नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 नवंबर 2023

/////////////////////////////////////

कलेक्‍टर और एसपी ने कछाला के मतदान केन्‍द्र पर मतदान कर्मियों के साथ किया भोजन

कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

नीमच 16 नवम्‍बर 2023, नीमच जिले में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण एवंसुव्‍यवस्थित मतदान के लिए मतदान दलों के कर्मचारी मतदान के लिए मतदानकेंद्रों पर पहुंच गये है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं एसपी श्री अमित कुमारतोलानी ने 16 नवंबर को जावद क्षेत्र के विभिन्‍न गांवो का आ‍कस्मि‍क भ्रमणकर मतदान केन्‍द्रों का निरीक्षण किया और मतदान दलों के कर्मचारियों केकेन्‍द्रो पर पहुंचने का जायजा लिया । इस दौरान कलेक्‍टर एवं एसपी ने सिगोलीतहसील के मतदान केन्द्र कछाला का रात्रि में निरीक्षण किया और मतदान दलों केकर्मचारियों के साथ मतदान केन्‍द्र पर ही पंगत में बैठकर रात्रि भोजन ग्रहणकिया । कलेक्‍टर एवं एसपी ने मतदान केन्‍द्रों पर कर्मचारियों के लिये की गईआवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। मतदान दल कर्मचारियों ने मतदानकेन्‍द्रो पर की गई व्‍यवस्‍थाओं की सराहना की ।

====================

एडीएम एवं जिला पंचायत सीईओ को जावद एवं मनासा क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे
नीमच 16 नवम्‍बर 2023, विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 17 नवम्‍बर 2023 कोजिला नीमच के विधानसभा क्षेत्र 228 मनासा, एवं 230- जावद के समस्‍त 743 मतदानकेंद्रों पर मतदान सम्‍पन्‍न होना है।
कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा 17 नवम्‍बर 2023 कोमतदान प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना मो.न.9755556271 को सम्‍पूर्ण विधानसभा क्षेत्र मनासा तथा जिला पंचायत सीईओ श्रीगुरूप्रसाद मो.न.9958781387 एवं सहयोगी संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह मो.न.7067820349 को सर्म्‍पूण विधानसभा क्षेत्र जावद के अतंर्गत आने वाले मतदान केंद्रों काभ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर, सुचारू मतदान प्रक्रिया सम्‍पन्‍न कराने कादायित्‍व सौंपा गया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील होगा।

=================

प्रेक्षक श्री जावले एवं श्रीमती जे.विजयारानी ने किया विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण
कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने मतदान दलों के केंद्रों पर पहुचंने का लिया जायजा

नीमच 16 नवम्‍बर 2023, नीमच जिले में स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण एवं सुव्‍यवस्थित मतदान के लिएमतदान दलों के कर्मचारी मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच गये है। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकजनरल आब्‍जर्वर श्रीमती जे.विजयारानी ने 16 नवम्‍बर 2023 को जावद क्षेत्र के गुर्जरखेडी सांखला एवं ग्रामनागदा में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान कर्मियों के मतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचनेका जायजा लिया और मतदान दलों के कर्मियों से चर्चा कर, आवश्‍यक निर्देश भी दिए।जनरल आब्‍जर्वर श्री किशनराव जावले ने मनासा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों का भ्रमण कर मतदान केंद्रोंका अवलोकन किया और मतदान दलों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने का जायजा लिया। उन्‍होने मनासा क्षेत्र केमतदान केंद्र आंत्री बुजुर्ग पर मतदान दलों के कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्‍यक निर्देश भी दिए।कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना ने मतदानदलों को सामग्री वितरण केपश्‍चात जिले के विभिन्‍न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान दलो केमतदान सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर पहुचंने का जायजा लिया और मतदान केंद्रों पर स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष,सुचारू एवं सुव्‍यवस्थित मतदान व्‍यवस्‍था का अवलोकन किया।इस मौके पर महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे, जिला आबकारी श्री आर.एन.व्‍यास, प्रो.प्रशांत मिश्राएवं तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा सहित अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

