नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 सितंबर 2024

/////////////////////////////////////////////

प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना के लंबित प्रकरणों का तत्‍काल निराकरण करें-श्री चंद्रा

कलेक्‍टर ने की पी.एम.विश्‍वकर्मा योजना की प्रगति की समीक्षा

नीमच 2 सितम्‍बर 2024, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जिला स्तर पर प्रगति के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में प्रबंधक उद्योग केंद्र सुश्री चंचल अग्रवाल ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत जिला स्तर पर अब तक की गई कार्यवाही व प्रगति की जानकारी दी। कलेक्टर श्री चंद्रा ने ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश ए.सी.ई.ओ. श्री अरविंद डामोर को दिए। साथ ही शहरी स्थानीय निकाय (ULB) स्तर पर लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण हेतु पी.ओ.डूडा को निर्देशित किया। कलेक्‍टर ने योजना अंतर्गत पोर्टल पर लंबित समस्त प्रकरणों का 15 दिवस के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए।

-00-

जिले में बाछडा समुदाय का कोई भी छात्र-छात्रा स्‍कूल में प्रवेश से वंचित ना रहे-श्री चंद्रा

सभी विभाग बाछडा समु‍दाय के पात्र हितग्राहियों को स्‍वरोजगार एंव हितग्राहिमूलक योजनाओं को लाभ दिलाए

बेटी बचाओं, बेटी पढाओं योजनाओं के तहत कलेक्‍टर ने अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश

नीमच 2 सितम्‍बर 2024, नीमच जिले में सभी विभागों के अधिकारी विभागीय स्‍वरोजगार योजनाओं और हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ बाछडा समुदाय के पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित करें। जिले में बाछडा समुदाय का कोई भी छात्र-छात्रा स्‍कूलों में प्रवेश से वंचित ना रहे। शाला जाने योग्‍य सभी छात्रा-छात्राओं को 30 सितम्‍बर के पूर्व शालाओं में प्रवेश सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में महिला एवं बाल विकास विभाग व्‍दारा बेटी बचाओं, बेटी पढाओं योजना के तहत बाछडा समुदाय के उत्‍थान के संबंध में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में दिए गए।

बैठक में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा, मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती रश्‍मी श्रीवास्‍तव, सभी परियोजना अधिकारी, कृषि, उद्यानिकी, उद्योग एवं अन्‍य विभागों के अधिकारी, एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि श्री आकाश चौहान एवं श्री श्‍याम मालवीय भी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने जिले में बाछडा समुदाय के गांवों की संख्‍या, परिवारों की संख्‍या एवं जनसंख्‍या की जानकारी ली। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री मेहरा ने बाछडा बाहुल्‍य ग्रामों में विभाग व्‍दारा किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्‍तार से बताया और विभिन्‍न विभागों से अपेक्षाओं से अवगत कराया।

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने बाछडा बाहुल्‍य ग्रामों में इस समुदाय की महिलाओं को स्‍व सहायता समूह से जोडकर उन्‍हें स्‍वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिलाने, ऋण एवं अनुदान योजनाओ का लाभ दिलाने के लिए विस्‍तृत कार्य योजना तैयार कर प्रस्‍तुत करने के निर्देश भी अतिरिक्‍त सीईओ को दिए। बैठक में एनजीओ के प्रतिनिधि श्री आकाश चौहान ने बाछडा समुदाय के बेटे, बेटियों को माता के नाम से जाति प्रमाण पत्र जारी करवाने की व्‍यवस्‍था करने तथा स्‍वरोजगार के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग की सुविधा उपलब्‍ध करवाने, ब्‍यूटी पार्लर, सिलाई प्रशिक्षण की व्‍यवस्‍था करने के सुझाव भी दिए।

==================

कलेक्‍टोरेट में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन,म.प्र.गॉन एवं वन्‍दे मातरम का गायन हुआ

नीमच 02 सितंबर 2024, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्‍ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से सितंबर माह में कार्यो की शुरूआत हुई। राष्‍ट्रगॉन एवं वन्‍देमातरम का गायन कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ की उपस्थिति में हुआ ।

इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर सुश्री प्रीति संघवी,डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती किरण आंजना, श्रीमती रश्मि श्रीवास्‍तव एवं कलेक्‍ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी- कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्‍ट्रगॉन,वंदे मातरम एवं म.प्र गॉन का गायन किया। तदपश्‍चात शासकीय कार्यो की शुरूआत हुई।कलेक्‍टोरेट,राजस्‍व,भू-अभिलेख,श्रम,आदिम जाति कल्‍याण, आबकारी, खनिज , शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जनसंपर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

=============

पंजीकृत श्रमिक ई-श्रमकार्ड बनवाए

नीमच 02 सितंबर 2024, म.प्र भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक ईश्रम कार्ड हेतु पात्र है। जिले के सभी पंजीकृत श्रमिक अपने नजदीकी सी.एस.सी केन्‍द्र ,एम.पी.ऑन लाईन, ग्राम पंचायत में जाकर ई-श्रमकार्ड बनवाए जिससे उन्‍हे शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।

================

श्रमोदय आदर्श आईटीआई के लिए 8 ट्रेड में प्रवेश प्रकिया प्रारम्‍भ

नीमच 02 सितंबर 2024, म.प्र भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मकार कल्‍याण मंडल के अंतर्गत संचालित श्रमोदय आदर्श आईटीआई में वर्ष 2024-25 के लिए 8 ट्रेड में प्रवेश प्रक्रिया का कार्य डीएसडी पोर्टल के माध्‍यम से किया जा रहा है। आईटीआई में केवल मंडल पंजीकृत श्रमिकों की संतानों को प्रवेश दिया जाएगा। योजना से संबंधित विस्‍तृत जानकारी के लिए कलेक्‍टोरेट परिसर कक्ष क्रमांक 50 श्रमपदाधिकारी कार्यालय श्रम विभाग नीमच में कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है ।

================

खीरा ककडी का उत्‍पादन कर किसान बाबूलाल ने प्राप्‍त की 12 लाख रूपये की आय

अनुदान पर शेडनेट हाउस स्‍थापित कर खेती को बनाया लाभ का धन्‍धा

नीमच-, नीमच जिले की जावद विकासखण्‍ड के गाम घाटी के किसान बाबूलाल धाकड़ ने उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित संरक्षित खेती की शेडनेट हाउस योजना के तहत9.76 लाख रूपये के अनुदान का लाभ उठाकर उन्‍नत कृषि तकनीक से खीरा ककडी का उत्‍पादन कर दो सीजन में कुल 12.15 लाख रूपये की शुद्ध आमदनी प्राप्‍त की है।

उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्‍त कर किसान बाबूलाल ने पंरपरागत खेती के बजाय अपने खेत पर 2750 वर्ग मीटर में 9.76 लाख के शासकीय अनुदान से शेडनेट हाउस बनाकर वर्ष 2023-24 में खीरा ककडी की फसल लगाई। इससे पहले सीजन में बाबूलाल ने 400 क्विटल खीरा ककडी का उत्‍पादन कर 5.05 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्‍त की है । दूसरे सीजन में 409 क्विटल खीरा ककडी के उत्‍पादन से उसे 7.10 लाख रूपये की शुद्ध आय प्राप्‍त हुई।

इस तरह परम्‍परागत खेती की तुलना में उन्‍नत कृषि तकनीक से शेडनेट हाउस के माध्‍यम से संरक्षित खेती कर किसान बाबूलाल ने खेती को लाभ का धन्‍धा बना लिया है। अब किसान बाबूलाल की आर्थिक स्थिति काफी सुद्दढ हो गई है । किसान बाबूलाल धाकड़, मुख्‍यमंत्री डा. मोहन यादव एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को शेडनेट हाउस के लिए मिले अनुदान के लिए धन्‍यवाद देते हुए ,आभार व्‍यक्‍त कर रहा है ।

===================

पीएमएफएमई योजना के तहत मसाला लघु उद्योग स्‍थापित कर]आत्‍मनिर्भर बना रणजीत

धनिया मिर्च का प्रोसेसिंग कर प्रतिमाह कमा रहा है चालीस हजार रूपये

नीमच-,प्रधानमंत्री सूक्ष्‍म खाद्य उद्यम उन्‍नयन (पीएमएफएमई)योजना का लाभ लेकर अपना स्‍ंवय का लघु उद्योग स्‍थापित कर, नीमच मनासा के ग्राम मालखेडा के किसान श्री रणजीत पिता भीमा कछावा एवं उनका परिवार आत्‍म निर्भर बन गया है। मसालों की पिसाई व क्‍लीनिगं, ग्रेडिंग का लघु उद्योग स्‍थापित कर, किसान रणजीत कछावा आज 40 हजार रूपये मासिक आमदनी प्राप्‍त कर रहे है।

