समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 02 दिसंबर 2024 सोमवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
मंदसौर मेला अब 8 दिसंबर तक चलेगा
मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर और मेला सभापति भावना जयप्रकाश पमनानी ने जानकारी दी है कि इस वर्ष बड़े मेले की अवधि व्यापारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए बढ़ाकर 8 दिसंबर तक कर दी गई है। यह निर्णय व्यापारियों के अनुरोध और नगरपालिका पार्षद सुनील बंसल की प्रेस नोट के माध्यम से की गई मांग के आधार पर लिया गया है।
व्यापारियों का मानना है कि मेले की अवधि बढ़ने से उन्हें अच्छा व्यापार करने का मौका मिलेगा। मेले में बढ़ी हुई भीड़ के चलते व्यापारिक गतिविधियों में उछाल की उम्मीद है।
गौरतलब है कि यह कोई नई बात नहीं है; प्रतिवर्ष मेले की अवधि को अंतिम समय पर बढ़ाया जाता है। इस बार भी व्यापारियों और आगंतुकों के उत्साह को देखते हुए नगर पालिका ने यह फैसला लिया है। व्यापारी वर्ग ने इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अतिरिक्त समय में उनका व्यापार बेहतर होगा।
=================
भानपुरा क्षेत्र के गणेशपुर में रिश्तेदार ने रिश्तेदार के पुत्र को मरा हुआ समझकर बोरी में बांधकर जंगल में फेंका
भानपुरा क्षेत्र के गणेशपुरा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है रिश्तेदार ने अपने रिश्तेदार के पुत्र जगदीश जो की 11 वर्षीय को अधमरा करके मरा हुआ समझकर बोरी में बांधकर जंगल में जाकर फेंक दिया फेंकने वाला आरोपी प्रहलाद जो कि पहले से ही अपराधी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है जंगल में जब चरवाहा पहुंचे तो उन्होंने बोरी देखी और उसमें आवाज सुनकर बोरी को खोला तो बच्चा अधमरी हालत में दिखाई दिया पुलिस को सूचना दी और बच्चे को तुरंत शासकीय अस्पताल ले जाने के बाद उसे झालावाड़ रेफर कर दिया।
==========
बंजारा समाज की गरीब महिला की मृत्यु दाह संस्कार पूरे विधि विधान से किया
शामगढ़- दृश्यम फाउंडेशन को सूचना प्राप्त हुई कि एक बंजारा समाज की गरीब महिला (नैनी बंजारन) जो कि शामगढ़ में ही निवास करती थी। वह अकेले ही गुजर बसर कर रह रही थी।जिसकी मृत्यु कल रात्रि में हो गई थी। परिवार में कोई सदस्य नहीं होने के कारण दृश्यम फाउंडेशन एवं हिन्दू समाज द्वारा आज प्रातः महिला का दाह संस्कार पूरे विधि विधान से किया गया। विक्रम पुरोहित द्वारा उठवाना किया जाएगा एवं अस्ति विसर्जन हरिद्वार में किया जाएगा।
========
विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गइ गांधी चौराह पर मानव श्रृंखला का बनाई
मंदसौर 1 दिसम्बर 24/ जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी डॉ. निशांत शर्मा द्वारा बताया गया कि विश्व एड्स दिवस पर रैली एवं मानव श्रृंखला का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में किया गया। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम अधिकारों की राह अपनाऍ – मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार का तात्पर्य कि स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति का अधिकार है के परिपेक्ष्य में जिला एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण इकाई एवं मेडिकल कालेज के संयुक्त समन्वय से आमजन को जागरूक करने हेतु जिला चिकित्सालय परिसर से जागरूकता रैली एवं मावन श्रृखला का कार्यक्रम आयोजित किया गया । रैली को मंदसौर विधायक श्री विपीन जैन विधायक एवं पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिला मिडिया अधिकारी डॉ. एम एल कश्यप के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उक्त रैली में मुख्य अतिथि शहर के गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिष्ठाता सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय डॉ. शशी गांधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान, नोडल अधिकारी डॉ. निशांत शर्मा, प्रभारी एआरटी सेंटर डॉ. कमलेश कुमावत, श्री राजेश रजक सी.