=====================

सारे काम छोड दो- सबसे पहले वोट दो
कलेक्‍टर ने की नैतिक मतदान की अपील

नीमच 16 नवम्‍बर 2023, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने जिले के मतदाताओं से 17नवम्‍बर 2023 को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्‍य करने की अपील कीहै। कलेक्‍टर ने जिले के सभी मतदाताओं से कहा है, कि सारे काम छोड दे, सबसे पहले वोट दे।कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले के दिव्‍यांग एवं वृद्धजन वरिष्‍ठ नागरिकों कोसुविधाजनक मतदान की सुविधा उपलब्‍ध रहेगी। उन्‍होने सभी से मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।

=====================

मतदान हेतु कामगारों को विशेष अवकाश

नीमच 16 नवम्‍बर 2023  विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में मताधिकार उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रुपसे सुनिश्चित करने की दृष्टि से 17 नवम्बर को मतदान हेतु जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्र में आने वालेसमस्त कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम, दुकानों एवं वाणिज्यिक स्थापनाओं के नियोजक तथा प्रबंधनस्थापना में नियोजित प्रत्येक कामगारों को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश प्रदान करेंगे, जिससे कि कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रुप से कर सकें।

=======================

नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियां पूर्ण
6 लाख 9 हजार 602 मतदाता करेगें, अपने मताधिकार का उपयोग

नीमच 16 नवंबर 2023, विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत आज 17 नवम्बर 2023 को नीमचजिले में 743 मतदान केन्द्रो पर 6 लाख 9 हजार 602 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोगकरेंगे। विधानसभा क्षेत्र मनासा में 248 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 1 हजार 414 पुरुष एवं 98हजार 400 महिला कुल एक लाख 99 हजार 815 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र नीमच में 277 मतदानकेन्‍द्रों पर एक लाख 15 हजार 511 पुरुष एवं एक लाख 12 हजार 739 महिला कुल 2 लाख 28हजार 254 मतदाता एवं विधानसभा क्षेत्र जावद में 218 मतदान केन्द्रों पर 92 हजार 269 पुरुष,89 हजार 262 महिला कुल एक लाख 81 हजार 533 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोगकरेंगे। जिल में कुल 6 लाख 9 हजार 602 मतदाता है। इसमें 3 लाख 98 हजार 194 पुरुष एवं 3लाख 401 महिला मतदाता एवं 7 अन्‍य (थर्ड जेण्‍डर)मतदाता है। इनमें क्रिटिकल मतदानकेन्द्रों पर वेबकास्टिंग एंव मतदान केन्द्र पर सीसीटीव्ही कैमरे और शेष पर माईको आब्जर्वर केमाध्यम से निगरानी की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवंशांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने हेतु लगभग 5 हजार 500 अधिकारी, कर्मचारी तैनात कियेगये है। मतदान दलों के लिए 312वाहनों और सेक्‍टर एवं सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेटों के लिए 142वाहनों की व्‍यवस्‍था की गई है। जिले में 128 रूटे एवं 71 सेक्‍टर बनाए गये है। मनासा में24 सेक्‍टर 47 रूट, नीमच में 27 सेक्‍टर एवं 44 रूट, जावद में 20 सेक्‍टर एवं 37 रूट,बनाकर सेक्टर अधिकारी रूट प्रभारी एवं वाहन प्रभारी नियुक्‍त किये गये है। जिले में तीनोंविधानसभा क्षेत्रों में एक-एक PWD संचालित विशेष मतदान केन्‍द्र(दिव्‍यांग मतदान केन्‍द्र)और युवाओं द्वारा संचालित तीन यूथ मतदान केन्‍द्र तथा 50 मॉडल मतदान केन्‍द्र बनायेगये है। मनासा व जावद में 15-15 एवं नीमच में 20 मॉडल बूथ बनाये गये है।जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तोलानी के मार्गदर्शन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवंशांतिपूर्ण सुव्यवस्थित मतदान कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल मोबाईल, एवं सेक्टर मोबाईलद्वारा क्षेत्र में का सतत भ्रमण किया जा रहा है। दस एसएसटी दस एफएस एवं दस क्यूआरटीम सहित लगभग 2 हजार से ज्यादा पुलिस बल सुरक्षा कर्मियों की डयूटी सुचारू एंव मतदानव्यवस्था में लगाई गई है। सीएसीएफ की आठ कम्‍पनी, जिला पुलिस बल के एक हजार 200,अन्‍य सुरक्षा बल 480, होमगार्ड एवं एसपीओ 8 हजार 114 सीआरपी 10, सेक्‍टर मोबाईल 71,क्‍वीक एक्‍शन टीमें 2 तैनात की गई है।

