भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग ने शामगढ में किया जनसंपर्क

//////////////
शामगढ- मंगलवार को शामगढ़ में सुवासरा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग ने दोपहर 3 बजे सुवासरा नाका से अपना चुनावी जनसंपर्क शुरू किया सब्जीमंडी, नीमचोक, मेनरोड़ होते हुए शिवमंदिर, डिम्पल चौराहे, माताजी मंदिर, पाटीदार मोहल्ला, कथोड चौक सहित अन्य वार्डो में जनसंपर्क किया और आमजन से आने वाली 17 नवंबर को भाजपा को वोट करने एवं सरकार बनाने की अपील की
जनसंपर्क के दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरज संघवी , नप अध्यक्ष कविता यादव, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती डालीबाई जोशी, श्रीमती दुर्गा सिसोदिया, विधानसभा सहसंयोजक नन्दू कुमावत, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव, सतीश खुराना, मण्डल महामंत्री ईश्वर गुर्जर, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष धीरज डपकरा, पार्षद दिलीप वधवा, सिद्धार्थ जोशी, नवीन फरक्या दीपक जांगड़े रामगोपाल जोशी, दिलीप प्रजापति, विनोद काला, अंकित यादव, अमित चौधरी , पवन जोशी , विशाल शर्मा , जीतू राठौड़, दीपू राठौड़, ईश्वर कछावा, संजय भूटानी, प्रदीप यादव, जशवीर टक्कर, दिनेश पटेल, रमेश काला, सुरेश चौधरी, पवन बडोदिया, मोहित जैन, प्रतीक गुप्ता, सुरेश डारिया, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।