एस.ओ., सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकगण्, शासकीय एवं निजी नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं जिला चिकित्सालय मंदसौर के अन्य स्टाफ रैली में सम्मीलित थे। गांधी चौराहा पर मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को बचाव का संदेश दिया। एचआईवी एड्स होने के कारणों पर एक नुक्कड नाटक का मंचन सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के स्टुडेन्ट एवं शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं द्वारा किया गया।
विधायक श्री विपीन जैन ने कहा कि जागरूकता ही एड्स से बचाव है, जिले में निरंतर प्रचार प्रसार की गतिविधियॉ होती रहनी चाहिए। जिससे अधिक से अधिक लोगो से एच.आई.वी./ एड्स के विषय में जानकारी पहुचे।
अधिष्ठाता डॉ. गॉधी मेडिकल कॉलेज ने एच.आई.वी./ एड्स के चार कारण, बचाव एवं उपचार के विषय में विस्तार से बतलाया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बतलया कि जिले में 6 आई.सी.टी.सी., 38 एफ.आई.सी.टी.सी.,ए.आर.टी., यौन रोग क्लीनिक व अन्य कार्यक्रम संचालित है जो निरंतर एच.आई.वी./ एड्स की रोकथाम हेतु कार्य कर रहे है। नोडल अधिकारी डॉ. निशांत शर्मा ने बतलाया कि जिले में एच.आई.वी./ एड्स की जागरूकता हेतु एक सप्ताह तक प्रचार प्रसार की गतिविधियॉ आयोजित होती रहेगी । एच.आई.वी./ एड्स की जानकारी हेतु 1097 डायल कर भी ली जा सकती है। विधायक श्री जैन द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को शपथ दिलाई कि एच.आई.वी./एड्स के प्रति एकजुट होकर खत्म करने का प्रयास करेगे एवं संक्रमित व्यक्तियों के प्रति सम्मान का भाव रखेगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रर्दशनी भी लगाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों को रेड रिवन लगाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिकों का आभार डॉ. कमलेश कुमावत ने व्यक्त किया गया।
==========
मन से मंदसौर वेबसाइड के माध्यम से विमला प्रकाश पुंज डोसी फाउण्डेशन ने भेंट किया शव वाहन मोक्ष रथ
मंदसौर 1 दिसंबर 24/ “मन से मंदसौर” वेबसाइड के माध्यम से विमला प्रकाश पुंज डोसी फाउण्डेशन ने एक सर्वसुविधायुक्त शव वाहन को अन्नक्षेत्र कमेटी मंदसौर को भेंट किया। मन से मंदसौर वेबसाइट के माध्यम से कोई भी दानदाता जरूरतमंद व्यक्ति को दान कर सकता है। साथ ही जरूरतमंद व्यक्ति दान लेने के लिए भी इस वेबसाइट के माध्यम से पंजीयन कर सकता है। यह वेबसाइट दानदाता और दान को ग्रहण करने वाले जरूरतमंद व्यक्ति के बीच में समन्वय का काम करती है। इस वेबसाइट के माध्यम से दानदाता सीधे जरूरतमंद व्यक्ति को ही दान कर सकता है। विमला प्रकाश पुंज डोसी फाउण्डेशन के फाउण्डर सीए प्रतिक डोसी ने अपने पिता स्व. श्री प्रकाशचंद्र जी डोसी कर सलाहकार की स्मृति में एक शव वाहन डोनेट करने के घोषणा की थी। उसी के तहत यह सर्वसुविधायुक्त शव वाहन आज अन्नक्षेत्र कमेटी मंदसौर को भेंट किया गया। जिसका संचालन कमेटी करेंगी। उक्त कार्यक्रम जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप, मंदसौर के तत्वावधान में नगर के आर्यरक्षित जैन तीर्थ चंद्रपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, जनभागिदारी अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, अन्नक्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष श्री शांतिलाल बड़जात्या, विमला प्रकाश पुंज डोसी फाउण्डेशन के फाउंडर सीए प्रतिक डोसी, समाजसेवी मौजूद थे।
शव वाहन की सुविधाएं
विमला प्रकाश पुंज डोसी फाउण्डेशन के फाउण्डर सीए प्रतिक डोसी ने बताया कि उक्त शव वाहन में हर प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। इसमें मॉच्युरी फिजर बॉक्स, साउण्ड सिस्टम, फूल मशीन, कैमरा, पानी व्यवस्था, सिढी निशनी, थाली रखने का स्थान आदि का विशेष ध्यान रखा गया है। यदि किसी शव को कुछ देर रखना पडे इसलिए मॉच्युरी फिजर बॉक्स इसमें दिया है। गमी हुए परिवार के उपर बैण्ड का अतिरिक्त खर्च न आयें इसलिए साउण्ड सिस्टम भी लगवाया गया है। गमी हुए परिवार के कोई सदस्य किसी कारण वश अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो तो उनके कैमरा दिया गया है। जिसमें अंतिम यात्रा को रिकार्ड किया जा सकेंगा ताकि परिजन बाद में यह देख सकें और अंतिम दर्शन कर सकें।