कृषक रणजीत कछावा निवासी मालखेडा (मनासा) पहले धनिया एवं मिर्च बाजार से और किसानो से सीधे खरीदकर बगैर प्रोसेसिंग के ही अपनी उपज को बेचते थे जिससे उन्‍हे काफी कम आय होती थी फिर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्‍हे पीएमएफएमई योजना के बारे बताया पीएमएफएमई योजना के तहत रणजीत कछावा ने मसाला पिसाई, क्‍लीनिंग मसाला फसलों की ग्रेडिंग का लघु प्‍लांट स्‍थापित किया।इस उद्योग स्‍थापना के लिए उसे 6.71 लाख के ऋण पर 35 प्रतिशत,2.35लाख रूपये का अनुदान मिला।अपना स्‍वयं का मसाला पिसाई का लघु उद्योग स्‍थपित कर, रणजीत प्रतिमाह 40 हजार रूपये का लाभ अर्जित कर रहे है। रणजीत अपने मसाला उद्योग में अन्‍य 5 से 6 युवाओं को रोजगार भी उपलब्‍ध करा रहे है। पीएमएफएमई योजना का लाभ मिलने पर रणजीत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्रमोदी जी व मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव को किसान हितैषी योजनाएं चलाने पर, उनका आभार व्‍यक्‍त करते हुए, धन्‍यवाद दिया है ।

=============

आनंद शिविर के लिए शासकीय सेवकों का पंजीयन

नीमच-,राज्य आनंद संस्थान द्वारा शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से आनंद शिविरों का आयोजन किया जाना है। जिसके लिये निर्धारित प्रशिक्षण शुल्क राज्य आनंद संस्थान द्वारा वहन किया जाता है। इच्छुक अधिकारी-कर्मचारी को अपने रिपोर्टिंग अधिकारी से लिखित अनुमति (निर्धारित प्रपत्र में) लेकर अपना पंजीयन संस्थान की वेबसाइट पर करना होता है। प्रत्येक शासकीय सेवक को अपने सेवाकाल में केवल एक ही आनंद शिविर में भाग लेने की पात्रता होती है। इस सम्‍बंध में निर्देश, अनुमति एवं स्व-घोषणा प्रपत्र की जानकारी का संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in पर आनंद शिविर पंजीयन टैब में Details के ऑप्शन पर जाकर अवलोकन किया जा सकता है। आगामी 23 से सितबंर 2024 तक आर्ट ऑफ लिविंग संस्‍थान द्वारा बंगलौर में आन्‍नद शिविर आयोजित किया जा रहा है ।

आनंद शिविर में भाग लेने जिले के इच्छुक शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों का पंजीयन संस्थान की वेबसाइट www.anandsansthanmp.in करवाया जा सकता है।

========

महाविद्यालय व जिले के विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए कल बुधवार को होगा रवाना

नीमच। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों में अपने विरासत संबंधी सांस्कृतिक चेतना विकसित करने विज्ञान का लोग व्यापीकरण एवं साइंस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु स्वामी विवेकांनद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच व जिले के अन्य 5 शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों का दल उज्जैन के लिए 4 सितम्बर 2024 बुधवार को रवाना होगा।