=========================

12 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक भी दिखाकर मतदाता कर सकेंगे मतदान

नीमच 16 नवंबर 2023,यदि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है,परंतु उसके पासकिसी वजह से मतदाता परिचय पत्र उपलब्ध नहीं है,तो भी वह मताधिकार का उपयोग करसकेगा। मतदाता परिचय पत्र के अलावा 12 वैकल्पिक फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर मतदानकर सकेंगे। इसी प्रकार यदि किसी कारण से किसी नागरिक को मतदाता सूचना पर्ची प्राप्त नहींहोती है, लेकिन उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है,तो भी वह मतदान कर सकेगा। सभीविधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सभी मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र जारी किया जा रहा है। जोमतदाता वोटर आईडी कार्ड प्रस्तुत करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने केलिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने बताया,कि मतदान के लिए 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जाबकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, भारतीय पास- पोर्ट, फोटो सहित पेंशन दस्तावेज,  केंद्र,राज्यसरकार,पी.एस.यू.सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक,डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आर.जी.आई. द्वारा जारीस्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्टकार्ड, सांसदों,विधायकों,एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र और भारतसरकार के सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजनों को जारी यूनिक डिसेबिलिटी आईडीशामिल है। अप्रवासी भारतीय मतदाताओं (एनआरआई) को केवल पहचान के लिए अपना मूलपासपोर्ट दिखाना होगा। यदि ईपिक में किसी मतदाता के फोटोग्राफ आदि का मिलान न हो, पानेके कारण मतदाता की पहचान करना संभव नहीं है, तो उस मतदाता को उपरोक्त 12 वैकल्पिकफोटोयुक्त दस्तावेजों में से कोई एक दिखाना होगा।

======================

जिला स्‍तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम

नीमच 16 नवंबर 2023,विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नीमच में जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्‍बर-1950 और दूरभाष नम्‍बर-07423-257566 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्‍त नम्‍बरों परदर्ज की जा सकती है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत है।

=====================

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 743 मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर दल रवाना-शुक्रवार को होगा मतदान

कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अपनी देख-रेख में सामग्री वितरित कराई

????????????????????????????????????

प्रेक्षकगणों ने भी मतदान सामग्री वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया-
मतदान दलों के सामग्री वितरण की बेहतर व्‍यवस्‍था को सभी ने सराहा

नीमच 16 नवंबर 2023,विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत 17 नवंबर को होने वाले निर्वाचन के मतदान के लिए गुरूवार को नीमच जिले के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रोंके लिए सामग्री लेकर मतदान दल शासकीय पीजी कॉलेज नीमच से निर्धारित वाहनों से रवाना हुए।सुबह 7.30 बजे से सामग्री वितरण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच श्री दिनेशजैन,एडीएम सुश्री नेहा मीना, सीईओ श्री गुरूप्रसाद की देखरेख में संबंधित विधानसभा के रिटर्निंगआफीसरों ने मतदान दलों को रवानाकिया। प्रेक्षक श्रीमती जे.विजयारानी एवं किशन नारायणरावजावले ने भी ने मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्तकिया।
मतदान सामग्री वितरण स्थल शासकीय पीजी कॉलेज परिसर नीमच में सभी 3 विधानसभाक्षेत्रों की मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था की गई। मतदान दलों को सामग्री मतदानकेन्द्रवार लगाए गए टेबल पर हीउपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों ने जिला प्रशासन सामग्रीवितरण व्यवस्था के लिए की गई बेहतर व्‍यवस्‍था की सराहना की। मतदान दलों को वीवीपेट, बैलेटयूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई, जिससे किसी भी तरह की परेशानी नहींहुई। लगभग 10.30 बजे से मतदान दलों और पुलिस बल को लेकर निर्धारित वाहनो से मतदानकेन्द्रों के लिए रवाना हुए। पीजी कॉलेज नीमच पर सामग्री वितरण के लिए विधानसभा नीमच, जावदएवं मनासा के लिए अलग-अलग तीन वितरण केन्‍द्र सेक्‍टर वार काउन्‍टर बनाये गये है। इनकाउंटर के सामने ही मतदान केन्द्रों का टेबल लगाई गई थी। जहाँ मतदान दलों ने बैठकर, सामग्रीप्राप्त की और मिलान भी किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, सीईओ श्रीगुरूप्रसाद, प्रेक्षक श्रीमती जे.विजयारानी ने सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण एवं सामग्री वितरणकी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के काउंटर कीव्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान दल में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों से चर्चा करउनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने सामान्य प्रेक्षकगणों को भी संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण करवाया।

