कलेक्टर श्री यादव ने कि मतदाता से अपील 17 नवंबर को मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती में सहभागिता करें
///////////////////////////////
मन्दसौर। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। सभी मतदाताओं से अनुरोध किया जाता है कि प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जाए।मतदाता अपने विवेक का उपयोग करते हुए निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती में सहभागिता करे। सभी नागरिको, भाइयों और बहनों आप सभी निर्भीक, निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है, साथ ही बुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं को पहले मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्रदान किया गया है। स्तनपान कराने वाली माताओं, महिलाओं एवं बच्चों के रुकने के लिए टेंट एवं कुर्सी की व्यवस्था की गई है।