================
अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस पर ग्राम पानापुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
मन्दसौर 1 दिसम्बर 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रसारित वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2024–25 के अनुपालन में तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर श्री कपिल मेहता के मार्गदर्शन एवं जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस के अवसर पर ग्राम पानपुर, मंदसौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा गैर सरकारी संगठन उड़ान ,पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर को संबोधित करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने एचआईवी/एड्स के फैलने के विभिन्न कारणों पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं जैसे निशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह, पीड़ित प्रतिकर योजना, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, और नालसा टोल-फ्री हेल्पलाइन (15100) के बारे में जानकारी दी।
थाना नई आबादी से उप निरीक्षक नेहा जैन ने पुलिस विभाग द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और एचआईवी/एड्स से बचाव के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की। स्वास्थ्य विभाग, मंदसौर से आए काउंसलर नरेंद्र अरोड़ा ने एचआईवी की जांच कराने की आवश्यकता और उसकी गोपनीयता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति अगर संयमित जीवनशैली अपनाए ओर एआरटी उपचार लेता है तो वह सामान्य जीवन जी सकता है । इस अवसर पर उड़ान संस्थान की समन्वयक संगीता कुंभकार एवं अन्य स्टाफ तथा ग्राम पानपुर की बांछड़ा समुदाय की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे ।
===================
राकेश चौहान पटवारी हल्का नम्बर 8 अचेरा तत्काल प्रभाव से निलंबित
मंदसौर 1 दिसंबर 24/ मंदसौर एसडीएम श्री राहुल चौहान पर बताया गया कि, राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत ग्राम अचेरा में भ्रमण किया गया व ग्रामवासीयो से चर्चा की गई ग्रामवासीयो के द्वारा अवगत कराया गया हैं कि ग्राम अचेरा पटवारी हल्का नम्बर 8 के पटवारी श्री राकेश चौहान के द्वारा कोई शिविर का आयोजन नही किया गया हैं। श्री राकेश चौहान पटवारी हल्का नम्बर 8 अचेरा के द्वारा प्रभार के ग्राम अचेरा / खजुरी बडायला राजस्व अभियान के तहत कार्य व शिविर का आयोजन नही करने के कारण अभिलेख दुरूस्ती, सीमाकंन, परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन, नक्शे में बटांकन (नक्क्षा तरमीन) आधार से खसरे की आरओआर लिकिंग, फार्मर रजिस्ट्री आईडी, पीएमकिशान सेचुरेशन व स्वामित्व योजना अन्तर्गत ग्राऊंट टुथिंग आदि कार्य नही किये जाने व राजस्व अभियान में कोई रूचि नहीं लेने के कारण राजस्व महाभियान 15 नवम्बर को प्रारंभ होने के बाद आज दिनांक तक आधार से खसरा आओआर लिकिंग (E-KYC) में कुल लक्ष्य 447 के विरूद्ध आज दिनांक तक कोई कार्य नही किया गया हैं। वही अभियान के अन्य कार्यों में भी कोई रूचि नही ली गई हैं। कार्यों को सम्पादित करने हेतु निर्देश जारी किये गये थे परन्तु श्री राकेश चौहान पटवारी के द्वारा उक्त कार्य में कोई रूचि नही लेकर कोई कार्य सम्पादित नही किया गया है।
