अभिभाषक संघ सीतामऊ के निर्वाचन में मनोज जगावत अध्यक्ष निर्वाचित हुए

=======================
सीतामऊ। अभिभाषक संघ के निर्वाचन संपन्न हुए जिसमें मनोज जगावत अध्यक्ष निर्वाचित किए गए।
निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बार काउंसिल मध्य प्रदेश जबलपुर द्वारा पंजीकृत अभिभाषक संघ सीतामऊ के निर्वाचन 17 जनवरी 2023 मंगलवार को हुए जिसमें अध्यक्ष पद उम्मीदवार मनोज जगत को 49 मत प्राप्त हुए वही जुगल किशोर मोदी को 27 मई और तीसरे उम्मीदवार रामकृष्ण मंडलोई को कोई मतलब तो नहीं हुआ इस प्रकार मनोज जगत सर्वाधिक मत तथा अपने प्रतिद्वंदी से 22 मत अधिक प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए। वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर किसी ने दावेदारी नहीं करने के कारण यह पद निरंक रहा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष यूनुस खान सचिव राजमल पाटीदार सह सचिव देवेंद्र सिंह राठौड़ कोषाध्यक्ष हेमंत श्रीमाल, परिवार कल्याण से पियुष मेहरा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए।
नवनिर्वाचित अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों को वरिष्ठ अभिभाषक श्री भगतसिंह चौहान , जिला योजना समिति सदस्य श्री अनिल के पांडेय, विनय राजोरिया राजेश गिरोठिया, श्याम दास बैरागी, राजकुमार पोरवाल, अनिल गिरोठिया, बलराज शर्मा,घनश्याम शर्मा, मुजीब मंसुरी, दिपक चौरड़िया, योगेश गोस्वामी रिष्टा बामनिया, विकास पाठक सहित अधिवक्ता व समाजसेवी जनों ने बधाईयां दी।