मतदान केंद्र क्रमांक 216 गरोठ से मतदाता जागरूकता रैली एवम कलश यात्रा निकाली गई

/////////////////////////
स्वीप गतिविधियां आयोजित
गरोठ– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी निर्वाचन रविन्द्र परमार के आदेशानुसार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी वीरेंद्र मेहता, जनपद पंचायत सी.ई.ओ धर्मेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में महिला बाल विकास अधिकारी रीना झींजोरिया एवं आंगनवाड़ी टीम द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप गतिविधि अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 216 गरोठ से मतदाता जागरूकता रैली एवम कलश यात्रा निकाली गई , मतदाता जागरूकता नारे लगवाए गए एवं शपथ ली गयी, जिसमें मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया गया एवं मतदान अवश्य करें बताया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के निर्वाचन प्रतीक चिन्ह का झंडा लेकर 17 नवंबर को सभी गरोठ वासियों से मतदान अवश्य करें की अपील की गई। कार्यक्रम में रीना झिंजोरिया महिला बाल विकास प्रभारी सीडीपीओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा शर्मा, बिंदु सोनी,मीना हाड़ा,कल्लो रंगरेज,मंगला करमकर,पुष्पा मालवीय,गीता अग्रवाल, सुनीता कोटवाल, मधुबाला गुप्ता ,अर्चना सोनी,ऊषा शर्मा ,भागू घड़ियां,इंदु नरवाल,आंगनवाड़ी सहायिका सुशीला,मंजू खटीक,सुनीता रंगोठा,रेखा मालवीय , मधुबाला,ममता सांवनिया,ममता सोलंकी,माधुरी, नगर परिषद गरोठ से सर्वज्ञ शर्मा, नितेश चंदेल आदि उपस्थित रहे। सभी विधानसभा क्षेत्र वासियों से अपील है की 17 नवंबर 2023 को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपना अमूल्य मतदान अवश्य करे ।