श्री राकेश चौहान पटवारी हल्का नम्बर 8 अचेरा द्वारा राजस्व अभियान / स्वामित्व योजना अन्तर्गत ग्राऊंट टुथिंग व शिविर का आयोजन आदि कार्य नही किये जाने का कृत्य किया जाने से मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 के नियम 9 के अन्तर्गत श्री राकेश चौहान पटवारी हल्का नम्बर 8 अचेरा तहसील मन्दसौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता हैं। निलंबन अवधि में श्री राकेश चौहान पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय मन्दसौर नियत किया जाता हैं। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा ।
===========
नौगांवा विद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि के लिए अगर किसी को आपत्ति है तो 5 दिसम्बर तक आपत्ति दर्ज करायें
मंदसौर 1 दिसम्बर 24/ तहसीलदार मंदसौर ने बताया कि जिला ग्रामीण शिक्षा समिति के द्वारा ग्राम नौगांवा में स्थित भुमि सर्वे नम्बर 223/2 रकबा 5.534 हेक्टयेर भूमि पर विद्यालय भवन निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है। यदि किसी को आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति पटवारी ग्राम नौगांवा अथवा न्यायालय तहसीलदार तहसील मंदसौर (ग्रामीण) में 5 दिसम्बर 2024 तक दर्ज करा सकते है । नियत समयावधि के उपरांत प्रस्तुत की गई किसी भी आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा
===================
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्न्यन योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करें
मंदसौर 1 दिसम्बर 24/ जिला उप संचालक उद्यान द्वारा बताया गया कि उद्यमियों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए PMFME योजनान्तर्गत लहसुन प्रसंस्करण उत्पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्ट, पावडर, चिप्स, संतरा ज्यूस, हल्दी पावडर, मिर्च पावडर, आंवला अचार, मुरब्बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्य सभी प्रकार के प्रसंस्करण उत्पाद आईल मील, दाल मील, डेयरी उत्पादों से संबंधित इकाईयों का निर्माण करने हेतू वेबसाइड http://pmfme.mofpi.gov.in या https://agriinfra.dac.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा AIF (एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड) योजनान्तर्गत प्राइमरी इकाई निर्माण जैसे cleaning, shorting, grading, milling, grinding, storage, drying, packing, cold, storage, pack house इत्यादि पर 03 प्रतिशत ब्याज ऋण पर अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड अधिकारी श्री सुरेन्द्रसिंह धाकड़ प्रभारी मन्दसौर मो. 9753545634, सुश्री अंकिता मुंदडा प्रभारी मल्हारगढ़ मो. 7049015931, श्री बनवारी वर्मा प्रभारी सीतामऊ मो. 8817779538, श्री राजेश मईडा प्रभारी गरोठ मो. 8827688643, श्री भुपेन्द्र कटारे प्रभारी भानपुरा मो. 7067634432 पर संपर्क करें।
==========

मन्दसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम रिच्छाबच्चा के 30 बच्चों को लायंस क्लब मंदसौर द्वारा स्वर्गीय श्रीमती उर्मिलादेवी मण्डवारिया क स्मृति में ठंड से बचाव हेतु ऊनी स्वेटर वितरित कियेगये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अ.भा. पोरवाल समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष लायन जगदीश चौधरी ने कहा कि आपके विद्यालय के श्रेष्ठ शिक्षकों से अच्छी शिक्षा ले और अपने गांव का नाम रोशन करें। संस्कारवान बने ताकि आपके जीवन में सद्गुणों का संचार बना रहे। प्रातःकाल उठकर अपने माता-पिता के चरण छूए और अच्छी मेहनत कर अपने जीवन को सफल बनाये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र एवं स्व. श्रीमती उर्मिलादेवी मंडवारिया के चित्र पर माल्यार्पण किया। स्वागत गीत कु. सिद्धिका सेन और भाषण कुमारी उत्कृष्टी पाटीदार ने दिया। कृष्ण की चेतावनी की प्रस्तुति बालक भावेश, निरंजन तथा कु. सिद्धिका ने दी।
अतिथियों का स्वागत ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों, प्रधानाध्यापक श्री नंदकिशोर पाटीदार व अन्य शिक्षकों ने मंचासीन लायन जगदीश चौधरी, लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल, सचिव सिद्धार्थ पोरवाल, वरिष्ठ लायन डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, कार्यक्रम संयोजक राजेश मण्डवारिया, उपाध्यक्ष रत्नेश कुदार, उत्तम जैन, मयंक गांधी का किया।