=================

मुनि श्री यतीन्द्रविजय जी म.सा. ने 61 से अधिक ग्रंथों के लेखक, सम्पादक व रचनाकार रहे
अ.भा. नवयुवक व महिला परिषद् ने आचार्य श्री का जन्मोत्सव अन्नक्षेत्र में सेवा कर मनाया

मन्दसौर।  पिताम्बर विजेता, अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन परिषद् संस्थापक आचार्य श्री यतींद्रसूरीश्वरजी म. सा.के जन्मोत्सव व दीपोत्सव के उपलक्ष्य में अ.भा.श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक व महिला परिषद् द्वारा जनकूपुरा स्थित अन्नक्षेत्र में जरूरतमंदों को भोजन कराया व मिठाई वितरित की गई।
प्रारंभ में गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित श्री संघ अध्यक्ष गजेंद्र हिंगड़, संघ सचिव अशोक खाबिया, केंद्रीय प्रतिनिधि विजय सुराणा, राष्ट्रीय महिला परिषद सहमंत्री सुनिता खाबिया, प्रदेश शिक्षा मंत्री आभा दुग्गड, अध्यक्ष ललिता कर्णावट ने किया।
इस अवसर पर आचार्य श्री गुणानुवाद करते हुए श्रीसंघ अध्यक्ष श्री हिंगड़ ने कहा कि कार्तिक सुदी 2 भाई दूज के पवित्र दिन धवलपुर (राज.) में आचार्य श्री का जन्म हुआ था। आपका जन्म नाम राम रत्न था। दादा गुरुदेव श्रीमद् विजयराजेंद्र सूरीश्वर म.सा. के वरद हस्त से आपकी भगवती दीक्षा होकर आपका नूतन नाम मुनि श्री यतीन्द्रविजय जी म.सा. हुआ। आचार्य श्री की प्रवचन शैली से कारण आपको व्याख्यान वाचस्पति विशेषण से सम्मानित भी किया गया। आप उपाध्याय पद की पदवी से भी सम्मानित हुए। आप 61 से अधिक ग्रंथों के लेखक -संपादक -रचनाकार रहे।
कार्यक्रम के लाभार्थी पारसमल हीरालाल हिंगड़ परिवार रहे। लाभार्थी राजेश विशाल हिंगड़ का बहुमान परिषद् के परिषद के महामंत्री कमलेश सालेचा, वैयावच्चय मंत्री अपूर्व डोसी ने किया। कार्यक्रम का संचालन सह कोषाध्यक्ष जयेश डांगी ने किया ।
इस अवसर पर परिषद मंत्री मयूर सुराना, जितेंद्र लोढ़ा, आजाद सुराना, तरुण परिषद् के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यश बाफना, महिला परिषद् महामंत्री टीना हिंगड़, तरुण परिषद् महामंत्री आदिश जैन, शुभम हिंगड,़ सचिन हिंगड़, सरोज चपरोत, रश्मि चपरोत, माधुरी खाबिया, वंदना हिंगड़, तनु हिंगड़ आदि उपस्थित थे।
=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}