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष विश्व देव शर्मा के मार्गदर्शन में प्राचार्य डॉ के. एल. जाट जो अग्रणी महाविद्यालय जिले के नोडल अधिकारी भी हैं व शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी डॉ. अर्चना पंचोली ने बताया कि भ्रमण यात्रा सुनियोजित ढंग से महाविद्यालय परिसर से निजी बस के माध्यम से प्रातः 6. 30 बजे रवाना होगी जो प्रातः 11 बजे उज्जैन इसके पूर्व भ्रमण में जाने वाले समस्त विद्यार्थियों से उनके अभिभावकों द्वारा भरवाए गए स्वीकृति पत्र लिए, साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। यात्रा को निर्देशित करते हुए, भ्रमण प्रभारी डॉ. अर्चना पंचोली ने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक होते हैं। शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए महत्वपूर्ण कड़ी है। जब विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते हैं तो वे अपनी आँखों से प्रत्यक्ष रूप में देखकर किसी भी विषयवस्तु का वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत विद्यार्थियों को तारामंडल, सर्प उद्यान, साइंस सिटी, जंतर-मंतर, त्रिवेणी संग्रहालय, महाँकाल लोक, विक्रम नगर, उद्योगपुरी आदि स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। विद्यार्थियों के दल के साथ शैक्षणिक भ्रमण प्रभारी डॉ. अर्चना पंचोली, डॉ कोमल चौधरी, डॉ अशोक प्रजापत भी विद्यार्थियों के साथ रवाना होंगे।

======

मोबाइल का अनियंत्रित उपयोग हमारी चारित्रिक सुदृढ़ता को नष्ट कर देगा ।-महासती श्री श्रुति श्रीजी
पर्युषण का प्रथम दिन तप त्याग व साधना से शुरू
जावद। सामाजिक चारित्रिक सरंचना को ध्वस्त होने से हम तभी बचा सकेंगे जब हम मोबाइल के अनुचित उपयोग से नई पीढ़ी के जीवन में आ रहे पतन को रोक सकेगे ।इसे एक आध्यात्मिक चुनौती स्वीकार करें।
    पर्युषण पर्व के प्रथम दिन जैनाचार्य श्री रामेश की आज्ञानुवर्तिनी सुशिष्या महासती श्री श्रुति श्री म सा ने अपने व्याख्यान में समाज में आ रहे पतन की और श्रावक श्राविकाओ का तीखा ध्यान आकृष्ट किया । जावद में आचार्य श्री रामेश व उपाध्याय प्रवर श्री राजेश की आज्ञानुवर्तिनी महासती श्री कुसुम कांता श्री जी म सा आदि ३ का पावन चातुर्मास चल रहा है। स्थानीय आचार्य हुकमीचंद स्मृति भवन में पर्युषण पर्व के प्रथम दिन महासती श्री अरुणिमा श्री जी ने अन्नतगढ़ सूत्र का वाचन किया व कठोर तप कर जिन आत्माओं ने मोक्ष ग्रहण किया उनका भाव पूर्ण स्मरण किया तथा तपस्या से कर्मों का क्षय कर आत्मा मोक्ष प्राप्त करती है यह भाव व्यक्त किए ।
     महा सती श्री श्रुति श्री जी म सा ने कहा  भगवान महावीर की परंपरा के हम अनुयायी जैनत्व के सुदृढ़ संस्कारों के बावजूद सांसारिक चारित्रिक संकट का सामना कर रहे है। परिवार के सदस्यों पर हमारा नियंत्रण कमजोर हो रहा है मोबाइल के अनियंत्रित उदार उपयोग ने हमारे पारिवारिक अनुशासन की संकटग्रस्त कर दिया है।सभी मोबाइल के अनुचित उपयोग से विसर्जित जहर के मोहपाश में फसते जा रहे हैं।इसके दुष्परिणाम अनेक अनपेक्षित घटनाओं के रूप में सामने आ रहे है। महा सती श्री श्रुति श्री जी ने फरमाया घरों में पारिवारिक संवाद विचार विमर्श मोबाइल की लत ने चीन लिया है।पारिवारिक समाजिक व आध्यात्मिक आत्मीयता को जीवित रखने हेतु परिवार के सदस्यों के पास समय नहीं है।बच्चे जिद्दी हो गए है।माता पिता मना करने का साहस नहीं जुटा सकते है।हमारे परिवार बुरे परिणाम को रोकने की बजाय स्वीकार कर रहे है। यह सब आत्म बल की कमी की वजह से हो रहा है। घरों में बच्चे मोबाइल पर क्या देखते है उनकी पसंद क्या है माता पिता की इसमें रुचि नहीं है क्योंकि वे भी वह सब कुछ कर रहे है। मोबाइल तकनीक से विज्ञान सम्मत अनेक लाभ ही सकते है किंतु मोबाइल से फैल रहा विकार चारित्रिक सुदृढ़ता को समाप्त कर रहा है।भौतिक सम्पन्नता इस बुराई को नगण्य मान रही है।इससे हमारी आध्यात्मिक शक्ति कमजोर होगी सांस्कृतिक विरासत विपन्नता में तब्दील हो जायेगी । इन दिनों चिंतन कीजिए साहस जुटाये और बढ़ रहे पतन को सख्ती से रोकिए ।  महा सती श्री कुसुम कांता जी म सा ने फरमाया कि जीवन राग में न्यस्त रहता हे पुरूषार्थ कर इसे वैराग्य में परिवर्तित कर वीतराग तक पंहुचाये। पर्युषन में ऐसी साधना आराधना  करे कि कर्मों की निर्जरा हो पुण्य का संचय हो ।पर्यूषण पर्व में साधना आराधना से जुड़ना तप त्याग की और बढ़ना जेनत्व का प्रतीक है।साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेंद्र गांधी ने नियमित आयोजनों की जानकारी दी व प्रभावी भागीदारी करने का आग्रह किया ।

