने रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे आने-जाने वाले हर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन को बारीकी से जांच करें।
रात्रि गस्त के दौरान थाना प्रभारी मोहन मालवीय, साताखेड़ी चौकी प्रभारी शुभम व्यास, एस आई जितेंद्र सिंह चौहान मय पुलिस बल के साथ संपूर्ण थाना क्षेत्र दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे 8 लाइन, लारणी फांटा, खेताखेड़ा, रहीमगढ़, चिमनगढ़, खेजड़िया, सहित कंजर प्रभावित क्षेत्र में लगातार गस्त कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई, ताकि क्षेत्र में होने वाली चोरियो पर अंकुश लगाया जा सके और जनता के जान मॉल की सुरक्षा हो सके। थाना प्रभारी श्री मालवीय ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बे में रात्रि गश्त की जा रही है।