स्वागत भाषण लायन अध्यक्ष जितेन्द्र पोरवाल ने क्लब की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी तथा पिछले 18 वर्षों से लायन राजेश मण्डवारिया के सौजन्य से किये जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही विद्यालय के शिक्षकों की बच्चों को दी जा रही शिक्षा की भी भूरी भूरी प्रशंसा की कि शासकीय विद्यालय में इतनी श्रेष्ठता के साथ बच्चों के प्रति समर्पण भाव से शिक्षा देना बहुत कम मिलता है।
संकुल प्राचार्य श्री एस.के. जैन ने भी अपने संबोधन में कहा कि 18 वर्षों से की जा रही सेवा कोई कम बात नहीं है। यह हमारे सबके लिए अनुकरणीय है। विद्यालय के शिक्षक भी कड़ी मेहनत कर रहे है जो समय-समय पर परिलक्षित होती दिखाई देती है।
विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। संचालन प्रधानाध्यापक श्री नन्दकिशोर पाटीदार ने किया, आभार लायन सचिव सिद्धार्थ पोरवाल ने माना।
=========
विद्युतीय कार्य के एवज में यदि कोई व्यक्ति / कम्पनी कर्मचारी अवैधानिक राशि मांगता है तो सम्पर्क करें
मंदसौर 1 दिसम्बर 24/ श्री आर.सी. जैन अधीक्षण अभियन्ता मंदसौर ने बताया कि विद्युत के नये कनेक्शन लिये जाने, फैल वितरण ट्रांसफार्मर बदलने इत्यादि कार्यो की शिकायतें प्राप्त हुई है। जिनमें पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कतिपय कर्मचारियों/ बाहरी व्यक्तियों द्वारा उपभोक्ताओं के कार्य करने के एवज में अवैधानिक रूप से राशि की अपेक्षा की जाती है। विद्युत उपभोक्ताओं/आवेदकों से अपील है कि विद्युत प्रदाय से संबंधित किसी भी प्रकार के कार्य के लिये किसी बाहरी व्यक्ति से सम्पर्क न करते हुवे निकटस्थ विद्युत वितरण कम्पनी कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए नियमानुसार आवेदन किया जावे। साथ ही वांछित कार्य हेतु कम्पनी द्वारा जारी मॉग पत्र को कम्पनी के केश काउण्टर / ऑन लाईन जमा करवाते हुवे विधिवत रसीद भी प्राप्त की जावे। यदि कोई बाहरी व्यक्ति / कम्पनी कर्मचारी नियम के विरूद्ध किसी भी प्रकार की राशि की मॉग करता है तो कृपया कम्पनी के स्थानीय वरिष्ठ अधिकारी को दूरभाष पर अथवा व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर संज्ञान में आवश्यक रूप से इस तथ्य को लाया जावें ताकि संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा सकें। विभाग के दूरभाष नम्बर 07422 298001 पर एवं कार्यालयीन समय में सूचित कर सकते है।
================
रासेयो एवं रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. डी.सी. गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शहरवासियों को एड्स जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक एवं रैली का आयोजन कर जागरूक किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार आर्य के निर्देशन में रासेयो इकाई एवं रेड रिबन क्लब के विद्यार्थियों ने श्रीकोल्ड एवं गांधी चौराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया तथा महाविद्यालय से गांधी चौराहे तक एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया।
विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा शहरवासियों को सन्देश दिया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है। किंतु चिकित्सकीय परामर्श एवं उचित दवाई के साथ एड्स पीड़ित व्यक्ति भी एक अच्छा जीवन जी सकता है। एच.आई.वी. मानव में ही पाया जाता है। इसके फैलने के चार कारण है। 1. असुरक्षित यौन संबंध बनाने से, 2.एच.आई.वी. संक्रमित सुई या सिरिंज के साझा उपयोग से, 3.एच.आई.वी. संक्रमित मां से होने वाले शिशु को 4. एच.आई.वी. संक्रमित रक्त से एड्स फैलता है।
नुक्कड़ नाटक के आयोजन में रासेयो स्वयंसेवक रविराज शर्मा, सुधांशु भावसार, देवांशु नलवाया, खुशबू परिहार, काजल, निकिता परिहार, प्रखर दूबे, राहुल एवं राज लिलोरिया ने प्रमुख भूमिका निभाई।
=========