=======

नीम पीपल बरगद है आक्सीजन के भण्डार, इन्हें व्यर्थ काटे हम नहीं, देवें हम इन्हें सम्मान

पेड़ पौधों की सुरक्षा हेतु पर्यावरण मित्र नियमित कर रहे हैं 2 घंटे श्रमदान

नीमच/ शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच विगत 10 वर्षों से निरन्तर अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में जुटी हुई है संस्था संरक्षक इंजि नवीन अग्रवाल एवं अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि संस्था सदस्यों द्वारा 5 जुन विश्व पर्यावरण दिवस से नियमित अभियान चला कर शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाने में जुटे हुए संस्था द्वारा 5 जुन को विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर में जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाल कर पर्यावरण संरक्षण जागरूकता का संदेश दिया गया इसके पश्चात 6 जुन से 16 जुन तक जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगरपालिका की सहभागिता में शहर के नदी, नाले, तालाब आदि को स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छता अभियान के तहत 2 घंटे श्रमदान कर सहभागिता निभाई, शहरवासियों को शुद्ध वायु आक्सीजन प्राप्त हो इस हेतु वर्षाकाल में शहर से गांव तक 2100 से अधिक पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने का संकल्प लिया गया है, इस कड़ी में हवाई अड्डा झांझरवाडा मार्ग स्थित गोपाल गौशाला परिसर की बंजर भूमि जो गाजर घास कंटीली झाड़ियों से लबरेज पड़ी थी को विश्व हिन्दू परिषद की सहभागिता में 1 माह तक नियमित 3 से 4 घंटे श्रमदान कर साफ-सफाई कर विश्व संकल्प पर्यावरण वाटिका में जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मुख्य अतिथि में विभिन्न प्रजातियों के फलदार छायादार फुलदार ओषधि युक्त 1251 पोंधे रोपित किए गए इसी कड़ी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 खेल मैदान की बेशुमार गाजर घास कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई कर पोधा रोपण किया गया एवं पुर्व में टि गार्ड सहित रोपित 351 पोधो की सुरक्षा एवं देखभाल की गई, इसी कड़ी में संस्था द्वारा बनाए गए 4 (सिटी फारेस्ट) नगर वन, ग्रीन बेल्ट परिसर जवाहर नगर, गांधी नगर, ग्वाल टोली, कलेक्टर चोराहा स्थित बेल्टो में व्याप्त गाजर घास कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई कर पोधा रोपण कार्य निरंतर किया जा रहा है, नियमित 2 से 3 घंटे श्रमदान अभियान के तहत शनिवार दिनांक 31 अगस्त को प्रातः 7 से 9 बजे तक गांधी नगर स्थित ग्रीन बेल्ट पार्ट एक स्मृति वन में नियमित श्रमदान करने वाले संस्था सरक्षक इंजि. नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया,कोषाध्यक्ष रमेश मोरे द्वारा पक्षियों के लिए फलदार छायादार अमरूद , खिरनी, टिमरू,महुआ, आदि के 11 पोंधे रोपित किए गए इसके पश्चात परिसर से गाजर घास कंटीली झाड़ियों की साफ-सफाई की गई, अभियान में मनीष काठेंड एवं केशव चौहान द्वारा भी सहयोग किया गया है, उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा द्वारा दी गई है,

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}